दोस्ती कर दुष्कर्म किया,वीडियो बनाया,फिर ब्लैक मेल कर साथियों और जीजा से भी करवाया दुष्कर्म

ग्वालियर।मुरैना में अपने मायके में रह रही एक विवाहिता द्वारा ग्वालियर के सिरोल थाने पहुंच कर अपने युवा मित्र उसके साथियों और जीजा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
    पीड़िता के साथ शादी से पहले आरोपियों द्वारा दुष्कर्म किया गया और शादी के बाद भी लगातार ब्लैकमेल कर दुष्कर्म के लिए धमकाते रहे और जबरन बुलाते रहे।ऐसे में जब पीड़िता परेशान हो गई तो मामले की जानकारी मुरैना पुलिस को दी। जिसके जीरो पर कायमी कर सिरोल थाना को कारवाही के लिए के  मामला दिया।पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
   बताया गया है कि मुरैना में अपनी ससुराल में रह रही 25 वर्षीय महिला शादी से पूर्व थाटीपुर थाना क्षेत्र के नदी पार टाल पर रहती थी यहां उसके पड़ोस में रहने वाले धर्मेंद्र सोनकर से उसकी मित्रता हो गई थी। जिसके बाद धर्मेंद्र ने शादी का झांसा देकर पीड़िता को हुरवली स्थित अपने घर पर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। इतना ही नहीं धर्मेंद्र ने अपने मित्र विक्रम टिंकू और टिल्लू तोमर द्वारा भी पीड़िता पर दबाव बनाकर गलत काम कराया गया। जिसमें आरोपी धर्मेंद्र सोनकर का जीजा पंचम सिंह भी शामिल रहा। आरोपियों द्वारा इस दौरान पीड़ित युवती के अश्लील फोटो वीडियो भी बना ली और उसे लगातार ब्लैकमेल कर उसके साथ गलत संबंध बनाते रहे बाद में उसका विवाह होने के बाद भी जब आरोपियों की करतूत बंद नहीं हुई तो पीड़ित युवती ने पहले मुरैना और फिर सिरॉल में पुलिस को मामले की जानकारी दी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा