राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेताओं ने दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी

दिल्ली (पूजा भट्ट )।  वर्ष 2022 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह से एक दिन पहले कई पुरस्कार विजेता एथलीट और कोच दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भ्रमण करने पहुंचे और वहां उन्होंने शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

युद्ध स्मारक का दौरा करने वाले कुछ प्रमुख एथलीटों में मुक्केबाज निकहत ज़रीन, बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, स्टीपलचेज़र अविनाश साबले और शतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंदा शामिल थे।

अपनी यात्रा के दौरान पुरस्कार विजेताओं ने वीरता चक्र का भ्रमण किया, जहां उन्होंने 6 कांस्य भित्ति चित्रों में ऐसे विभिन्न ऐतिहासिक युद्धों को उकेरे देखा जिनका इस देश ने आजादी के बाद सामना किया है।

वर्ष 2022 के लिए 40 से अधिक खेल पुरस्कार दिए जा रहे हैं जिनमें एक प्रमुख ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, 25 अर्जुन पुरस्कार और सात द्रोणाचार्य पुरस्कार शामिल हैं।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी