Posts

Showing posts from June, 2022

ईवीएम कमीशनिंग का कार्य जारी , विज्ञान महाविद्यालय में हो रही है कमीशनिंग

Image
  ग्वालियर।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले में नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये सभी तैयारियाँ की जा रही हैं। इस कड़ी में ग्वालियर नगर पालिक निगम के मतदान केन्द्रों पर उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) की कमीशनिंग का कार्य जारी है। कमीशनिंग का कार्य यहाँ शासकीय विज्ञान महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता और आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है।           अपर जिला दण्डाधिकारी श्री एच बी शर्मा ने गुरूवार को विज्ञान महाविद्यालय पहुँचकर ईवीएम कमीशनिंग कार्य का जायजा लिया। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अनिल बनवारिया व श्री अशोक चौहान सहित अन्य वार्डों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे। इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में अतिरिक्त ईवीएम का रेण्डमाइजेशन भी किया गया।           ज्ञात हो ग्वालियर नगर पालिक निगम में कुल 1169 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 362 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील और 112 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित किए गए हैं,

व्यय लेखा प्रस्तुत न करने वाले 383 प्रत्याशियों को नोटिस

Image
  ग्वालियर। नगरीय निकाय निर्वाचन में चुनाव लड़ रहे सभी अभ्यर्थियों को अपने चुनावी खर्च का व्यय लेखा प्रस्तुत करना अनिवार्य है। जिले के विभिन्न नगरीय निकायों से चुनाव लड़ रहे 383 अभ्यर्थियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।           नोडल अधिकारी व्यय लेखा सह संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जून को पार्षद पद के 227 प्रत्याशियों एवं महापौर पद के दो प्रत्याशियों को व्यय लेखा प्रस्तुत न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इसी तरह 29 जून को व्यय लेखा प्रस्तुत न करने वाले पार्षद पद के 151 प्रत्याशियों एवं महापौर पद के तीन प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

प्रधानमंत्री ने 'उद्यमी भारत' कार्यक्रम में भाग लिया "हमारे लिए, एमएसएमई का अर्थ है- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को अधिकतम समर्थन"

Image
  दिल्ली (पूजा भट्ट )। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज  ' उद्यमी भारत '  कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर  ' एमएसएमई प्रदर्शन में सुधार तथा तेजी ' ( रैंप )  योजना , ' पहली बार के एमएसएमई निर्यातकों का क्षमता निर्माण ' ( सीबीएफटीई )  योजना और  ' प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ' ( पीएमईजीपी )  की नई सुविधाओं जैसी प्रमुख पहलों का शुभारंभ किया। उन्होंने  2022-23  के लिए पीएमईजीपी के लाभार्थियों को डिजिटल रूप से सहायता भी हस्तांतरित की ,  एमएसएमई आइडिया हैकथॉन , 2022  के परिणाम घोषित किए ,  राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार , 2022  वितरित किए और आत्मनिर्भर भारत  ( एसआरआई )  फंड में  75  एमएसएमई को डिजिटल इक्विटी सर्टिफिकेट जारी किए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री नारायण राणे और श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ,  देश भर के एमएसएमई हितधारक और विभिन्न देशों के राजनयिक उपस्थित थे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ,  प्रधानमंत्री ने कहा कि एमएसएमई के उद्यम से ही आत्मनिर्भर भारत के अभियान को सिद्धि मिलेगी ,  भारत सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि  21 व

ईडीबी के आवेदन के लिये एक जुलाई आखिरी दिन

Image
  ग्वालियर। जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन के काम में संलग्न शासकीय सेवकों को ईडीबी (इलेक्शन ड्यूटी बैलेट) के जरिए मत डालने की सुविधा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जा रही है। ईडीबी के लिये शासकीय सेवक एक जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। नोडल अधिकारी ईडीबी श्री उमेश कौरव ने बताया कि ईडीबी के लिये आवेदन पत्र एक जुलाई को शासकीय विज्ञान महाविद्यालय परिसर में प्रस्तुत किए जा सकेंगे। अभी तक यहाँ भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान शासकीय सेवकों से ईडीबी के लिये आवेदन प्राप्त किए गए हैं। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट में वोट के बदले शराब,क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की

Image
ग्वालियर। ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। चुनावी माहौल में  इस पोस्ट में वोट के बदले शराब देने की बात कही है वही धमकिया भी फ़ोटो सहित डाली है।    ग्वालियर के कुछ युवाओं द्वारा चुनाव में वोट के बदले शराब, बांटने, धमकाने और चुनावी प्रत्याशी के साथ खड़े होकर धमकी देने का पोस्ट है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच के पास भी वायरल हुआ यह पोस्ट पहुंचा है। इसके बाद ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा वायरल पोस्ट की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि क्राइम ब्रांच की एक टीम इस काम में लगा दी गई है और जल्द ही इस पोस्ट को वायरल करने वाले युवाओं की पहचान कर इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आपदा रोधी अवसंरचना के लिए गठबंधन (सीडीआरआई) को 'अंतर्राष्ट्रीय संगठन' के रूप में श्रेणीबद्ध करने और सीडीआरआई के साथ मुख्यालय समझौते (एचक्यूए) पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी

Image
 दिल्ली (मनीष नायक )। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपदा रोधी अवसंरचना   के लिए गठबंधन (सीडीआरआई) को  ' अंतर्राष्ट्रीय संगठन '   के रूप में श्रेणीबद्ध करने और सीडीआरआई के साथ मुख्यालय समझौते (एचक्यूए) पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी ,   ताकि इसे संयुक्त राष्ट्र (विशेषाधिकार और उन्मुक्ति) अधिनियम ,   1947 के तहत अपेक्षित छूट ,   उन्मुक्ति और विशेषाधिकार दिए जा सकें। सीडीआरआई को एक  ' अंतर्राष्ट्रीय संगठन '  के रूप में श्रेणीबद्ध करने और संयुक्त राष्ट्र (विशेषाधिकार और उन्मुक्ति) अधिनियम ,  1947 की धारा 3 के तहत अपेक्षित छूट ,  उन्मुक्ति और विशेषाधिकार प्रदान करने के लिए सीडीआरआई के साथ एचक्यूए पर हस्ताक्षर करने  से इसे एक स्वतंत्र और अंतर्राष्ट्रीय कानूनी पहचान प्राप्त होगी ,  ताकि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कार्यों को कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से पूरा कर सके। इससे सीडीआरआई को निम्न कार्यों में मदद मिलेगी: अन्य देशों में विशेषज्ञों को नियुक्त करना ,  जो विशेष रूप से आपदा जोखिम के प्रति संवेदनशील हैं और/या आपदा के बाद के रा

शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले ने उत्तर भारत के 20 शहरों से गुजरने के बाद पश्चिमी भारत में प्रवेश किया

Image
 दिल्ली (मनीष नायक )। पहली शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले ने आज सुबह जयपुर पहुंचने के साथ ही पश्चिमी भारत में प्रवेश किया। अजमेर से गुजरने के बाद यह मशाल रिले अहमदाबाद में प्रवेश करेगी और फिर केवड़िया ,  वडोदरा ,  सूरत ,  दांडी ,  दमन ,  नागपुर ,  पुणे ,  मुंबई और पंजिम की यात्रा करेगी। इसके बाद यह मशाल रिले भारत के पूर्वी भाग ,  उत्तर-पूर्वी भारत में प्रवेश करेगी और दक्षिण भारत में समाप्त होगी। उत्तर भारत के पहले चरण में, यह मशाल पिछले 10 दिनों में दिल्ली ,  जम्मू एवं कश्मीर ,  हिमाचल ,  पंजाब ,  उत्तराखंड ,  उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 20 शहरों से होकर गुजरी। यह रिले आजादी का अमृत महोत्सव - भारत की आजादी के 75वें वर्ष - के उपलक्ष्य में कुल 75 शहरों से होकर गुजरेगी। शतरंज ओलंपियाड के लिए पहली बार मशाल रिले का शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 19 जून को नई दिल्ली के आईजी स्टेडियम में किया था।       फिडे के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच ने इस मशाल को प्रधानमंत्री को सौंपा ,  जिन्होंने इसे भारतीय शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद को सौंप दिया। ऐतिहासिक शुभारंभ के बाद ,  यह मशाल  राष्