डॉ धाकड़ कर्मचारी विरोधी हैं...हटाने की मांग,ज्ञापन देने कर्मचारी यूनियन

ग्वालियर(मनीष नायक)।जेयारोग्य अस्पताल  के अधीक्षकडॉ.आरकेएस धाकड़ को कर्मचारी विरोधी मानते हुए कर्मचारी यूनियन ने पद से हटाने के लिए आंदोलन का मन बना लिया है।इस मामले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नाम से आयुक्त ग्वालियर सँभाग को ज्ञापन सोपेंगे।उसके बाद घेराव कर विरोध दर्ज करेंगे।

 मध्य प्रदेश संयुक्त मोर्चा अधिकारी कर्मचारी संघ चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य आयुष ने डॉ आरकेएस धाकड़ कर्मचारी विरोधी माना और आरोप लगाया है कि डॉ धाकड़ लगातार कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं जिसमें महिला कर्मचारी भी शामिल हैं।वो दिन कर्मचारी संगठनों  को धमकी देते हैं। वह कर्मचारियों के प्रति द्वेष भाव रखते हैं महिला कर्मचारियों के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हैं ओर दबाव बनाने कई महिला एवं पुरुष कर्मचारियों की व्यक्तिगत द्वेष भाव के कारण  वेतन रोक दिए गए हैं जबकि वेतन को नहीं रोका जा सकता है।ऐसे में जे ए एच को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए  1 मार्च 2023 को दोपहर 12:00 बजे आयुक्त कार्यालय मैं संयुक्त मोर्चा के समस्त पदाधिकारी एवं महिला पुरुष कर्मचारियों के साथ ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया जाएगा इसके उपरांत 1 बजे  हजार विस्तार अस्पताल में जयारोग्य अधीक्षक का घेराव किया जाएगा संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी सुश्री रेखा परमार प्रांत अध्यक्ष नर्सिंग एसोसिएशन 11720 श्री मधुसूदन शर्मा अध्यक्ष कर्मचारी कांग्रेस चिकित्सा शिक्षा अतर सिंह जाटव जिला महासचिव, अजाक्स ग्वालियर कामता प्रसाद मरैया संभागीय सचिव लघु वेतन कर्मचारी संघ अनीता शर्मा महामंत्री महिला प्रकोष्ठ कर्मचारी कांग्रेस भावना पंकज जिला अध्यक्ष नर्सिंग एसोसिएशन ओम श्री यादव नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन पूनम कार्यकारिणी सदस्य संयुक्त मोर्चा ज्ञापन में शामिल होने के लिए अपीलकर्ता लोकेंद्र सूर्यवंशी, विजेंद्र शर्मा मोनिका बाईपी अनिल अनिल रेडियोलॉजी मेनका बाईपी उर्मिला ज्ञानेश्वरी संध्या बाड़े रूबी गोयल पूनम टेलर वाहिद अली संतोष प्रजापति विनीता विनोद जयंत बनवारी मुकेश माधव रेखा दोहरे रमेश मिश्री ज्ञान सिंह शंकर सिंह राकेश गौड, मातादीन मौर्य शिवरतन  गोपाल भोंसले नर्सेज अधिकारी आदि हैं

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी