जबलपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में नर्स आज से काम बंद कर हड़ताल पर
जबलपुर(मनीष नायक)।जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में नर्स आज से काम बंद कर हड़ताल पर चली गई है। नर्स एसोसिएशन ने साफ शब्दों में कहा कि मेडिकल प्रबंधन मेडिकल कॉलेज की मेट्रन के साथ हुई अभद्रता पर माफी नहीं मांगता। तब तक नर्से काम पर नहीं लौटेंगी।नर्सो ने काम बंद हड़ताल के साथ इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी है।
23 अगस्त को मेट्रन के साथ उप अधीक्षक रश्मि शर्मा पर बदतमीजी करने का आरोप लगा था।नर्स एसोसिएशन का कहना है कि मेट्रन उप अधीक्षक से किसी काम के सिलसिले में बात कर रही थी। तभी अधीक्षक लक्ष्मी शर्मा ने उनको अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपने कमरे से बाहर भगा दिया इसी बात को लेकर मेट्रन और नर्स एसोसिएशन काम बंद हड़ताल पर चले गए हैं।हालांकि हड़ताल से पहले 7 दिनों तक नर्स एसोसिएशन ने मेडिकल प्रबंधन से कई बार बातचीत करने की कोशिश की। दो बार प्रशासन और मेडिकल प्रबंधन को इस बारे में पत्र भी लिखा लेकिन अब तक मेडिकल प्रबंधन और न ही प्रशासन की ओर से किसी तरह की बातचीत की गई। लिहाजा आज से नर्स काम बंद हड़ताल पर चली गई।नर्स एसोसिएशन का कहना है उनका इरादा हड़ताल करने का नहीं था। लेकिन एक हफ्ते बाद भी जब अस्पताल प्रबंधन की ओर से किसी तरह की कोई पहल नहीं की गई। जिसके कारण आज मजबूरी में उनको हड़ताल पर जाना पड़ा। हड़ताल के चलते मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।