हथियार प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ,क्राइम ब्रांच की कार्यवाही

ग्वालियर।ग्वालियर पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद शहर में हर्ष फायरिंग और हथियार प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं।ऐसा ही वीडियो अब मुरार के बंसी पुरा इलाके का वायरल हुआ।जिसमें युवक सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शन करते नजर आए।ग्वालियर क्राइम ब्रांच के पास जब यह वायरल वीडियो पहुंचा तो क्राइम ब्रांच ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान और जिनमें से दो युवकों को पुलिस द्वारा दबोच कर उनके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद कर लिए गए।इस मामले में दो अन्य आरोपियों की अभी पुलिस को तलाश है।
 ग्वालियर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने कहा इस तरह के हथियार प्रदर्शन की घटनाओं को रोकने के लिए क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिससे ऐसे वीडियो वायरल होने की घटनाओं में कमी आई है आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी साथ ही उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया पर इस तरह की अवैध गतिविधियों का प्रदर्शन न करने की अपील भी की है।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी