वायु सेवा के क्षेत्र में ग्वालियर को मिली नई सौगातें, जबलपुर से ग्वालियर और जबलपुर से बिलासपुर के लिए नई विमान सेवा प्रारंभ
ग्वालियर।ग्वालियर को वायु सेवा के क्षेत्र में एक और सौगात मिली है। अब ग्वालियरवासियों को ग्वालियर से जबलपुर के लिये नई वायु सेवा उपलब्ध हो गई है। मंगलवार को जबलपुर से भोपाल और भोपाल से ग्वालियर वायुसेवा के साथ ही जबलपुर से बिलासपुर के लिये हवाई सेवा का शुभारंभ हुआ। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबलपुर से दो हवाई सेवाओं का शुभारंभ किया ।
वर्चुअली आयोजित वायु सेवा के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। ग्वालियर के बाल भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, पूर्व विधायक श्री मदन कुशवाह व श्री रमेश अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि और कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारीगण उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबसे केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का पदभार संभाला है तबसे देश के साथ-साथ प्रदेश को भी कई नई वायु सेवाएँ प्राप्त हुई हैं। ग्वालियर शहर से भी अब अनेक शहरों के लिये सीधे वायु सेवा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आवागमन के साथ-साथ औद्योगिक विकास के लिये भी वायु सेवा जरूरी है।
उद्यानिकी राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के प्रयास से मध्यप्रदेश को हवाई सेवाओं के रूप में अनेक सौगातें मिली हैं। ग्वालियरवासियों के लिये यह प्रसन्नता की बात है कि अब जबलपुर के लिये भी हमें सीधी उड़ान प्राप्त हो गई है। उन्हीं के प्रयासों से ग्वालियर में आधुनिक हवाई अड्डा भी बनने जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए वायु सेवाओं की उपलब्धता बहुत ही जरूरी है।
क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया को वायु सेवाओं के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर बधाई देते हुए कहा कि ग्वालियर के लिये और प्रदेश भर के लिये यह प्रसन्नता की बात है कि जबलपुर से ग्वालियर और जबलपुर से बिलासपुर के लिये नई विमान सेवा प्रारंभ की जा रही है। श्री शेजवलकर ने यह भी आग्रह किया कि पुणे हवाई अड्डे पर किए जा रहे निर्माण कार्यों की वजह से कुछ दिनों से ग्वालियर से पुणे की हवाई सेवा बंद है, उसे शीघ्र अतिशीघ्र शुरू किया जाना चाहिए।