प्लासिक सर्जरी को लेकर दो दिवसीय राज्य स्तरीय कांफ्रेंस आयोजित 3 से
ग्वालियर(मनीष नायक)।ग्वालियर में एसोसिएशन ऑफ प्लास्टिक सर्जरी,मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ पहली बार दो दिवसीय राज्य स्तरीय कांफ्रेंस आयोजित करेगी।यह कांफ्रेंस 3 ओर 4 सितम्बर को ये आईआईटीटीएम में होगी जिसमें दोनों राज्य से करीब 80 शोध पत्र पढ़े जाएंगे।
आईआईटीटीएम में 4 ओर 5 सितम्बर को प्लास्टिक सर्जरी पर राज्यस्तरीय मेडिकल कांफ्रेंस आयोजित होगी।इस कांफ्रेंस में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से प्लास्टिक सर्जरी पर 80 से ज्यादा शोध पत्रों को रखा जाएगा।इस कांफ्रेंस में देश विदेश के प्रसिद्ध प्लासिक सर्जन को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है।इस कांफ्रेंस में सर्जरी के आधुनिकता पर चर्चा होगी।वही लाइपोसक्शन सर्जरी,बेस्ट सर्जरी,रिकस्ट्रक्टिक सर्जरी,फिलसर,कास्मेटिक सर्जरी,गाइनी लेजर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।यह आयोजन एसोसियेसन के ग्वालियर अध्यक्ष डॉ टी सी अग्रवाल,सचिव अमित अग्रवाल कार्यकारिणी समिति सदस्य डॉ मुकेश नरवरिया डॉ राजकुमार गुप्ता और अन्य सदस्य कर रहे है।