बदमाशों ने एक लग्जरी कार किराए पर ली और रास्ते में कार चालक को हथियार की नोक पर नगदी लूट ओर कार लूट कर भागे
ग्वालियर।ग्वालियर के घाटीगांव इलाके में दो शातिर बदमाशों ने एक लग्जरी कार किराए पर ली और रास्ते में कार चालक को हथियार की नोक पर जंगलों में छोड़कर कार और नगदी लूट कर भाग गए। फरियादी मोहना थाना क्षेत्र का है और दोनों आरोपी मोहना से ही कार में सवार होकर घाटीगांव इलाके में रामपुरा तिराहा एबी रोड पर हथियार की नोक पर फरियादी को लूटकर फरार हो गए।इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान कुछ सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए हैं।जिनमें पुलिस को आरोपी नजर आए हैं।बताया गया है कि मोहना के इरीगेशन कॉलोनी के रहने वाले रामेश्वर खटीक के साथ लूट की यह वारदात हुई है।