Posts

Showing posts from December, 2022

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने पर चिकित्सक दम्पत्तियों की चार करोड़ रूपये से अधिक की संपत्ति अधिहरण करने के आदेश

Image
इंदौर।मध्यप्रदेश विशेष न्यायालय अधिनियम-2011 के अन्तर्गत गठित विशेष न्यायालय इंदौर के विशेष न्यायाधीश तथा प्राधिकृत अधिकारी क्रमांक-एक श्री गंगाचरण दुबे ने आज एक आदेश पारित कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में 4 करोड़ 11 लाख 13 हजार 554  रूपये की चल-अचल संपत्ति के अधिहरण के आदेश दिये हैं। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि उक्त चल-अचल संपत्ति का आधिपत्य कलेक्टर जिला उज्जैन को सौंपा जाये।  विशेष न्यायाधीश श्री गंगाचरण दुबे ने यह आदेश मध्यप्रदेश शासन के विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन बनाम उज्जैन जिले के नागदा के डॉ. विनोद लहरी, डॉ. विद्या लहरी, कु. बिन्नी लहरी तथा अभिषेक लहरी के दर्ज प्रकरण में दिया है। डॉ. विनोद लहरी शल्य क्रिया विशेषज्ञ तथा डॉ. विद्या लहरी चिकित्सक के रूप में सिविल हॉस्पिटल नागदा में पदस्थ थे। डॉ. विनोद लहरी की मृत्यु हो चुकी है। उक्त मामला उपरोक्त चिकित्सक दम्पत्तियों द्वारा अधिकारों का दुरूपयोग कर असमानुपातिक तथा आय से अधिक संपत्ति एकत्र करने का था।

एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न,एक सैकड़ा बच्चों ने भाग लिया गायन प्रतियोगिता में

Image
ग्वालियर।एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी एवम् दीनदयाल सिटी मॉल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजित  की गई।        आयोजक अध्यक्ष संजय कटठल ने बताया की इस आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ शिराली रूनवाल विशिष्ट अतिथि अदिति राठी, डाक्टर शिखा कटठल उपस्थित थी। इस आयोजन को तीन आयु वर्ग में आयोजित किया। आज की  प्रतियोगिता की विजेता बच्चे इस प्रकार है वर्ग ए   में प्रथम स्थान ईसा प्रजापति द्वितीय स्थान बरौनी सिंह तृतीया स्थान दृष्टि प्रजापति। वर्ग बी में प्रथम स्थान अखिलेश प्रसाद द्वितीय स्थान नितिन रजक तृतीय स्थान दीपांशु मंडोलिया। वर्ग सी में प्रथम स्थान अभिलाषा त्यागी द्वितीय स्थान हिमांशी  तृतीय स्थान श्रेयांश शर्मा  सीमा प्रजापति।आज की गायन की निर्णयका सुश्री सुशीला बसुनिया थीप्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को कमल कुशवाहा जी डाक्टर मनीष रस्तोगी जी, अशोक जैन जी ने नववर्ष की बधाईयां प्रेषित की और शुभकामनाएं दी।  

इस साल रहा पिछले 10 सालों का सबसे गर्म दिसंबर

Image
इन्दौर। इस साल दिसंबर में ठंड के सारे रिकार्ड टूटने की बातें कही जा रही थी, लेकिन इसके ठीक उलट यह दिसंबर पिछले 10 सालों का सबसे गर्म दिसंबर रहा और इस साल दिसंबर ने सबसे ज्यादा तापमान का रिकार्ड बनाया। पूरे महीने में एक बार भी तापमान 10 डिग्री तक भी नहीं पहुंचा।  उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण वहां बर्फबारी होती है और वहां से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण यहां भी तापमान में गिरावट आती है। कई बार यह भी देखा गया कि उत्तर से आने वाली हवाएं इंदौर आने से पहले ही दूसरी ओर चली गई। 86 साल पहले 1936 में इंदौर में इतिहास की सबसे ज्यादा ठंड पड़ी थी। 27 दिसंबर 1936 को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री पर पहुंच गया, वहीं दिसंबर माह में पिछले 10 सालों पर नजर दौड़ाएं तो सामने आता है कि इस दौरान सबसे कम तापमान 2014 में रिकार्ड किया था। तब 17 दिसंबर को तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच गया था। इस साल के पहले के पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 2016 में रहा, जो 19 और 26 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री तक पहुंचा, लेकिन इससे नीचे कभी नहीं गया। शहर में एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

रंग शिल्प कला समारोह : समापन 4 जनवरी को, आयुक्त नगर निगम किशोर कान्याल होंगे मुख्य अतिथि

Image
ग्वालियर / रंग शिल्प समिति आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर बैजाताल में 24 दिसंबर से आयोजित कला समारोह का समापन 4 जनवरी 2023  को अपराह्न 4:00 बजे संपन्न होगा । आयुक्त नगर निगम ग्वालियर श्री किशोर कन्याल इस अवसर  पर मुख्य अतिथि होंगे । आयोजन समिति के वरिष्ठ कलाकार द्वय श्री केपी श्रीवास्तव तथा श्री  धृति वर्धन गुप्त ने बताया कि वर्तमान में 28 दिसंबर से संचालित सामूहिक कला प्रदर्शनी का भी इसी अवसर पर समापन होगा और महिला शक्ति कला प्रदर्शनी जिसका पूर्व में 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजन किया गया था कि कलाकार भी इस अवसर पर समापन समारोह में शामिल रहेंगे । मुख्य अतिथि के कर कमलों से दोनों प्रदर्शनियों के  भागीदार कलाकारों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे । उन्होंने रंग  शिल्प समिति के सभी सदस्यों से समय पर  पधारने का आग्रह किया है । साथ ही उन्होंने  नगर के कलाप्रेमी दर्शकों से  सामूहिक कला प्रदर्शनी जो चार जनवरी तक प्रतिदिन प्रातः 11:00  बजे से देर शाम तक खुली है का अवलोकन करने की अपील की है ।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज कर्नाटक के देवनहल्ली में Central Detective Training Institute (CDTI) की आधारशिला रखी और ITBP के आवासीय और प्रशासनिक परिसरों का उद्घाटन किया

Image
 दिल्ली (पूजा भट्ट )।  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज कर्नाटक के देवनहल्ली में  Central Detective Training Institute (CDTI)   की आधारशिला रखी और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ( ITBP)   के आवासीय और प्रशासनिक परिसरों का उद्घाटन किया। श्री अमित शाह ने  ITBP   के जिन परिसरों का उद्घाटन किया उनमें आवासीय क्वार्टर ,   संयुक्त भवन ,   120 जवानों के लिए बैरक ,   स्टाफ ऑफिसर मेस और ऑफिसर्स मेस शामिल हैं। इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई ,   केन्द्रीय मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि आज यहां केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान ( CDTI)  का शिलान्यास और पुलिस बलों के कार्य करने की सुविधाओं को अधिक सुगम बनाने की श्रृंखला में एक और कड़ी जोड़ने की शुरुआत की गयी है।  श्री शाह ने बीपीआरएंडडी( BPR&D)  से जुड़े हुए इस संस्थान के लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई को धन्यवाद दिया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बीपीआरएंडडी देश के पुलिस संस्थानों को बल देन

मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्त्म रुपाला तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिन्दे की उपस्थिति में स्वदेश में विकसित “लम्पी प्रो-वैक” वैक्सीन के वाणिज्यिक उत्पादन के लिये समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर

Image
दिल्ली (पूजा भट्ट )। मत्स्यपालन ,   पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्त्म रुपाला तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिन्दे की उपस्थिति में गोट पॉक्स वैक्सीन तथा “लम्पी प्रो-वैक” वैक्सीन के उत्पादन के लिये नागपुर में 29 दिसंबर, 2022 को एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। श्री रूपाला ने आईसीएआर के उन प्रयासों की सराहना की, जो आईसीएआर ने लम्पी चर्मरोग से लड़ने के लिये स्वदेश स्तर पर वैक्सीन विकसित करने के लिये किये। वैक्सीन का नाम लम्पी प्रो-वैक है। श्री रूपाला ने आगे कहा कि समझौता-ज्ञापन से गोट पॉक्स वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन सुनिश्चित हो जायेगा, ताकि भारत के पशुधन सेक्टर की भावी जरूरतों को पूरा किया जा सके। इस समय गोट पॉक्स वैक्सीन पशुओं में लम्पी चर्मरोग को नियंत्रित करने के लिये इस्तेमाल की जाती है। यह वैक्सीन लम्पी के विरुद्ध कारगर साबित हुई है।       श्री रूपाला ने प्रौद्योगिकी की प्रासंगिकता को रेखांकित किया और आईवीबीपी, पुणे से आग्रह किया कि वह बिना विलंब किये बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दे, ताकि विभाग इसका इस्तेमाल रोग पर काबू पाने के लिये करके

सरकार ने पूरे देश के 766 जिलों में से 743 को कवर करते हुए 9,000 से अधिक केंद्रों के साथ पीएमबीजेपी की पहुंच का विस्तार किया है

Image
भारत सरकार के  रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन औषध विभाग ने नवंबर, 2008 में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) को शुरू किया था। इसका उद्देश्य सभी को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत दिसंबर, 2017 में 3,000 केंद्र खोलने का लक्ष्य प्राप्त किया गया। इसके अलावा मार्च, 2020 में कुल 6000 आउटलेट्स को खोलने का संशोधित लक्ष्य भी प्राप्त कर लिया गया था। इस यात्रा में पिछले वित्तीय वर्ष में इन केंद्रों की संख्या 8,610 से बढ़कर अब 9,000 हो गई है।  इसे देखते हुए सरकार ने पूरे देश के 766 जिलों में से 743 को कवर करते हुए 9,000 से अधिक केंद्रों के साथ इसकी पहुंच का विस्तार किया है। सरकार ने मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 10,000 करने का लक्ष्य रखा है। पीएमबीजेपी की उत्पादों की सूची में सभी प्रमुख चिकित्सीय समूहों को कवर करने वाली 1759 दवाइयां और 280 सर्जिकल उपकरण शामिल हैं। इनमें कार्डियोवस्कुलर, कैंसर-रोधी, डायबिटिक-रोधी, संक्रमण-रोधी, एलर्जी-रोधी, गैस्ट्रो-इन्टेस्टाइनल दवाइयां और न्यूट्रास्यूटिकल्स आदि शामिल

अब मध्यप्रदेश में अशांति-वैमनस्य फैलाने वालों की खैर नहीं

Image
  भोपाल। मध्यप्रदेश शांति का टापू है, यहाँ अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कड़े फैसले और प्रशासनिक कसावट से आज प्रदेश में कानून का राज स्थापित है। प्रदेश की शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश करनेवालों को कड़ी कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा है। माताओं, बहनों, बेटियों की ओर गलत नजर उठाने वालों के घरों पर बुलडोजर चल रहे हैं। बच्चियों के साथ दुराचार करने वालों को मृत्युदंड दिया जा रहा है। एंटी माफिया अभियान चलाकर दुर्जनों को कुचलने की कार्यवाही सख्ती से की जा रही है। कानून व्यवस्था में वर्ष 2022 ऐतिहासिक उपलब्धियों वाला रहा है। भोपाल और इंदौर की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के लिये पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की गई। पिछले 23 सालों में पहली बार वर्ष 2022 में एक वर्ष में एक करोड़ 14 लाख रुपए के 6 इनामी नक्सली मार गिराये गए। इतिहास में प्रथम बार डिविजनल कमांडर स्तर के नक्सली को मार गिराया गया और 2 एके-47 जब्त की गई। प्रदेश से नक्सलवाद के समूल नाश के लिए यह एक सशक्त और प्रभावी कार्रवाई रही। प्रदेश से डकैतों की समस्या को जड़ मूल से मिटाने

औद्योगिक केन्द्र क़े रूप में नई पहचान बना रहा है मंडीदीप

Image
  भोपाल। किसी भी प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिये आधारभूत अवसंरचना महत्वपूर्ण है। मध्यप्रदेश में आधारभूत अवसंरचना को सुविधाजनक बनाने के लिये केन्द्र सरकार के साथ राज्य सरकार ने कई पहल की हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने बीते कुछ समय में आधारभूत अवसंरचना निर्माण की दिशा में विशेष ध्यान दिया है ,  जिसके चलते मध्यप्रदेश निवेशकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। बीते डेढ़ दशक में जहाँ एक ओर प्रदेश में सड़क ,  बिजली ,  पानी की बेहतर सुविधाएँ विकसित की गई हैं, वहीं दूसरी ओर निवेशकों की सुविधा के लिये सिंगल-विंडों प्रणाली जैसे अनेक नवाचार भी किये गये हैं। परिणाम में प्रदेश में औद्योगिक निवेश के मौके बढ़े हैं। सड़कों ने खोला विकास का नया द्वार सड़कें किसी भी देश प्रदेश के विकास की धुरी होती हैं। मध्यप्रदेश ने एक समय वह दौर भी देखा है जब सड़क में गड्डे हैं या गड्डे में सड़क ,  इसका पता नहीं चलता था। उस समय प्रदेश की बदहाल सड़कें औद्योगीकरण के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी। ख़राब सडकों ने विकास ,  निवेश और रोजगार की तमाम संभावनाओं पर ग्रहण लगा दिया था। मध्यप्रदेश ने वह दौर भी देखा ,  जब अघोषित बिजली की कटौत

शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पात्र लोगों को समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कहा

Image
  ग्वालियर / ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में संबल-2 योजना के तहत अधिक से अधिक पंजीयन सुनिश्चित किए जाएं। इसके साथ ही माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करें। संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने शुक्रवार को ग्वालियर-चंबल संभाग की कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में यह निर्देश दिए हैं। बैठक में शासन की प्राथमिकता वाली सभी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।  संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में एडीजी श्री डी श्रीनिवास वर्मा सहित दोनों संभाग के जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व नगर निगम आयुक्त ग्वालियर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा है कि शासन की प्राथमिकता वाली संबल-2 योजना के तहत पात्र सभी हितग्राहियों का पंजीयन हो यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही प्रदेश में माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्वालियर-चंबल संभाग में सभी तरह के माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें । भू-माफियाओं से मुक्त कराई गई भूमि शासकीय उपयोग के लिये विभागों को आवंटित की जाए। शराब माफिया, भू-माफिया और खाद्य पदार्थों में मिलावट करन

स्वरों के माध्यम से विवेक बंसोड को याद किया

Image
इंदौर। ख्यातनाम हार्मोनियम वादक, कीर्तनकार एवं संगीतज्ञ डॉ. विवेक बंसोड की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा ‘‘अविस्मरणीय विवेक‘‘ का आयोजन अभिनव कला समाज में हुआ। श्रुति संवाद संगीत समिति एवं अभिनव कला समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्मिता मोकाशी ने स्वरांजलि अर्पित की। अनुश्री बंसोड सहयोगी गायिका थीं।संगीता अग्निहोत्री तबला एवं संतोष अग्निहोत्री हार्मोनियम ने बेहतरीन संगत की।   श्रीमती मोकाशी ने राग यमन में एकताल में निबध्ध रचना ‘‘मेरा मन बांध लीनों‘‘ से अपने प्रस्तुति की शुरुआत की, तत्पश्चात छोटा ख्याल ‘‘मनवा मोरा मानत नाहीं‘‘ यह स्वरचित बंदीष प्रस्तुत कर श्रोताओं की खूब दाद बटोरी । अंत में उन्होंने निर्गुणी भजन ‘‘एक सूर चराचर छायों‘‘ प्रस्तुत किया ।प्रारम्भ में अभिनव कला समाज के अध्यक्ष  प्रवीण कुमार खारीवाल संयुक्त प्रधानमंत्री पं. सुनील मसूरकर,  सत्यकाम शास्त्री, डॉ. प्रशांत बंसोड, हितेन्द्र दीक्षित, पं. दीपक गरूड़ एवं विश्वास पूरकर ने दीप प्रज्जवलित किया । इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि स्व. विवेक बंसोड के देहावसान से संगीत जगत रिक्त आई है जिसकी पूर्ति संभव नहीं हैं।प्रारम्भ में कार्य

सामान्य वर्ग आयोग करेगा संभाग स्तरीय कार्यक्रम : अध्यक्ष श्री शिव कुमार चौबे

Image
  भोपाल।मध्यप्रदेश राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग नव वर्ष में प्रदेश के सभी संभागों में कार्यक्रम आयोजित करेगा। आयोग के अध्यक्ष श्री शिव कुमार चौबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि संभाग स्तरीय कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधि समान्य वर्ग के प्रबुद्ध नागरिक भागीदारी करेंगे। बैठक में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के सभी संभाग से संयुक्त संचालक, उप संचालक और संचालनालय के अधिकारी मौजूद थे। अध्यक्ष श्री चौबे ने कहा कि सामाजिक समरसता राज्य शासन का मूल मंत्र है। संभाग स्तर पर होने वाले इन विशेष आयोजनों से सभी वर्गों की भागीदारी बढ़ेगी और उनके विचार शासन तक पहुँच सकेगें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गोष्ठी, संवाद, विचार-विमर्श एवं चिंतन का दौर आयोग द्वारा सतत जारी है। प्रदेश सरकार सामान्य निर्धन वर्ग के लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

भारत ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की, 1,50,000 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र संचालित हुए

Image
दिल्ली (पूजा भट्ट )। भारत ने स्वास्थ्य ढांचे की सुदृढ़ीकरण में एक उल्लेखनीय महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। देश में  31  दिसंबर, 2022 से पहले  1 , 50,000  आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (एबी-एचडब्ल्यूसी) संचालित हो गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने निर्धारित समय सीमा से पहले ही इस उपलब्धि को पूरा करने के लिए राष्ट्र के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में ये केंद्र नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं तक सुगमता से पहुंचने और उनका लाभ उठाने में सहायता करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इस उपलब्धि पर देश को बधाई दी। उन्होंने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत ने अपने निर्धारित लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है।   प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच को साकार करने के लिए राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्र सरकार की एकजुट व सहयोगात्मक प्रयासों ने भारत को विश्वसनीय व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए एक वैश्विक मॉडल में रूपांतरित कर दिया है। "अंत्योदय" के सिद्धांत - कि