आईएमए की वार्षिक बैठक बनी अखाड़ा, जबान के साथ हाथ-पैर चले,वीडियो वायरल

जबलपुर(मनीष नायक)।जबलपुर में डॉक्टर्स के  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन याने आईएमए की वार्षिक बैठक जमकर हंगामा हुआ।इतना ही नही जबलपुर और ग्वालियर के डॉक्टर्स आपस में भिड़ गए जिससे बैठक अखाड़े में बदल गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
     जबलपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मध्यप्रदेश की वार्षिक काउंसिल बैठक की शुरुआत तो शांति से हुई। लेकिन एकाएक इस बैठक ने अखाड़े के रूप ले लिया।बैठक में तू तड़ाक शुरू हुई और देखते ही देखते हाथ-पैर चलना शुरू हो गए। ये सब मंच पर और आईएमए पदाधिकारियों के सामने हुए।कुछ डॉक्टर्स आपस में भिड़े और बाकी सब उन्हें बचाने में जुट गए।विवाद की शुरुआत आईएएम हॉल मे आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडे ने स्वागत भाषण से हुई। स्वागत भाषण में डॉ पांडे ने कुछ डॉक्टरों पर टिप्पणी करना शुरू कर दिया।भोपाल, इंदौर और ग्वालियर आईएमए के सदस्यों के बारे में की गई टिप्पणी से ग्वालियर से आए सदस्यों ने विरोध जताया। इस पर डॉ पांडे ने विरोध कर रहे डॉक्टरों को गैट आउट कह दिया।बस उसके बाद हंगामा शुरू हुआ और जमकर मारपीट हुई।इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब घटना के बाद डॉ पांडे ने पत्रकारों से चर्चा कर कहा कि ग्वालियर और इंदौर के सदस्य आईएमए के हेड क्वाटर को जबलपुर से छीनना चाहते हैं। यही वजह है कि जानबूझकर विवाद खड़ा किया गया।इस मामले में आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश पाठक ने पूरे घटनाक्रम पर खेद जताया है ओर कहा इस मामले की जांच कर जो डॉक्टर दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा