ईडीबी के आवेदन के लिये एक जुलाई आखिरी दिन
ग्वालियर।जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन के काम में संलग्न शासकीय सेवकों को ईडीबी (इलेक्शन ड्यूटी बैलेट) के जरिए मत डालने की सुविधा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जा रही है। ईडीबी के लिये शासकीय सेवक एक जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। नोडल अधिकारी ईडीबी श्री उमेश कौरव ने बताया कि ईडीबी के लिये आवेदन पत्र एक जुलाई को शासकीय विज्ञान महाविद्यालय परिसर में प्रस्तुत किए जा सकेंगे। अभी तक यहाँ भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान शासकीय सेवकों से ईडीबी के लिये आवेदन प्राप्त किए गए हैं।