जेएएच अस्पताल में नोकरी लगाने के नाम पर दुष्कर्म,खुद को कर्मचारी बताया,बाद में पता चला की धोखाधड़ी की
ग्वालियर।एक युवती के साथ जयारोग्य चिकित्सालय में नौकरी लगवाने के नाम पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।पीड़िता की शिकायत पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया।और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि पीड़िता युवती मूलतः पड़ाव थाना इलाके की रहने वाली है। यूनिवर्सिटी थाना इलाके के एक युवक से उसकी पहचान हुई।पहचान के दौरान आरोपी युवक ने खुद को जया रोग चिकित्सालय में कर्मचारी बताते हुए युवती की नौकरी लगाने का वादा किया और यूनिवर्सिटी स्थित एक गेस्ट हाउस में ले जाकर पीड़िता के साथ कई बार गलत काम किया।बाद में पीड़िता को पता लगा कि आरोपी जेएच में कर्मचारी नहीं है। उसके साथ आरोपी ने धोखाधड़ी कर गलत काम किया है।ऐसे में पीड़ित युवती ने यूनिवर्सिटी थाने पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।