Posts

Showing posts from March, 2023

30 अप्रैल तक निरंतर आयोजित किए जाएगें शिविर - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर,ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के बनाए गए अतिरिक्त शिविरों का किया निरीक्षण

Image
ग्वालियर।प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के ई-केवायसी एवं फार्म भरने के लिए बनाए गए अतिरिक्त शिविरों का निरीक्षण किया और कहा कि यह शिविर 30 अप्रैल तक इसी प्रकार निरंतर गति से संचालित होते रहेगें। इसलिए आप चिंता न करें सभी बहनों के ई-केवायसी के साथ ही फार्म भी भरे जाएगें।  विशेष शिविर में उपस्थित रहकर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिये प्रदेश में लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने में बहनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए ये अतिरिक्त शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके बाद भी अगर कोई बहन रह जाती है तो घर-घर जाकर भी फार्म भरने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शिविर में बहनों के लिए बैठने व पेयजल के साथ ही नास्ते की व्यवस्था की। शिविर प्रातः 10 बजे से शुरू होकर देर शाम तक जारी रहे।  उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है। 10 जून से सभी बहनों के खाते में 1000 रूपये डाले जाएगें। इसके साथ ही कहा कि वृद्धा, विकलांग व कल्याणी पेंशन के भी 1000 र

प्राथमिक साक्षरता और संख्यात्मक मूल्यांकन की पहली परीक्षा 19 मार्च, 2023 को आयोजित हुई , 15 वर्ष से लेकर 80 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए

Image
  दिल्ली (मनीष नायक )।  नव भारत साक्षर कार्यक्रम के तहत एफएलएनएटी   का आयोजन 19.03.2023 को देश के 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में किया गया था, ताकि नव-साक्षरों के प्राथमिक स्तर के पढ़ने, लिखने और संख्यात्मक कौशल का आकलन किया जा सके। शिक्षण और ज्ञान-प्राप्ति कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए स्कूलों और कॉलेजों के युवाओं और छात्रों को स्वयंसेवी शिक्षकों के रूप में शामिल किया गया था। प्राथमिक साक्षरता और संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा (एफएलएनएटी) के आयोजन में 22.70 लाख से अधिक शिक्षार्थियों ने भाग लिया, ताकि सफल होने पर उन्हें साक्षर घोषित किया जा सके। 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के असाक्षर लोगों में 80 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष और महिलाएं भी शामिल हैं और कलम से लिखने में उन्होंने गर्व का अनुभव किया। शिक्षार्थी मूल्यांकन परीक्षा में शामिल होने के प्रति अत्यधिक प्रेरित थे। 5,35,000 शिक्षार्थियों के प्रारंभिक लक्ष्य के मुकाबले मध्य प्रदेश में अधिकतम 9,25,854 (महिला-5,91,421; पुरुष-3,34,433) शिक्षार्थी उपस्थित हुए। मूल्यांकन परीक्षा सभी 52 जिलों में आयोजित की गई थी। मध्य प्रदेश के आदि

भारत की जी-20 अध्यक्षता: द्वितीय शेरपा बैठक ‘ हरित विकास: 21वीं सदी के लिए महत्वाकांक्षी विजन की आवश्यकता’ पर पृथक कार्यक्रम

Image
दिल्ली (मनीष नायक )। भारत की जी20 अध्यक्षता सचिवालय, भारत सरकार   ने भारत में संयुक्त राष्ट्र और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ)   के सहयोग से गुरुवार, 30 मार्च को  ‘हरित विकासः  21 वीं सदी के लिए महत्वाकांक्षी विजन की आवश्यकता ’  पर एक आधिकारिक जी20 शेरपा बैठक नामक पृथक कार्यक्रम की मेजबानी की। केरल के कुमारकोम   के बैकवाटर रिपल्स रिजॉर्ट   में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री अमिताभ कांत, जी20 शेरपा; जेफरी सैश, निदेशक, सतत विकास केंद्र, कोलंबिया विश्वविद्यालय; श्री अविनाश परसौद, निवेश एवं वित्तीय सेवाओं पर बारबाडोस के प्रधानमंत्री के विशेष दूत, एवं जलवायु वित्त पर स्वतंत्र उच्चस्तरीय विशेषज्ञ समूह के सदस्य; शमिका रवि, सदस्य, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, भारत सरकार; बोगोलो केनेवेंडो, संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन उच्च-स्तरीय चैंपियंस के विशेष सलाहकार, अफ्रीका निदेशक; लिली हान, निदेशक, अभिनव वित्त, द रॉकफेलर फाउंडेशन; अमर भट्टाचार्य, वरिष्ठ फेलो, वैश्विक अर्थव्यवस्था एवं विकास, सतत विकास केंद्र, ब्रुकिंग्स एवं कार्यकारी सचिव, जलवायु वित्त पर स्वतंत्र उच्चस्तरीय विशेषज्ञ समूह; अ

“मिशन मोड में पर्यटन: सम्मिश्रण और सार्वजनिक निजी भागीदारी” विषय पर दो दिवसीय चिंतन शिविर का समापन; चुनौतियों और अवसरों पर उपयोगी विचार विमर्श हुआ

Image
 दिल्ली (संजय  कट्ठल )।  पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर “मिशन मोड में पर्यटन: सम्मिश्रण और सार्वजनिक निजी भागीदारी” 30 मार्च को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। राज्यों, उद्योग संघों और कारोबारी नेताओं की इसमें सक्रिय भागीदारी रही और पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए चुनौतियों तथा अवसरों की विस्तृत श्रृंखला पर भी उपयोगी विचार-विमर्श किया गया। इस शिविर में 11 ज्ञान सत्र आयोजित हुए जो दो दिन चले, जिसमें विभिन्न विषयों को कवर किया गया। पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का धन्‍यवाद किया कि वे चिंतन शिविर का हिस्सा बने और ऐसे व्यावहारिक विचारों एवं रणनीतियों को साझा किया, जिन्हें भारत में पर्यटन को मिशन मोड में लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया जा सकता है। पर्यटन मंत्रालय के सचिव श्री अरविंद सिंह ने इस दो दिवसीय चिंतन शिविर का समापन किया। उन्होंने आगामी पहले ग्लोबल टूरिज़्म इनवेस्टर्स समिट (जीटीआईएस) के बारे में बात की और भारत के पर्यटन क्षेत्र में विकास के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हितधा

नए भारतीय फिल्म निर्माता दुनिया को अपनी कहानियों से आकर्षित करने के लिए निकले हैं: श्री ठाकुर

Image
दिल्ली (संजय  कट्ठल )। केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने आज अपने आवास पर  ' द एलिफेंट व्हिस्‍पर्स '   की ऑस्कर विजेता टीम से मुलाकात की। श्री ठाकुर ने फिल्‍म की निर्देशक और छायाकार सुश्री कार्तिकी गोंसाल्विस ,   निर्माता   सुश्री गुनीत मूंगा ,   और नेटफ्लिक्स की सुश्री मोनिका से मुलाकात की। बातचीत के दौरान श्री ठाकुर ने कहा कि भारत की कहानी कहने की शक्ति बेजोड़ है! इसी तरह की एक कहानी के ऑस्कर जीतने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि  ' द एलिफेंट व्हिस्‍पर्स '   दिल को छू लेने वाली ,  सामाजिक रूप से प्रासंगिक और सिनेमैटोग्राफिक रूप से सम्मोहित करने वाली उत्कृष्ट कृति से भरा हुआ एक  ' ट्रंक '  है! मुझे गुनीत और कार्तिकी से मिलकर खुशी हुई है और मैंने इस मंत्रमुग्ध कर देने वाली डॉक्यूमेंट्री बनाने के दौरान उनकी अद्भुत यात्रा के बारे में जानकारी प्राप्‍त की। उन्होंने आगे कहा कि "डॉक्यूमेंट्री खूबसूरती से हमारी सामाजिक जिम्मेदारी ,  प्रभाव और संरक्षण के प्रयासों के साथ-साथ मनुष्‍य द्वारा प्रकृति के साथ साझा किए जाने वाले नाजुक सं

स्वच्छोत्सव-2023-1,000 शहरों को अक्टूबर 2024 तक 3 सितारा कचरा मुक्त शहर बनाने का लक्ष्यः हरदीप एस. पुरी

Image
 दिल्ली (मनीष नायक )।  केन्द्रीय शहरी आवास और शहरी कार्य मंत्री   श्री हरदीप एस. पुरी ने कहा है कि अक्तूबर 2024 तक देश के 1,000 शहरों को 3 सितारा कचरा मुक्त शहर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।   श्री पुरी नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस 2023 के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। शहरी स्थानीय निकायों में स्पर्धा भाव और मिशन मोड की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए जनवरी 2018 में प्रारंभ किए गए जीएफसी- स्टार रेटिंग प्रोटोकॉल की प्रगति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके प्रारंभ होने के समय से ही प्रमाणीकरण में काफी तेजी आई है। देशभर के स्वच्छता दूतों से बातचीत करते हुए मंत्री महोदय ने उन्हें अपने समुदाय में परिवर्तनकारी बनने तथा नेता होने के लिए और चुनौतियों को आजीविका अवसरों में बदलने के लिए उन्हें बधाई दी।     मंत्री महोदय ने मिशन की उपलब्धियों के बारे में कहा कि शहरी भारत खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो गया है। सभी 4,715 शहरी, स्थानीय निकाय (यूएलबी) पूरी तरह ओडीएफ हैं, 3,547 से भी यूएलबी ओडीएफ+संचालनरत और स्वच्छ सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों

योग, आयुर्वेद और स्वदेशी के तीनों क्षेत्रों में बाबा रामदेव ने विगत 25 सालों में अभूतपूर्व योगदान दिया है, आने वाले समय में पतंजलि परिवार कई क्षेत्रों में देश अंदर पुनर्निर्माण का काम करेगा

Image
दिल्ली (मनीष नायक )।  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह आज उत्तराखंड के हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह और सन्यास दीक्षा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि वे हर बार यहां से नई ऊर्जा और चेतना लेकर गए हैं। उन्होंने कहा कि पतंजलि परिवार आने वाले दिनों में कई क्षेत्रों में देश के पुनर्रूद्धार और पुनर्निर्माण का काम करेगा। उन्होंने कहा कि योग, आयुर्वेद और स्वदेशी के तीनों क्षेत्रों में बाबा रामदेव ने विगत 25 सालों में अभूतपूर्व योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि योग, आयुर्वेद और स्वदेशी आंदोलन के साथ-साथ बाबा रामदेव अब शिक्षा पर भी ध्यान दे रहे हैं। श्री शाह ने कहा कि आज यहां भारतीय शिक्षा बोर्ड, पतंजलि गुरूकुलम, आचार्यकुलम और पतंजलि विश्वविद्यालय के माध्यम से मूल भारतीय परंपरा से हमारे चिरपुरातन ज्ञान को नई ऊर्जा मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव का संकल्प है कि 1 लाख विद्यार्थियों वाला पतंजलि ग्लोबल गु

सुरक्षित सीमाएं, समग्र विकास और बदली हुई वैश्विक छविः “राइजिंग इंडिया कॉनक्लेव” में रक्षा मंत्री ने कहा- भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सर्वाधिक शक्तिशाली देशों में एक के रूप में उभर रहा है

Image
दिल्ली ( जप कुमार )। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत सुरक्षित सीमाओं और आत्मनिर्भरता से लेकर एक मजबूत अर्थव्यवस्था तथा बदली वैश्विक छवि तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सर्वाधिक शक्तिशाली देशों में से एक के रूप में उभर रहा है। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 30 मार्च, 2023 को एक निजी मीडिया द्वारा आयोजित  ‘ राइजिंग इंडिया कॉन्क्लेव ’  को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सभी क्षेत्रों, विशेषकर रक्षा क्षेत्र में, परिवर्तनकारी बदलाव देखा जा रहा है, जिसने विश्व के नक्शे पर भारत को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया है। रक्षा मंत्री ने सरकार के साहसिक दृष्टिकोण और अटूट संकल्प को श्रेय दिया जिसने सुरक्षित सीमाओं तथा आत्मनिर्भर रक्षा उद्योग द्वारा समर्थित युद्ध के लिए तैयार सशस्त्र बलों को सुनिश्चित किया है। राष्ट्रीय सुरक्षा को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता तथा आत्मनिर्भरता को इस सर्वोच्च प्राथमिकता की प्राप्ति का साधन बताते हुए उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने रक्षा मंत्रालय

केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस अवसर की स्‍मृति में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को झंडा लगाया,प्रधानमंत्री द्वारा 'प्रथम मर्चेंट नेवी ध्‍वज' धारण करने के साथ ही सप्ताह भर के राष्ट्रीय समुद्री समारोह का शुभारंभ

Image
दिल्ली ( जप कुमार )।  केंद्रीय पत्‍तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग और आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को 'प्रथम मर्चेंट नेवी ध्‍वज' लगाकर राष्ट्रीय समुद्री समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुधांश पंत, सचिव, पत्‍तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्‍ल्‍यू) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।     इस दिन के महत्व को चिन्हित करने के लिए सरकार 30.03.2023 से 05.04.2023 तक राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह का आयोजन कर नाविकों की सेवाओं को श्रद्धांजलि दे रही है और भारत की उस गौरवशाली घटना का जश्‍न मना रही है जब मैसर्स सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी,मुंबई के स्‍वामित्‍व वाले पहले भारतीय स्टीमशिप ‘एस. एस. लॉयल्टी’ ने वर्ष 1919 में इस दिन मुंबई से लंदन (यूके) तक की अपनी पहली यात्रा के लिए अंतर्राष्ट्रीय जल में प्रवेश किया था। इस दिन को  "राष्ट्रीय समुद्री दिवस" ​​के रूप में चिह्नित किया गया है। इस अवसर पर श्री सोनोवाल ने कहा,  “ भारत के नाविकों ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को चालू रखने

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रामनवमी पर किया बहन-बेटियों से संवाद

Image
  भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रामनवमी पर जनजातीय संग्रहालय प्रांगण में महिला सरपंच, खिलाड़ी, पुलिस अधिकारी, चिकित्सक, स्व-सहायता समूह की दीदी और छात्रा से महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयाम पर संवाद किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहन और बेटियों को शक्ति पर्व नवरात्रि और रामनवमी की बधाई दी और राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदमों के प्रभाव और निर्णयों की पृष्ठभूमि से अवगत करवाया। यह चर्चा-सत्र लगभग एक घंटे तक चला, जिसमें बहन और बेटियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से सवालों के माध्यम से महिला-कल्याण से जुड़ी जिज्ञासाओं का जवाब प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज महिला सरपंच, खिलाड़ी, पुलिस अधिकारी, डॉक्टर, लाड़ली लक्ष्मी बेटी और विद्यार्थी वर्ग से बातचीत कर प्रसन्न हूँ। समाज बेटियों के बिना विकास नहीं कर सकता। बेटियों और बहनों के सशक्तिकरण के लिए मध्यप्रदेश में विभिन्न योजनाएँ लागू की गई हैं। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से समाज को यह संदेश मिलता है कि बेटियाँ कितनी महत्वपूर्ण हैं। जहाँ स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत से अधिक स्थानों पर बहनें आई

लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को 21 साल के बाद विवाह तक हर महीने ,1000 रूपए देने पर किया जा रहा है विचार : मुख्यमंत्री श्री चौहान

Image
भोपाल।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को 21 वर्ष के बाद उनके विवाह तक 1000 रूपए प्रति माह देने की योजना पर विचार किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि लाड़ली लक्ष्मी बेटी को किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी न हो। लाड़ली लक्ष्मी योजना जन्म लेने से 21 वर्ष तक के लिए है। लाड़ली बहना योजना 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं के लिए प्रारंभ की गई है। उद्देश्य यह है कि 21 वर्ष के बाद लाड़ली लक्ष्मी बेटी को उसके विवाह होने तक 1000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएँ, जिससे उसे आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज प्रात: शिव शक्ति संवाद में सवाल पूछने वाली विविध क्षेत्र की महिलाओं से महिला कल्याण योजनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज सरपंच श्रीमती जागृति पाल, ग्राम मेंडोरी, जिला भोपाल पुलिस निरीक्षक सुश्री अंजना धुर्वे महिला थाना प्रभारी भोपाल, स्टूडेंट सुश्री वैदेही सिंह चौहान, डॉ. निधि रौनक सहिता मालती हॉस्पिटल भोपाल, लाड़ली बहना श्

प्रधानमंत्री श्री मोदी एक अप्रैल को भोपाल आयेंगे, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यात्रा की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की

Image
भोपाल।   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक अप्रैल की भोपाल यात्रा की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही कार्यक्रमों के समय और स्वरूप से संबंधित चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और सेना एवं रेलवे के अधिकारी भी उपस्थित थे। बताया गया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी एक अप्रैल को प्रातः भोपाल विमानतल पर पहुँचने के बाद हेलीकाप्टर से लाल परेड ग्राउंड पहुँचेंगे, जहाँ से वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह जाकर भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी दोपहर बाद रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के लिए प्रारंभ हो रही नवीन वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। भोपाल के नागरिक प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति स्टेशन जाने के यात्रा मार्ग में शिवाजी नगर में उपस्थित होकर उनका अभिवादन और स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रध