रंग शिल्प कला समारोह : समापन 4 जनवरी को, आयुक्त नगर निगम किशोर कान्याल होंगे मुख्य अतिथि


ग्वालियर / रंग शिल्प समिति आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर बैजाताल में 24 दिसंबर से आयोजित कला समारोह का समापन 4 जनवरी 2023  को अपराह्न 4:00 बजे संपन्न होगा । आयुक्त नगर निगम ग्वालियर श्री किशोर कन्याल इस अवसर  पर मुख्य अतिथि होंगे । आयोजन समिति के वरिष्ठ कलाकार द्वय श्री केपी श्रीवास्तव तथा श्री  धृति वर्धन गुप्त ने बताया कि वर्तमान में 28 दिसंबर से संचालित सामूहिक कला प्रदर्शनी का भी इसी अवसर पर समापन होगा और महिला शक्ति कला प्रदर्शनी जिसका पूर्व में 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजन किया गया था कि कलाकार भी इस अवसर पर समापन समारोह में शामिल रहेंगे । मुख्य अतिथि के कर कमलों से दोनों प्रदर्शनियों के  भागीदार कलाकारों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे । उन्होंने रंग  शिल्प समिति के सभी सदस्यों से समय पर  पधारने का आग्रह किया है । साथ ही उन्होंने  नगर के कलाप्रेमी दर्शकों से  सामूहिक कला प्रदर्शनी जो चार जनवरी तक प्रतिदिन प्रातः 11:00  बजे से देर शाम तक खुली है का अवलोकन करने की अपील की है ।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा