सामान्य वर्ग आयोग करेगा संभाग स्तरीय कार्यक्रम : अध्यक्ष श्री शिव कुमार चौबे

 

भोपाल।मध्यप्रदेश राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग नव वर्ष में प्रदेश के सभी संभागों में कार्यक्रम आयोजित करेगा। आयोग के अध्यक्ष श्री शिव कुमार चौबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि संभाग स्तरीय कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधि समान्य वर्ग के प्रबुद्ध नागरिक भागीदारी करेंगे। बैठक में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के सभी संभाग से संयुक्त संचालक, उप संचालक और संचालनालय के अधिकारी मौजूद थे।

अध्यक्ष श्री चौबे ने कहा कि सामाजिक समरसता राज्य शासन का मूल मंत्र है। संभाग स्तर पर होने वाले इन विशेष आयोजनों से सभी वर्गों की भागीदारी बढ़ेगी और उनके विचार शासन तक पहुँच सकेगें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गोष्ठी, संवाद, विचार-विमर्श एवं चिंतन का दौर आयोग द्वारा सतत जारी है। प्रदेश सरकार सामान्य निर्धन वर्ग के लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी