एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न,एक सैकड़ा बच्चों ने भाग लिया गायन प्रतियोगिता में
ग्वालियर।एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी एवम् दीनदयाल सिटी मॉल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजित की गई।
आयोजक अध्यक्ष संजय कटठल ने बताया की इस आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ शिराली रूनवाल विशिष्ट अतिथि अदिति राठी, डाक्टर शिखा कटठल उपस्थित थी। इस आयोजन को तीन आयु वर्ग में आयोजित किया। आज की प्रतियोगिता की विजेता बच्चे इस प्रकार है वर्ग ए में प्रथम स्थान ईसा प्रजापति द्वितीय स्थान बरौनी सिंह तृतीया स्थान दृष्टि प्रजापति।वर्ग बी में प्रथम स्थान अखिलेश प्रसाद द्वितीय स्थान नितिन रजक तृतीय स्थान दीपांशु मंडोलिया। वर्ग सी में प्रथम स्थान अभिलाषा त्यागी द्वितीय स्थान हिमांशी तृतीय स्थान श्रेयांश शर्मा सीमा प्रजापति।आज की गायन की निर्णयका सुश्री सुशीला बसुनिया थीप्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को कमल कुशवाहा जी डाक्टर मनीष रस्तोगी जी, अशोक जैन जी ने नववर्ष की बधाईयां प्रेषित की और शुभकामनाएं दी।