कैलाशवासी माधव राव सिंधिया जी 21 वीं पुण्यतिथि पर 30 सितम्बर को माधव ज्योति यात्रा का आयोजन

ग्वालियर।एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवम् ग्वालियर चंबल संभाग रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कैलाशवासी माधव राव सिंधिया जी 21 वीं पुण्यतिथि पर 30 सितम्बर को माधव ज्योति यात्रा का आयोजन किया गया।
    संस्था के संरक्षक रमेश अग्रवाल पूर्व विधायक एवम् संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि कैलाशवासी माधव राव सिंधिया जी की 21 वीं पुण्यतिथि पर माधव ज्योति यात्रा का आयोजन किया गया। माधव ज्योति यात्रा शाम 4 बजे स्थानीय नदी गेट से प्रारंभ की गई।बग्गी में माधव ज्योति स्थापित की गई और यात्रा रवाना हुई।यात्रा जयेंद्र गंज से इन्द्र गंज चौराहा से रोशनी घर रोड़ से सनातन धर्म मंदिर होते हुए कैलाशवासी माधव राव सिंधिया जी की छतरी पर पहूंची।जहां कैलाशवासी माधव राव सिंधिया जी की छतरी स्थल पर माधव ज्योति भेंट की गई माधव ज्योति बाल खांडे जी और रमेश अग्रवाल जी एवम् जपे जी को भेंट की गई। उसके उपरांत ही भजन संध्या आयोजित की गई। इस माधव ज्योति यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।इस माधव ज्योति यात्रा में अशोक जैन पंकज मदान अतुल जैन पवन राकेश अग्रवाल मोहन अग्रवाल रिपुल कटठल  सहित अन्य लोग उपस्थित थे।माधव ज्योति यात्रा में विशेष रूप से 4 बग्गी थी इन सभी बग्गीयो पर कैलाश वासी माधव राव सिंधिया जी के चित्र लगाएं गये थे।एक बग्गी पर माधव ज्योति स्थापित की गई थी।एक वाहन को माधव ज्योति यात्रा रथ बनाया गया था।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा