गरीब कल्याण महोत्सव में हितग्राहियों को हुआ हितलाभ का वितरण प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को किया वर्चुअली संबोधित

ग्वालियर। गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। सम्पूर्ण देश में आयोजित हुए गरीब कल्याण सम्मेलन के साथ यहाँ जिला स्तर पर जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह उपस्थित थे।          

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विभिन्न प्रांतों में लाभान्वित हुए हितग्राहियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। जीवाजी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित गरीब कल्याण महोत्सव के प्रारंभ में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली संबोधित किया।          

जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री भारत सिंह कुशवाह तथा विशिष्ट अतिथि बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल ने विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया। हितग्राहियों को जिन योजनाओं में लाभान्वित किया गया, उनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, भवन संनिर्माण श्रमिक कार्ड, स्वरोजगार योजना, स्व-सहायता समूह को बैंक लिंकेज और कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से नियोजन करने वालों को स्टडी मटेरियल किट प्रदान की गई।          

जिला स्तरीय आयोजन में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा