सोशल मीडिया पर पोस्ट में वोट के बदले शराब,क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की
ग्वालियर। ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।चुनावी माहौल में इस पोस्ट में वोट के बदले शराब देने की बात कही है वही धमकिया भी फ़ोटो सहित डाली है।
ग्वालियर के कुछ युवाओं द्वारा चुनाव में वोट के बदले शराब, बांटने, धमकाने और चुनावी प्रत्याशी के साथ खड़े होकर धमकी देने का पोस्ट है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच के पास भी वायरल हुआ यह पोस्ट पहुंचा है। इसके बाद ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा वायरल पोस्ट की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि क्राइम ब्रांच की एक टीम इस काम में लगा दी गई है और जल्द ही इस पोस्ट को वायरल करने वाले युवाओं की पहचान कर इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।