सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें नहीं निपटा पा रहे, हम लोग ही आफिस लेकर जेयू में आ रहे-कलेक्टर

ग्वालियर(मनीष नायक)।जीवाजी विश्वविद्यालय (जेयू) में सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का आंकड़ा देखकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में चल रही टीएल बैठक के दौरान ही जेयू के रजिस्ट्रार सुशील मंडेरिया को काल किया। फोन उठते ही कलेक्टर ने कहा- आप तो सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें नहीं निपटा पा रहे, हम लोग ही आफिस लेकर जेयू में आ रहे हैं। आप आफिस में नहीं होंगे तो घर आ जाएंगे, वहीं दफ्तर लगा लेंगे। आप हमारे साथ ही शिकायतों का निराकरण करना।
यह सुन रजिस्ट्रार ने कहा- आप नहीं, मैं आ रहा हूं, शिकायतों को जल्द निपटा लिया जाएगा। सोमवार को टीएल बैठक में कलेक्टर का यह रुख जेयू में चल रही आदिवासी छात्रों की छात्रवृत्ति को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर चल रही शिकायतों को लेकर सामने आया। इसके बाद उन्होने विभिन्न विभागों की समीक्षा की और पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का जल्द सत्यापन करने के निर्देश दिए.

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी