Posts

Showing posts from November, 2022

रीढ़ सम्बन्धित बीमारी बढ़ने की 4 अहम वजह -हाई स्पीड ड्राइविंग, मोबाइल , सिटिंग जॉब धूप से परहेज ,न्यूरो स्पाइनल दिवस पर न्यूरो सर्जनों ने दी कई चोंकाने वाली जानकारी

Image
इंदौर। पिछले 15  सालो में रीढ़ सम्बंधित बीमारियों में लगातार बड़ी तेजी से बढोत्तरी हो रही है। अकेले एमवाय अस्पताल में ही महीने भर में लगभग 200 मरीज यानी साल भर में 2400 से ज्यादा मरीज रीढ़ का इलाज कराने आते है इनमें से 350 से ज्यादा मरीजो की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन के जरिये इलाज किया  जाता  है। अकेले एमवाय अस्पताल के आंकड़े बताते है कि शहर के निजी अस्पतालों में रीढ़ से सम्बंधित बीमारियों का  इलाज कराने वालों की संख्या कितनी ज्यादा होगी। हाई स्पीड ड्राइविंग  एंड्रॉइड मोबाइल ,  कम्प्यूटर लेपटॉप से जुड़े सिटिंग जॉब के अलावा  आराम दायक जीवन शैली  ,यह चार मुख्य वजहों के कारण  रीढ़ की बीमारी या मरीजो की संख्या  बढ़ने का सिलसिला जारी है। यह चौकाने वाले खुलासे बुधवार को एमवाय अस्पताल में न्यूरो स्पाइनल दिवस पर आयोजित कार्यशाला में प्रोफेसर न्यूरो सर्जन डॉक्टर राकेश गुप्ता ने किए।  एमवाय अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग ने   बुधवार को को रीढ़ की बीमारियों के बारे में कई जिज्ञासाओं व भ्रांतियों को दूर करने के लिए न्यूरो स्पाइनल कार्यशाला का आयोजन किया था।  न्यूरोसर्जरी विभाग अध्यक्ष डॉ राकेश गुप

पर्यटन मंत्रालय ने सतत पर्यटन स्थलों के विकास के संबंध में क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया

Image
 दिल्ली (मनीष नायक )। सतत और स्थायी पर्यटन स्थलों को विकसित करने और देश में टिकाऊ पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु   आईआईटीटीएम ,  यूएनईपी और आरटीएसओआई के सहयोग से पर्यटन मंत्रालय ने 29 नवंबर ,  2022 को खजुराहो में भरोसेमंद और जिम्मेदार पर्यटन स्थलों के विकास के संबंध में पहली क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में मध्य और पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों यानी मध्य प्रदेश ,  छत्तीसगढ़ ,  महाराष्ट्र ,  गुजरात ,  दमन एवं दीव और गोवा के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और पर्यटन उद्योग के हितधारकों की व्यापक भागीदारी हुई। पर्यटन मंत्रालय में निदेशक श्री प्रशांत रंजन ने इस कार्यशाला में मुख्य भाषण दिया। उन्होंने सतत और स्थायी पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में पर्यटन में निरंतरता और केन्द्र ,  राज्य एवं उद्योग जगत के बीच सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पर्यावरणीय स्थिरता के संबंध में प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के बारे में भी बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे पर्यटन को लाइफ मिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। उन्होंने इस कार्यशाला मे

भारत ने आईएमओ की रणनीतिक योजना में डिजिटलीकरण को शामिल करने के संयुक्त अरब अमीरात के प्रस्ताव का समर्थन किया

Image
 दिल्ली (पूजा भट्ट )।  पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय के सचिव डॉ. संजीव रंजन ने लंदन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ )  की परिषद के  128 वें सत्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा , ' भारत अगली रणनीतिक योजना में डिजिटलीकरण के हिस्से को शामिल करने के साथ-साथ डिजिटलीकरण पहल के एक हिस्से के तहत एक समुद्री एकल खिड़की प्रणाली को अपनाने से संबंधित यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के प्रस्ताव का समर्थन करता है ,  क्योंकि यह समुद्री उद्योग में आने वाली नियामक बाधाओं के समाधान में सहायता करेगा।   डिजिटलीकरण के लिए समयबद्ध कार्य योजना, आईएमओ के इस रणनीतिक निर्देशों का हिस्सा होना चाहिए। '                   डॉ. संजीव रंजन ने सीओपी-27 में भारत के दिए गए इस बयान पर जोर दिया कि मानवता के लिए सुरक्षित ग्रह की ओर यात्रा, हमारे मार्गदर्शक सिद्धांतों के रूप में जलवायु न्याय के साथ भागीदारी के साथ की जाने वाली सामूहिक यात्रा है। उन्होंने आगे भारत के इस पक्ष को भी सामने रखा कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने और इसके लिए वित्त पोषण को एक अलग रणनीतिक दिशा के रूप में शामिल किया जा सकता है ,  जि

बागवानी कलस्‍टर विकास कार्यक्रम से किसानों को होगा फायदा, केंद्रीय कृषि मंत्री ने ली बैठक

Image
 दिल्ली (जप कुमार )। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने   बागवानी क्लस्टर विकास कार्यक्रम  ( सीडीपी )  तैयार किया है ,  जिसके समुचित क्रियान्वयन के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य मंत्री   श्री कैलाश चौधरी ने   वर्चुअल भाग लिया। बैठक में श्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि देश में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देना व   किसानों को उपज के वाजिब दाम दिलाते हुए उनकी   आय बढ़ाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है ,  इसलिए किसी भी कार्यक्रम / योजना के केंद्र में किसानों का हित सर्वोपरि होना चाहिए। केंद्रीय   मंत्री श्री तोमर ने कहा कि देश   में बागवानी के समग्र विकास पर कलस्‍टर विकास कार्यक्रम के कार्यान्वयन की मदद से ध्यान केंद्रित किया जाएगा व   इस बात पर जोर दिया जाएगा कि किसान इस कार्यक्रम से लाभान्वित हों। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश ,  असम ,  पश्चिम बंगाल ,  मणिपुर ,  मिजोरम ,  झारखंड ,  उत्तराखंड आदि राज्यों को भी उनकी केंद्रित / मुख्य फसल के साथ चिन्हित किए गए  55  कलस्‍टरों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए

बैतूल जिले की कुंडबकासुर ग्राम पंचायत में होगा कार्यक्रम पेसा एक्ट के प्रावधानों के प्रचार-प्रसार में स्वयं सेवी संगठन सक्रिय भूमिका निभाएँ

Image
  भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान अंतर्गत स्वीकृति-पत्र वितरण 2 दिसम्बर से आरंभ होगा। बैतूल सहित हरदा और नर्मदापुरम की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 2 दिसम्बर को समारोह कर जन-सेवा अभियान के स्वीकृति-पत्र तथा अभियान में शामिल 38 योजनाओं का हितलाभ संबंधित हितग्राहियों को प्रदान किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के जनजाति बहुल क्षेत्रों में पेसा एक्ट के प्रावधानों के प्रचार-प्रसार में स्वयं सेवी संगठन सक्रिय भूमिका निभाएँ। जनजाति भाई-बहनों के सशक्तिकरण के लिए पेसा एक्ट लागू किया गया है। इसके प्रावधानों के क्रियान्वयन से हमारे जनजातीय भाई-बहनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। राज्य शासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, स्वंय सेवी संगठन भी जानकारी के प्रसार में सहयोग करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान 2 दिसंबर को बैतूल में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में हितलाभ वितरण और पेसा जागरूकता अभियान कार्यक्रम के लिए जारी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। जानकारी दी गई कि 2 दिसम्बर को बैतूल जिले के भीमपुर विकासखण्ड की कुंडबकासुर

मुख्यमंत्री श्री चौहान इंदौर में वितरित करेंगे टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के हितलाभ

Image
  भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए छात्रवृत्ति, अध्ययन में सहायता तथा केरियर कॉउंसलिंग उपलब्ध कराने जैसी विभिन्न शासकीय योजनाएँ संचालित हैं। इन योजनाओं का लाभ लेकर कई युवाओं ने अपनी जिंदगी बदली है। शासकीय कार्यक्रमों में यह युवा अपने अनुभव, छात्र-छात्राओं से साझा करें। इससे प्रदेश के विद्यार्थियों को प्रेरणा और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। जननायक क्रांतिसूर्य टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर जन-कल्याण की योजनाएँ संचालित करना और कठिन परिस्थितियों में रह रहे लोगों को अपना जीवन बदलने के लिए सहायता उपलब्ध कराना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान जननायक क्रांतिसूर्य टंट्या मामा बलिदान दिवस पर 4 दिसंबर को इंदौर में होने वाले कार्यक्रमों के लिए जारी तैयारियों की निवास कार्यालय पर समीक्षा कर रहे थे। जानकारी दी गई कि जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस को इंदौर के पातालपानी, भंवरकुआं तथा नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान पातालपानी स्थित टंट्या मामा मंदिर में पूजन कर वहाँ विद्यमान प्रतिमा पर म

प्रधानमंत्री ने ‘परीक्षा पे चर्चा 2023’ से संबंधित गतिविधियों में भाग लेने के लिए विद्यार्थि‍यों, अभिभावकों और शिक्षकों को आमंत्रित किया

Image
  दिल्ली (पूजा भट्ट )। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  ‘ परीक्षा पे चर्चा 2023 ’  से संबंधित रोचक गतिविधियों में भाग लेने के लिए विद्यार्थि‍यों ,  उनके अभिभावकों और शिक्षकों को आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री ने देश के विद्यार्थि‍यों के लिए तनाव मुक्त माहौल बनाने की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। शिक्षा मंत्रालय के एक ट्वीट का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया ; ‘ मैं परीक्षा पे चर्चा  2023  से संबंधित इन रोचक गतिविधियों में भाग लेने के लिए   सभी  एग्जाम वॉरियर्स ,  उनके अभिभावकों और शिक्षकों का आह्वान करता हूं। आइए हम सभी अपने विद्यार्थि‍यों के लिए तनाव मुक्त माहौल बनाने की दिशा में सामूहिक रूप से काम करें।

शत-प्रतिशत घरों में सीवरेज एवं नल कनेक्शन दिए जाएँ,प्रबंध संचालक श्री भरत यादव ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

Image
  भोपाल।  आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास सह प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी श्री भरत यादव ने मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा क्रियान्वित जल प्रदाय और सीवरेज परियोजनाओं की समीक्षा की। श्री यादव ने निर्देश दिए कि जिन निकायों में परियोजनाऐं पूर्ण होने को हैं, वहाँ  निकाय की सीमा में आने वाले शत-प्रतिशत घरों में सीवरेज एवं नल कनेक्शन दिए जाएँ।   श्री यादव ने कहा कि परियोजना क्रियान्वयन इकाई, नगरीय निकाय और संविदाकार आपस में समन्वय कर कार्य करें। अमृत 2.0 का कार्य पहले से निर्धारित है। अतः यह न समझा जाए कि परियोजना निकाय का शेष कार्य अमृत 2.0 में करा लिया जायेगा।   प्रबंध संचालक ने परियोजना प्रबंधकों को निर्देश दिए कि प्रगतिरत कार्यों के रनिंग देयक 3 दिसम्बर तक प्रस्तुत करें, जिससे देयकों का भुगतान 10 दिसम्बर से पहले किया जा सके। श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं के कार्यों की सतत् निगरानी करते रहें और लक्ष्य अनुसार प्रगति नहीं होने पर अनुबंध के प्रावधान अनुसार कार्यवाही भी करें।           प्रबंध संचालक ने कहा कि 31 जनवरी तक दूसरे चरण का अभियान

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेताओं ने दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी

Image
दिल्ली (पूजा भट्ट )।   वर्ष 2022 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह से एक दिन पहले कई पुरस्कार विजेता एथलीट और कोच दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भ्रमण करने पहुंचे और वहां उन्होंने शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। युद्ध स्मारक का दौरा करने वाले कुछ प्रमुख एथलीटों में मुक्केबाज निकहत ज़रीन, बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, स्टीपलचेज़र अविनाश साबले और शतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंदा शामिल थे। अपनी यात्रा के दौरान पुरस्कार विजेताओं ने वीरता चक्र का भ्रमण किया, जहां उन्होंने 6 कांस्य भित्ति चित्रों में ऐसे विभिन्न ऐतिहासिक युद्धों को उकेरे देखा जिनका इस देश ने आजादी के बाद सामना किया है। वर्ष 2022 के लिए 40 से अधिक खेल पुरस्कार दिए जा रहे हैं जिनमें एक प्रमुख ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, 25 अर्जुन पुरस्कार और सात द्रोणाचार्य पुरस्कार शामिल हैं।

विद्युत (एलपीएस और संबंधित मामले) नियम- 2022 के कार्यान्वयन के साथ उत्पादक कंपनियों की बकाया धनराशि के भुगतान में महत्वपूर्ण सुधार

Image
  दिल्ली (पूजा भट्ट )।   विद्युत (एलपीएस और संबंधित मामले) नियम -  2022  के लागू होने के बाद से उत्पादक कंपनी ,  पारेषण (ट्रांसमिशन) कंपनी और व्यापारियों सहित आपूर्तिकर्ताओं के बकाया धनराशि की वसूली में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। 03.06.2022 को राज्यों के पास कुल बकाया 1,37,949 करोड़ रुपये था। यह केवल चार ईएमआई के समय पर भुगतान के साथ 24 , 680 करोड़ रुपये घटाकर 1 , 13 , 269 करोड़ रुपये रह गया है। इस 24 , 680 करोड़ रुपये की ईएमआई के भुगतान के लिए 5 राज्यों ने पीएफसी व आरईसी से 16 , 812 करोड़ रुपये का ऋण लिया और 8 राज्यों ने खुद से व्यवस्था करने के विकल्प का चयन किया। नियम के तहत नियमनों से बचने के लिए वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) भी अपने मौजूदा बकाया का समय पर भुगतान कर रही हैं। वितरण कंपनियों ने पिछले 5 महीनों में लगभग 1 , 68 , 000 करोड़ रुपये के मौजूदा बकाया का भुगतान किया है। वर्तमान में   केवल एक वितरण कंपनी- जेबीवीएनएल (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) मौजूदा बकाया धनराशि का भुगतान न करने के लिए नियमन के अधीन है। ट्रिगर तिथि पर वितरण कंपनियों का बकाया 18.08.2022 को 5085 करोड़ रुपये से

मातृ मृत्यु दर(एमएमआर) में महत्वपूर्ण गिरावट आई, प्रति लाख 2014-16 में 130 से घटकर 2018-20 में 97 जीवित प्रसव: डॉ. मनसुख मांडविया

Image
 दिल्ली (पूजा भट्ट )।   देश में एक नया मील का पत्थर हासिल किया गया है और मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) में महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ .  मनसुख मांडविया ने इस उपलब्धि पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) को प्रभावी ढंग से कम करने में उल्लेखनीय प्रगति की प्रशंसा की और एक ट्वीट संदेश में कहा: मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) में महत्वपूर्ण गिरावट आई, प्रति लाख 2014-16 में 130 से घटकर 2018-20 में 97 जीवित प्रसव हो रहे हैं। गुणवत्तापूर्ण मातृ और प्रसव देखभाल सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य नीतियों व पहल ने एमएमआर को नीचे लाने में जबरदस्त तरीके से सहायता की है। भारत के रजिस्ट्रार जनरल (आरजीआई) द्वारा एमएमआर पर जारी विशेष बुलेटिन के अनुसार, भारत में मातृ मृत्यु अनुपात (एमएमआर) में 6 अंकों का शानदार सुधार हुआ है और अब यह प्रति लाख/97 जीवित प्रसव पर है। मातृ मृत्यु दर(एमएमआर) को प्रति 100,000 जीवित प्रसव पर एक निश्चित समय अवधि के दौरान मातृ मृत्यु की संख्या के रूप में परिभाषित किया गया है

भुवनेश्वर में सुमंगलम पंचमहाभूत सम्मेलन श्रृंखला ‘वायु- एक महत्वपूर्ण जीवन शक्ति’ का आयोजन किया जाएगा

Image
  दिल्ली (पूजा भट्ट )।   आजादी के  75 वें वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव की भावना का उत्सव मनाने और देश में स्वच्छ वायु की जरूरत पर चैनल डायलॉग (संवाद) के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित शिक्षा  ‘ ओ ’  अनुसंधान विश्वविद्यालय में 2 से 4 दिसंबर ,  2022 तक  ' वायु- एक महत्वपूर्ण जीवन शक्ति '  सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।   यह सम्मेलन जलवायु परिवर्तन व प्रदूषण नियंत्रण को लेकर वैज्ञानिक चर्चा से लेकर प्राचीन शास्त्रों और ग्रंथों से वायु गुणवत्ता पर हमारी समझ को समृद्ध करने तक विभिन्न वायु गुणवत्ता संबंधित मुद्दों पर केंद्रित है। ओडिशा के राज्यपाल माननीय प्रोफेसर गणेशी लाल,  केंद्रीय पर्यावरण ,  वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री   श्री भूपेंद्र यादव ,  केंद्रीय शिक्षा व कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री   श्री धर्मेंद्र प्रधान ,  केंद्रीय पर्यावरण ,  वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री   श्री अश्विनी कुमार चौबे ,  कटक के सांसद  श्री भर्तृहरि महताब ,  भुवनेश्वर की सांसद  श्रीमती अपराजिता सारंगी  और  देशभर के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे। पंचमहाभूत की अवधारणा के अन

लेब में परीक्षण के बाद ही वितरण प्रणाली में उपयोग किये जा रहे हैं वितरण ट्रांसफार्मर

Image
  भोपाल।मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आत्म-निर्भर भारत की दिशा में एक मिसाल कायम की है। विद्युत वितरण कंपनी देश की ऐसी पहली कंपनी है, जिसने स्वयं की निष्ठा परीक्षण प्रयोगशाला (एनएबीएल मान्यता प्राप्त) स्थापित की है। प्रयोगशाला में खराब तथा जले ट्रांसफार्मर, जो कि विभिन्न रिपेयरिंग कंपनियों के माध्यम से ठीक होकर वापस आते हैं, उनमें से 10 प्रतिशत सेम्पल ट्रांसफार्मरों का मानकों के अनुरूप परीक्षण करने एवं परीक्षण में खरा उतरने के बाद ही क्षेत्रीय भण्डारों में स्वीकार कर इश्यू किये जा रहे हैं। ट्रांसफार्मरों को विद्युत वितरण प्रणाली में जोड़ा जा रहा है। खराब तथा जले ट्रांसफार्मर सुधार कर कंपनी की निष्ठा परीक्षण प्रयोगशाला में परीक्षण किया जाता है। परीक्षण में जो ट्रांसफार्मर खरे नहीं उतरते, उन्हें विद्युत वितरण प्रणाली में उपयोग नहीं किया जाता है। कंपनी का मानना है कि इससे एक ओर जहाँ ट्रांसफार्मर की असफलता की दर में कमी आयेगी, वहीं दूसरी ओर कंपनी को राजस्व नुकसान से बचाया जा सकेगा। साथ ही उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी क्योंकि वितरण ट्रांसफार्मर लम्बे स

मुख्यमंत्री श्री चौहान सीहोर गौरव दिवस समारोह में देंगे अनेक सौगातें , गौरव दिवस को लेकर शहरवासियों में उत्साह, 41 करोड़ रूपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास तथा लोकार्पण

Image
  भोपाल। सीहोर शहर का गौरव दिवस 29 नवंबर को मनाया जाएगा। गौरव दिवस समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे और सीहोर शहर को अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात देंगे। सौगात स्वरूप मुख्यमंत्री श्री चौहान सीहोर नगर में 19 करोड़ 38 लाख रूपए के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं 22 करोड़ 21 लाख रूपए के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहेंगे। सीहोर नगर के गौरव दिवस को लेकर नगरवासियों में भारी उत्साह है। दीपोत्सव की भाँति नागरिकों द्वारा अपने घरों को रोशनी तथा घर-आँगन को रंगोली से सजाया जा रहा है। नगर में प्रवेश करते ही उत्सव का वातावरण दिखता है। छात्र-छात्राओं, युवाओं, महिलाओं तथा बुर्जुगों में उत्साह की लहर है। नगर के गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 25 नवंबर से 5 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी, स्वच्छता संगोष्ठी, चित्रकला प्रतियोगिता, साइकिल रैली, मैराथन, रंगोली प्रतियोगिता, शहर के इतिहास एवं पर्यटन तथा विकास को बढ़ावा देने के लिए संगोष्ठी, नगर के इतिहास और पर्यटन से संबंधित निब

जेएनपीए ने प्रमुख पत्‍तनों के अधिकारियों के लिए 'ओरिएन्‍टेशन कार्यक्रम' की मेजबानी की, इस क्षेत्र के विशेषज्ञ और अग्रणी संकाय इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं

Image
 दिल्ली (जप कुमार )। जवाहरलाल नेहरू पत्‍तन प्राधिकरण (जेएनपीए) भारत का सबसे अच्छा कार्य प्रदर्शन करने वाला पत्‍तन है, जो जेएनपीए प्रशिक्षण केंद्र में 'प्रमुख पत्‍तन अधिकारियों के लिए ओरिएन्टेंशन कार्यक्रम' का आयोजन कर रहा है। दो सप्ताह का यह कार्यक्रम 28 नवंबर, 2022 से शुरू हुआ है और 9 दिसंबर, 2022 को समाप्त होगा। पोत परिवहन की पूर्व महानिदेशक और भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. मालिनी शंकर ने इस ओरिएन्‍टेंशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जेएनपीए के अध्यक्ष श्री संजय सेठी, आईएएस, जेएनपीएके उपाध्‍यक्ष श्री उन्मेश शरद वाघ, आईआरएस, एमपीएसईजेड के पूर्व निदेशक और जेएनपीए के सलाहकार श्री राजीव सिन्हा, विशेषज्ञ संकाय सदस्य और भारत के प्रमुख बंदरगाहों के सभी प्रतिभागी उपस्थित थे। जेएनपीए द्वारा प्रमुख पत्‍तन अधिकारियों के लिए आयोजित यह ओरिएन्टेंशन कार्यक्रम अपनी तरह की पहली पहल है जिसे पत्‍तन, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों के संकायों को भारत के सभी प्रमुख पत्‍तनों के अधिकारियों को अपनी विशेषज्ञता साझा करने के लिए एक मंच पर लाया गया