ईओडब्लू की कार्यवाही,भिंड में विघुत कंपनी के जेई को 50 हजार की रिश्वत लेते हुये पकड़ा

ग्वालियर। ग्वालियर के आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो पुलिस ने भिंड में मप्र विघुत वितरण कंपनी के जेई अरूण सैनी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुये पकड़ा है। यह रिश्वत विघुत विभाग के जेई ने भिंड के कामाख्या मल्टी स्पेशलिटी हास्पीटल के मैनेजर आशुतोष शर्मा से ली थी।
जेई अरूण सैनी ने धमकी दी थी कि वह हास्पीटल के खिलाफ ढाई लाख का चोरी का प्रकरण बना देंगे। इसके बाद आवेदक ने एसपी ईओडब्ल्यू बिटटू सहगल से संपर्क कर जानकारी दी थी। आज जैसे ही रिश्वत की राशि 50 हजार रूपये दिये गये तो पहले से तैयार ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे दबोच लिया। ईओडब्ल्यू एसपी बिटटू सहगल ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभी कार्रवाई जारी है। टीम के सदस्य अभी भिंड में ही है। 

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा