30 अप्रैल तक निरंतर आयोजित किए जाएगें शिविर - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर,ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के बनाए गए अतिरिक्त शिविरों का किया निरीक्षण

ग्वालियर।प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के ई-केवायसी एवं फार्म भरने के लिए बनाए गए अतिरिक्त शिविरों का निरीक्षण किया और कहा कि यह शिविर 30 अप्रैल तक इसी प्रकार निरंतर गति से संचालित होते रहेगें। इसलिए आप चिंता न करें सभी बहनों के ई-केवायसी के साथ ही फार्म भी भरे जाएगें। 
विशेष शिविर में उपस्थित रहकर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिये प्रदेश में लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने में बहनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए ये अतिरिक्त शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके बाद भी अगर कोई बहन रह जाती है तो घर-घर जाकर भी फार्म भरने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शिविर में बहनों के लिए बैठने व पेयजल के साथ ही नास्ते की व्यवस्था की। शिविर प्रातः 10 बजे से शुरू होकर देर शाम तक जारी रहे। 
उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है। 10 जून से सभी बहनों के खाते में 1000 रूपये डाले जाएगें। इसके साथ ही कहा कि वृद्धा, विकलांग व कल्याणी पेंशन के भी 1000 रूपये कर दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने चिंता करते हुए 21 से 23 वर्ष की बहनों को भी लाडली बहना योजना में जोडने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे उनको भी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ मिल सके। 
1 अप्रैल 2023 को भी उपनगर ग्वालियर में वार्ड क्र.-8 में चैड़े के हनुमान मंदिर, वार्ड क्र.-6 में बम भोले की बगिया, वार्ड-5 में सिद्धबाबा का मंदिर कृष्णानगर पहाड़िया, वार्ड-10 में सार्वजनिक धर्मशाला तथा वार्ड-9 में कल्लूबाबा की बगिया, राजा का मंडी तिराहे पर अतिरिक्त शिविरों का आयोजना किया जाएगा। 

ऊर्जा मंत्री का दिखा अनौखा अंदाज

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में फार्म भरने में आ रही समस्या को जब एक महिला ने ऊर्जा मंत्री श्री तोमर को बताई तो ऊर्जा मंत्री अपने घर से ही नजदीक में बने क्षेत्रीय कार्यालय पर पैदल-पैदल ही पहुँचे और योजना के फार्म भरवा रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियो से बात कर महिला की समस्या का तुरंत निराकरण कराया। साथ ही निर्देशित किया कि फार्म भरने में किसी भी बहना को वेबजह परेशान न किया जाए।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी