श्री बालाजी सरकार हनुमान मंदिर करगमां, जहा अर्जी लगाकर समस्याओं का होता है निराकरण

ग्वालियर(मनीष नायक)।ग्वालियर के बड़ागांव के आगे करगमां में सिध्द पीठ श्री हनुमान बालाजी सरकार मन्दिर में हजारों श्रद्धालु अपनी समस्याओं की अर्जी लगाते है।उस अर्जी का समाधान भी मन्दिर के पुजारी करते है।

मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले में श्री बालाजी सरकार मंदिर करगमां  नामक जगह में स्थित है। यदि आप अपनी समस्याओं की अर्जी एवं दर्शन के लिए आना चाहते हैं तो आपको बड़ागांव से आगे करगमां नामक जगह खेड़िया मोरी पर पहुंचना होगाI यहाँ आपको एक मंदिर में हनुमान बालाजी महाराज के दर्शन होते हैं। यहीं इसी मंदिर पर मंदिर के पुजारी एवं महाराज श्री दिलीप शर्मा जी के द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी जाती हैं और उनकी भगवान के सामने उनकी अर्जी लगायी जाती है। जिसके बाद भक्त अपनी समस्याओं का निराकरण कराकर खुशी -खुशी लौटते है।यहां हर मंगलवार हजारों भक्त मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ पड़ते हैंI

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा