यूथ हॉस्टल्स ग्वालियर ने कराई लखेश्वरी देवी पर फैमिली ट्रेकिंग

ग्वालियर। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ग्वालियर यूनिट द्वारा सदस्यों और शहरवासियों के 55 सदस्य दल को रानी घाटी एवं लखेश्वरी माता की फैमिली ट्रैकिंग करवाई गई।
    प्रेस विज्ञप्ति में एसोसिएशन के सचिव राम नारायण मिश्रा ने बताया कि प्रातः 8:30 सभी सदस्य बस एवं दो कारों से रानी घाटी के लिए रवाना हुए, ट्रेकिंग दल को पूर्व चैयरमेन संतोष दास ने फ्लैग दिखाकर रवाना किया, रास्ते के खुशनुमा मौसम में अंताक्षरी का खेल बस में खेला गया । सभी सदस्यों के भाग लेने माहौल संगीतमय हो गया. रानी घाटी पहुंचकर वहां स्थित राम जानकी मंदिर, पुराना सीताराम मंदिर , गोमुख, गौशाला एवं सिद्ध स्थान के दर्शन किए। सिद्ध स्थान पर चट्टानों से बहता हुआ बरसाती पानी छोटे से झरने का स्वरूप ले रहा था।प्राचीन किवदंतीयों के अनुसार गोमुख से 300 वर्ष पूर्व सहाय बाबा के लिए प्रकट हुई गंगा जी का जल प्रवाहित होता है।यहां पर चाय नाश्ता करने के बाद लखेश्वरी देवी मंदिर परिसर पहुंचे।माता लखेश्वरी तक पहुंचने के लिए सभी सदस्य 700 सीढ़ियां चढ़े।प्रकृति के मनोरम वातावरण में सीढियों की थकान गायब हो गई ।मंदिर दर्शन के पश्चात महिलाओं ने माता के आगे भेंटे गाईं और पुरुषों ने उनका साथ देते हुए भजन गाऐ।माता के मंदिर परिसर से चारों तरफ का  धान के खेतों  व नहर का खूबसूरत नजारा देखते ही बनता था। लौटते समय सभी लोग जंगल और पहाड़ी रास्ते से  चार कि मी की ट्रेकिंग करते हुए नीचे पहुंचे,जहां दाल बाटी चूरमा का भोजन उनका इंतजार कर रहा था. सभी सदस्यों का आपसी परिचय कराया गया, हाऊजी खेली गयी।पांच नऐ सदस्यों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की। ट्रैकिंग कार्यक्रम में चेयरमैन शैलेंद्र माहौर, सचिव राम नारायण मिश्रा ,उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा ,देवेंद्र बांदिल, आलोक शर्मा के साथ-साथ नीलम चतुर्वेदी, मंजू माहौर, अर्चना मिश्रा , ममता शर्मा, रजनी सोनी, आदि सदस्यों ने भाग लिया।
  कार्यक्रम के संयोजक उपाध्यक्ष सुनील राय एवं उप संयोजक संगठन सचिव सुनील सोनी और सह सचिव सतीश अग्रवाल रहे।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा