शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पात्र लोगों को समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कहा


 ग्वालियर / ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में संबल-2 योजना के तहत अधिक से अधिक पंजीयन सुनिश्चित किए जाएं। इसके साथ ही माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करें। संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने शुक्रवार को ग्वालियर-चंबल संभाग की कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में यह निर्देश दिए हैं। बैठक में शासन की प्राथमिकता वाली सभी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। 

संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में एडीजी श्री डी श्रीनिवास वर्मा सहित दोनों संभाग के जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व नगर निगम आयुक्त ग्वालियर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा है कि शासन की प्राथमिकता वाली संबल-2 योजना के तहत पात्र सभी हितग्राहियों का पंजीयन हो यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही प्रदेश में माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्वालियर-चंबल संभाग में सभी तरह के माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें । भू-माफियाओं से मुक्त कराई गई भूमि शासकीय उपयोग के लिये विभागों को आवंटित की जाए। शराब माफिया, भू-माफिया और खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले माफियाओं के विरूद्ध अन्य कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस प्रकरण भी कायम किए जाएं। 

संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने सभी कलेक्टरों से कहा है कि नवजात शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिये विशेष प्रयास किए जाएं। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से जिले में जमीनी स्तर तक अभियान चलाकर कार्य किया जाए। ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में इस दिशा में काम करने की आवश्यकता है। 

संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा के दौरान कहा है कि ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विवाह समारोह का आयोजन किया जाए। इसके लिये पंचायत स्तर तक पंजीयन कराने के साथ ही जनप्रतिनिधियों के सहयोग से भी अधिक से अधिक संख्या में विवाह हों ऐसे प्रबंध किए जाएं। बड़े स्तर के विवाह आयोजन हों, इसके लिये कलेक्टर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और नवनियुक्त पंचायत एवं नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों से भी संवाद स्थापित करें और कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करें। 

दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं विभिन्न उपकरण प्रदाय करने के लिये जिलों में सर्वेक्षण कराया जाए। सर्वेक्षण के दौरान चिन्हित हुए दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण हेतु शिविरों का आयोजन किया जाए। इस कार्य के लिये एलिम्को एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। 

जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा है कि मिशन के तहत सभी शाला भवनों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिला कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र और स्कूल भवनों का भी निरीक्षण करें। इसके साथ ही जिन पंचायतों में नल-जल योजना के तहत पानी की लाईन बिछाई गई है। वहाँ पर लाईन बिछाने के बाद सड़कों को ठीक करने का कार्य भी प्राथमिकता से किया जाए। 

कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान संभागीय आयुक्त एवं एडीजी ने पुलिस अधीक्षकों से भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रहे यह सुनिश्चित किया जाए। माफियाओं के विरूद्ध भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों में भी संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की जाए। 

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, सीएम राईज स्कूल, आयुष्मान भारत योजना और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की भी विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों ने अपने-अपने जिले में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 


सभी जिलों में हों नवाचार 


संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने जिला कलेक्टरों से कहा है कि अपने-अपने जिले में ऐसे नवाचार करें जिससे शासकीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों को समय पर और आसानी से मिल सके। इसके साथ ही नवाचारों का अनुसरण अन्य जिले में भी हो सके। 


“क्या? क्यों? कैसे? और कब तक?” पुस्तक का हुआ विमोचन 


संभागीय आयुक्त कार्यालय में उपायुक्त के पद पर पदस्थ श्री शिव प्रसाद गोला द्वारा विभिन्न प्रशासनिक पदों की भर्ती के लिये तैयारी कर रहे युवकों को ध्यान में रखकर लिखी गई पुस्तक “क्या? क्यों? कैसे? और कब तक?” पुस्तक का विमोचन संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह एवं एडीजी श्री डी श्रीनिवास वर्मा ने किया। इस मौके पर ग्वालियर – चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे। 

संभागीय आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि श्री शिवप्रसाद गोला द्वारा शासकीय दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ युवाओं को मार्गदर्शन देने वाली पुस्तक का भी लेखन कार्य किया है। यह पुस्तक युवाओं के लिये बहुत ही उपयोगी है। 

पुस्तक के लेखक उपायुक्त विकास श्री शिवप्रसाद गोला ने बताया कि यह पुस्तक प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठकों के पास पहुँचे, इसके लिये शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय में रखी गई है। यहाँ से कोई भी व्यक्ति क्रय कर उपयोग कर सकता है। 


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा