99वा साइबर जागरूकता अभियान-‘‘रूस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’’ के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक कर किया मोटिवेट

ग्वालियर।ग्वालियर जिले में साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 99वा साइबर जागरूकता अभियान-‘‘रूस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’’ के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक कर मोटिवेट किया गया।

 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान के तहत अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया द्वारा अभी तक ग्वालियर जिलें के विभिन्न स्कूल-कॉलेज एवं संस्थानों में 99 सायबर जागरूकता सेमीनार आयोजित किये जाकर छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों के अलावा डॉक्टर, बैंक कर्मचारियों, व्यापारी वर्ग, आमजन तथा सेना के जवानों को साइबर अपराधों से बचाव के लिये जागरूक किया गया। उनके द्वारा जिले में लगातार सायबर क्राईम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज  28 फरवरी को श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा टेकनपुर ग्वालियर स्थित ‘‘रूस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’’ में जाकर वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं स्कूली स्टाफ को वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराध के संबंध में जानकारी देकर साइबर धोखाधड़ी से किस प्रकार स्वयं का बचाव किया जा सकता है, इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही स्टूडेंट को आगे बढ़ने के लिये मोटिवेट किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ‘‘रूस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 250 स्टूडेंट एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। यह इंस्टीट्यूट पैरामिलिट्री फोर्स का देश में मात्र एक प्रतिष्ठित संस्थान है।आज अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) द्वारा ग्वालियर शहर के ‘‘रूस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में जाकर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध क्या होता है तथा वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के संबंध में जानकारी दी गई और ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचा जाए इसके संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा उपस्थित स्टूडेंट को ऑनलाईन फ्रॉड से बचाव के तरीकों से भी अवगत कराया गया और बताया गया कि मोबाइल पर आने वाले किसी भी अंजान वीडियो कॉल या मैसेज लिंक को खोलकर न देखे और न ही अपनी व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी किसी को दें। उन्होने बताया कि आजकल साइबर फ्रॉड करने वाले लोग बिजली बिल के भुगतान संबंधी मैसेज भेजकर, क्रेडिट कार्ड/केवाईसी अपडेट करने तथा इनामी जीतने के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहे हैं। यदि आपके साथ कोई फ्रॉड हो जाता है तो तत्काल इसकी शिकायत पुलिस की साइबर क्राईम सेल में करनी चाहिए।कार्यक्रम के दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) ने कहा कि स्टूडेंट को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करना चाहिए क्योंकि प्रोत्साहन से स्टूडेंट के अन्दर आगे बढ़ने का जज्बा पैदा होता है। उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि जो स्टूडेंट पढ़ाई करने के बाद भी अच्छे नम्बर नही ला पाते और असफलता से टूट जाते हैं उन्हे कई बार मोटिवेशन की जरूरत होती है। उन्होने कहा कि जिंदगी में यदि आगे बढ़ना है तो कभी भी किसी पर निर्भर मत रहो, क्योंकि मंजिल उन्ही को मिलती है जो अपने पैरों पर खड़े होते हैं। उन्होने मोटिवेशनल स्पीच देकर छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी