अपैरल इंक्यूवेशन सेंटर का लोकार्पण एवं जिला स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन आज , मुख्यमंत्री श्री चौहान बुधनी में आयोजित प्रदेशव्यापी कार्यक्रम से करेंगे ई-लोकार्पण , ग्वालियर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद श्री शेजवलकर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव होंगीं शामिल
ग्वालियर / जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ग्वालियर के नवनिर्मित अपैरल इंक्यूवेशन सेंटर का लोकार्पण एवं जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन 29 सितम्बर को होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के बुधनी में आयोजित प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के जरिए ग्वालियर के अपैरल इंक्यूवेशन सेंटर का भी ई-लोकार्पण करेंगे। ग्वालियर में यहाँ सीपी कॉलोनी में लैदर फैक्ट्री के समीप नवनिर्मित अपैरल इंक्यूवेशन सेंटर परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन पर प्रदेशव्यापी कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी होगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर एवं जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगीं। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण अनुदान स्वीकृति व वितरण के प्रमाण-पत्र वितरित किए जायेंगे।