ईवीएम कमीशनिंग का कार्य जारी , विज्ञान महाविद्यालय में हो रही है कमीशनिंग

 

ग्वालियर।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले में नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये सभी तैयारियाँ की जा रही हैं। इस कड़ी में ग्वालियर नगर पालिक निगम के मतदान केन्द्रों पर उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) की कमीशनिंग का कार्य जारी है। कमीशनिंग का कार्य यहाँ शासकीय विज्ञान महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता और आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है।          

अपर जिला दण्डाधिकारी श्री एच बी शर्मा ने गुरूवार को विज्ञान महाविद्यालय पहुँचकर ईवीएम कमीशनिंग कार्य का जायजा लिया। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अनिल बनवारिया व श्री अशोक चौहान सहित अन्य वार्डों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे। इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में अतिरिक्त ईवीएम का रेण्डमाइजेशन भी किया गया।          

ज्ञात हो ग्वालियर नगर पालिक निगम में कुल 1169 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 362 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील और 112 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित किए गए हैं, जहाँ सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए जायेंगे।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी