Posts

Showing posts from May, 2022

गरीब कल्याण महोत्सव में हितग्राहियों को हुआ हितलाभ का वितरण प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को किया वर्चुअली संबोधित

ग्वालियर।  गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। सम्पूर्ण देश में आयोजित हुए गरीब कल्याण सम्मेलन के साथ यहाँ जिला स्तर पर जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह उपस्थित थे।           प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विभिन्न प्रांतों में लाभान्वित हुए हितग्राहियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। जीवाजी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित गरीब कल्याण महोत्सव के प्रारंभ में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली संबोधित किया।           जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री भारत सिंह कुशवाह तथा विशिष्ट अतिथि बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल ने विभिन्न हितग्राहियों को

वायु सेवा के क्षेत्र में ग्वालियर को मिली नई सौगातें, जबलपुर से ग्वालियर और जबलपुर से बिलासपुर के लिए नई विमान सेवा प्रारंभ

Image
  ग्वालियर । ग्वालियर को वायु सेवा के क्षेत्र में एक और सौगात मिली है। अब ग्वालियरवासियों को ग्वालियर से जबलपुर के लिये नई वायु सेवा उपलब्ध हो गई है। मंगलवार को जबलपुर से भोपाल और भोपाल से ग्वालियर वायुसेवा के साथ ही जबलपुर से बिलासपुर के लिये हवाई सेवा का शुभारंभ हुआ। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबलपुर से दो हवाई सेवाओं का शुभारंभ किया ।           वर्चुअली आयोजित वायु सेवा के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। ग्वालियर के बाल भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, पूर्व विधायक श्री मदन कुशवाह व श्री रमेश अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि और कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारीगण उपस्थित थे।           ऊ

SC/ST वार्डो के आरक्षण मामले में मध्यप्रदेश शासन के विरुद्ध अवमानना याचिका दायर

Image
इंदौर।सर्वोच्च न्यायालय तथा मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर द्वारा पारित आदेशो कि अवमानना कर  25 मई को नगर पालिका निगम के वार्डो के किये गये आरक्षण के विरुद्ध 31 मई 2022 को कांग्रेस ने उच्च न्यायालय के समक्ष अवमानना याचिका दायर कर तत्काल सुनवाई की मांग की है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री जयेश गुरनानी एवं पूर्व पार्षद श्री दिलीप कौशल ने संयुक्त रूप से अभिभाषक श्री विभोर  खण्डेलवाल के माध्यम से अवमानना याचिका दायर करते हुवे बताया  कि मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने  दिनांक 10 मई 2022 को  निर्वाचन की अधिसूचना 15 दिवस में जारी करने के आदेश दिए थे तथा आदेश में  सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक पीठ  द्वारा के. कृष्णमूर्ति विरुद्ध यूनियन ऑफ़ इंडिया के प्रकरण में दिये गए निर्देशों अनुसार आरक्षण करने तथा सभी लंबित याचिकाओं को प्रभाव शुन्य मानते हुवे निर्वाचन कि अधिसूचना जारी करने का उल्लेख किया है तथा माननीय उच्च न्यायलय मध्यप्रदेश के माननीय न्यायाधिपति श्री सुबोध अभ्यंकर की एकल पीठ ने भी 10 जनवरी 2022 को जयेश गुरनानी एवं  दिलीप कौशल कि याचिका पर अंतिम न

हथियार प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ,क्राइम ब्रांच की कार्यवाही

Image
ग्वालियर।ग्वालियर पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद शहर में हर्ष फायरिंग और हथियार प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं।ऐसा ही वीडियो अब मुरार के बंसी पुरा इलाके का वायरल हुआ।जिसमें युवक सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शन करते नजर आए।ग्वालियर क्राइम ब्रांच के पास जब यह वायरल वीडियो पहुंचा तो क्राइम ब्रांच ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान और जिनमें से दो युवकों को पुलिस द्वारा दबोच कर उनके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद कर लिए गए।इस मामले में दो अन्य आरोपियों की अभी पुलिस को तलाश है।  ग्वालियर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने कहा इस तरह के हथियार प्रदर्शन की घटनाओं को रोकने के लिए क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिससे ऐसे वीडियो वायरल होने की घटनाओं में कमी आई है आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी साथ ही उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया पर इस तरह की अवैध गतिविधियों का प्रदर्शन न करने की अपील भी की है।

श्री पुरुषोत्तम रूपाला 75 उद्यमियों के सम्मेलन और 75 देसी पशुधन नस्लों की प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे

Image
  दिल्ली (जप कुमार )। केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला कल नई दिल्ली में आयोजित होने वाले वाले 75 उद्यमियों के सम्मेलन और 75 स्वदेशी पशुधन नस्लों की प्रदर्शनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। वे इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन और डॉ. संजीव कुमार बाल्यान इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे और इस कार्यक्रम में भाषण भी देंगे। पशुपालन और डेयरी विभाग, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सीआईआई की सहभागिता में डेयरी व पोल्ट्री किसानों, अभिनव उद्यमियों, स्टार्टअप्स और उद्योग पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ बोविन/कैप्राइन/एवियन/पोर्सिन प्रजातियों से सर्वश्रेष्ठ 75 स्वदेशी नस्लों को प्रदर्शित करने के लिए एक डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। इस सम्मेलन में वार्ता तीन तकनीकी विषयगत सत्रों पर केंद्रित है। ये हैं-  उत्पादकता में बढ़ोतरी व पशु स्वास्थ्य में सुधार , मूल्य संवर्धन व बाजार संबंध और नवाचार व प्रौद्योगिकी।  किसानों की आय बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ   मुख्य प्रवृत्तियों को प्रदर्शित करने, अवसर की पहचान

रक्षा मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 का दूसरा काउंटडाउन कार्यक्रम आयोजित किया

Image
  दिल्ली (जप कुमार )। रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने 31   मई ,  2022   को नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय (एमओडी) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022   के काउंटडाउन कार्यक्रम का नेतृत्व किया। सचिव (पूर्व सैनिक कल्याण) श्री बी आनंद ,  रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ )  के  अध्यक्ष    डॉ. जी सतीश रेड्डी ,  वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएं) श्री संजीव मित्तल तथा रक्षा मंत्रालय (एमओडी) के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के विशेषज्ञों ने तनाव से निपटने में योग की भूमिका के बारे में एक प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ,  रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने दैनिक जीवन में योग के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि योगाभ्यास शरीर और मन के बीच सामंजस्य प्रदान करके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि   अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से भारत ने इस पारंपरिक विधा की विरासत को फिर से हासिल किया है। रक्षा मंत्रालय (एमओडी) द्वारा आयोजि

सरकार ने गेहूं निर्यात पंजीकरण प्रक्रिया में प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के आदेश दिए

Image
  दिल्ली (मनीष नायक )। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने क्षेत्रीय अधिकारियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी) जारी करने से पहले गेहूं के निर्यात के लिए आवेदकों के सभी दस्तावेजों को भौतिक रूप से सत्यापित करने का निर्देश दिया है। यह आदेश यह सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है कि निर्यातकों को अनुचित दस्तावेजों के आधार पर आरसी जारी न हो। खामियों को दूर करने के लिए ,  यह निर्णय लिया गया है कि क्षेत्रीय अधिकारी सभी साख पत्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे ,  चाहे वे पहले से ही स्वीकृत हों या इसकी प्रक्रिया में हों। आदेश में कहा गया है कि यदि आवश्यक हो तो   इस तरह के सत्यापन के लिए किसी पेशेवर एजेंसी की मदद ली जा सकती है। आदेश में निम्न जांच भी करने को कहा गया है: भौतिक सत्यापन करते समय प्राप्तकर्ता बैंक द्वारा सत्यापन/अनुमोदन सुनिश्चित किया जाना चाहिए ऐसे मामलों में जहां एलसी तिथि  13  मई  2022  को या उससे पहले की है ,  लेकिन भारतीय और विदेशी बैंक के बीच त्वरित संदेश/संदेश विनिमय तिथि  13  मई  2022  के बाद है ,  तो क्षेत्रीय प्राधिकारी पूरी जांच कर सकते हैं और यदि ये एंटी-डेटेड पाए जाते हैं तो निर्या

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें नहीं निपटा पा रहे, हम लोग ही आफिस लेकर जेयू में आ रहे-कलेक्टर

Image
ग्वालियर(मनीष नायक)।जीवाजी विश्वविद्यालय (जेयू) में सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का आंकड़ा देखकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में चल रही टीएल बैठक के दौरान ही जेयू के रजिस्ट्रार सुशील मंडेरिया को काल किया। फोन उठते ही कलेक्टर ने कहा- आप तो सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें नहीं निपटा पा रहे, हम लोग ही आफिस लेकर जेयू में आ रहे हैं। आप आफिस में नहीं होंगे तो घर आ जाएंगे, वहीं दफ्तर लगा लेंगे। आप हमारे साथ ही शिकायतों का निराकरण करना। यह सुन रजिस्ट्रार ने कहा- आप नहीं, मैं आ रहा हूं, शिकायतों को जल्द निपटा लिया जाएगा। सोमवार को टीएल बैठक में कलेक्टर का यह रुख जेयू में चल रही आदिवासी छात्रों की छात्रवृत्ति को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर चल रही शिकायतों को लेकर सामने आया। इसके बाद उन्होने विभिन्न विभागों की समीक्षा की और पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का जल्द सत्यापन करने के निर्देश दिए.

नशामुक्ति के लिये दीर्घकालीन कार्यक्रम बनायें : मंत्री श्री पटेल

Image
  भोपाल। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने नशामुक्ति के लिये दीर्घकालीन कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये हैं। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में नशीले पदार्थों और शराब के सेवन के दुष्परिणामों से आमजन को जागरूक करते हुए निरंतर नशामुक्ति अभियान चलायें। बच्चों को नशामुक्त बनाये रखने के लिये माताओं को मिलेगा प्रशिक्षण नई पीढ़ी नशे का शिकार न हो, इसके लिये नशामुक्ति अभियान में युवा, बच्चों और महिलाओं को विशेष रूप से शामिल किया जायेगा। महिलाओं को सशक्त करने का ऐसा प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं, जिससे वे अपने बच्चों को नशामुक्त बनाये रखने में सफल रहें। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा प्रशिक्षण मॉड्यूल एवं प्रचार-प्रसार सामग्री तैयार की जा रही है।

सरकार सेवक है, हम आपका जीवन आसान बनाने के लिए हैं : प्रधानमंत्री श्री मोदी, भारत के प्रति बदली है दुनिया की नजर : मुख्यमंत्री श्री चौहान

Image
  भोपाल।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गरीबों के कल्याण के लिए बनी योजनाओं ने जीवन बदलने का काम किया है। सरकार सेवक के रूप में कार्य कर रही है। सभी की जिंदगी आसान बनाने के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। अन्य राष्ट्रों के लिए भी भारत मित्र और सहयोगी के रूप में सामने आया है। कोरोना काल में अनेक देशों में हमने औषधियाँ पहुँचाने का कार्य किया। भारतीय उत्पाद भी विश्व बाजार में पहुँचे इसके प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि कोरोना काल में जिन बच्चों के माता-पिता नहीं रहे उन्हें प्रति माह राहत राशि देने का निर्णय लिया गया है। जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक प्रयास निरंतर होंगे। भारत की पहचान अभाव नहीं बल्कि आधुनिकता और अधिक से अधिक जन-कल्याण के कार्यों का संचालन है। प्रधानमंत्री श्री मोदी आज आजादी के अमृत महोत्सव में विभिन्न चयनित योजनाओं के हितग्राहियों से शिमला (हिमाचल प्रदेश) से वर्चुअल संवाद कर रहे थे। राज्य, जिला और कृषि विज्ञान केंद्र स्तर के चयनित सभी हितग्राही इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री

प्रधानमंत्री ने शिमला में 'गरीब कल्याण सम्मेलन' को संबोधित किया, "130 करोड़ भारतीयों का यह परिवार मेरा है, आप लोग मेरी जिंदगी में सबकुछ हैं और यह जीवन भी आपके लिए है"

Image
  दिल्ली (पूजा भट्ट )।। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में  ' गरीब कल्याण सम्मेलन '  को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह अनूठा सार्वजनिक कार्यक्रम देश भर में राज्यों की राजधानियों ,  जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन की अवधारणा देश भर में चुने हुए जनप्रतिनिधियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए जनता के साथ सीधे बातचीत करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की  11 वीं किस्त भी जारी की। इससे  10  करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को करीब  21,000  करोड़ की राशि ट्रांसफर हो सकेगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश भर के (पीएम-किसान) के लाभार्थियों से भी बातचीत की। शिमला में इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री राजेन्द्र अर्लेकर ,  हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर और केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग सि

सफलता के लिए करें भय मुक्त प्रयास : राज्यपाल श्री पटेल, बच्चों के परीक्षा के तनाव प्रबंधन में पालक, शिक्षक करें सहयोग राज्यपाल श्री पटेल राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के संवेदीकरण सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम में हुए शामिल

Image
  भोपाल।राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि सफलता के लिए भय मुक्त प्रयास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए नियमित और निरंतर प्रयास आवश्यक हैं। किसी एक परीक्षा की असफलता से प्रगति का रास्ता बंद नहीं होता है। उन्होंने पालकों और शिक्षकों का आहवान किया कि बच्चों का परीक्षा प्रबंधन में सहयोग करें। दबाव बनाए बिना प्रेरणा और प्रोत्साहन के द्वारा नियमित अध्ययन की आदत डालें। राज्यपाल श्री पटेल आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के राज्य स्तरीय संवेदीकरण सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल श्री पटेल ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पुस्तक एग्जाम वॉरियर का वितरण किया। दिव्यांग बच्चों के पास जाकर उन्हें पुस्तक भेंट की। उन्होंने कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन मूलचंद मेडिसिटी के चिकित्सक डॉ. जितेंद्र नागपाल, भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुजाता सत्पथी को सम्मानित किया। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि परीक्षा के तनाव प्रबंधन में पालकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। परीक्षा परि

ADGP जीपी सिंह की जमानत के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

Image
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरजिंदर पाल सिंह को दी गई जमानत को चुनौती दी गई थी, जिन पर भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट ने कहा कि वर्तमान आवेदन राज्य की ओर से पूरी तरह से अनुचित अभ्यास के अलावा और कुछ नहीं है. "न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने कहा कि उच्च पदस्थ अधिकारी को भी आम आदमी को प्राप्त अधिकार है. इसलिए इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में, अधिकांश साक्ष्य दस्तावेजी साक्ष्य हैं और ऐसे साक्ष्य से छेड़छाड़ का कोई सवाल ही नहीं है. हालांकि इस मामले में उच्च न्यायालय ने कड़ी शर्तें लगाई हैं. इसलिए इस याचिका में कोई दम नहीं है और खारिज कर दिया गया है. एडीजीपी पाल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में पड़े छापे के दौरान बरामद किए गए कुछ दस्तावेजों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया था. उन्हें भ्रष्टाचार और देशद्रोह के आरोप में राज्य द्वारा निलंबित कर दिया गया था. गुरजिंदर पाल सिं

टॉप करने की नहीं थी उम्मीद, परीक्षा क्लियर हो जाएगी यही सोचा था - यूपीएससी परीक्षा टॉपर श्रुति शर्मा

Image
नई दिल्ली। यूपीएससी परीक्षा टॉपर श्रुति शर्मा ने कहा कि टॉप करने की उम्मीद नहीं थी, यही सोचा था कि परीक्षा क्लियर हो जाएगी, लेकिन अब खुश हूं और एक राहत भी है कि पढ़ाई पूरी हुई, क्योंकि सिलेबस भी बहुत ज्यादा रहा और लगातार पढ़ाई करती रही और पढ़ाई करते वक्त समय नहीं देखा। अब मौका मिला है तो खुश हूं कि अब देश कि सेवा करूंगी। मैंने इस बार दूसरी कोशिश कि, क्योंकि पहली कोशिश में फॉर्म गलत भर जाने के कारण मुझे हिंदी में पेपर देना पड़ा, जिसमें एक नंबर से मैं पीछे रह गई थी। इस बार अंग्रेजी में पेपर लिखा और क्लियर हो गया। पापा को जब यह नतीजा पता लगा तो बहुत भावुक हुए और वह दिल्ली आ रहे हैं, माता पिता की खुशी देखकर ही मुझे सबसे ज्यादा खुशी हुई, वहीं इस महत्वपूर्ण परीक्षा में अंकिता अग्रवाल नामक उम्मीदवार ने आल इंडिया सेकेंड रैक हासिल की है। तीसरा स्थान गामिनी सिंगला को मिला है। इस साल शीर्ष तीन पदों पर लड़कियों ने बाजी मारी है। यूपीएससी परीक्षा में चौथा स्थान ऐश्वर्य वर्मा और पांचवा स्थान उत्कर्ष द्विवेदी को प्राप्त हुआ है। लड़कियों के बाजी मारने पर श्रुति शर्मा ने कहा कि, लड़कियों को

केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया जी द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेल कर उनका उत्साहवर्धन एवं भूतपूर्व सैनिकों की शानदार खेल की बदौलत पंजाब की टीम फाइनल में

Image
ग्वालियर।ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में कड़े मुकाबले में दिल्ली एवं  मुंबई की टीम ने अपने लीग मैच जीते तथा दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में दिल्ली एवं पंजाब की टीम फाइनल में पहुंची जिसमें पंजाब की टीम में खेल रहे भूतपूर्व सैनिकों जिन्होंने अपनी सेवा में रहते हुए जम्मू कश्मीर में  दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए घायल हुए और अब राष्ट्रीय व्हीलचेयर टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाने के लिए उतनी ही मेहनत कर रहे हैं उनके शानदार खेल प्रदर्शन की बदौलत पंजाब की टीम ने 3 विकेट खोकर 98 रन बनाए जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 10 ओवर में 7 विकेट पर 89 रन बना पाई पंजाब के धुरंधर बल्लेबाज वीर संधू 51 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे दूसरे सेमीफाइनल मैच में हरियाणा ने पहले खेलते हुए 93 रन पांच विकेट पर बनाए उसके जवाब में दिल्ली की टीम 8 ओवर में 1 विकेट पर 96 रन बनाकर विजई हुई दिल्ली के सौरभ मलिक एक विकेट एवं 30 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे ज्ञात हो कि पिछले 4 दिनों से ग्वालियर  कै श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्मृति नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत 8 राज्यों की टीम कड़े मुकाबले के साथ खेल रही है

प्रधानमंत्री श्री मोदी आज करेंगे प्रदेश के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल से होंगे वर्चुअली शामिल

Image
  भोपाल।  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव में मंगलवार 31मई 2022 को सुबह 10:55 बजे से मध्यप्रदेश की विभिन्न चयनित योजनाओं के हितग्राहियों से शिमला (हिमाचल प्रदेश) से वर्चुअल संवाद करेंगे। राज्य, जिला और कृषि विज्ञान केंद्र स्तर के चयनित सभी हितग्राही इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे। इसके पूर्व कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के चुनिंदा हितग्राहियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। कार्यक्रम में मंत्री, जन-प्रतिनिधि, मीडिया एवं चिन्हित योजनाओं के हितग्राही उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम नगरीय निकायों में आम जनता के लिये लाइव माध्यम से उपलब्ध होगा। इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन, वेबकास्ट, इलेक्ट्रॉनिक चैनल और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर किया जाएगा। कार्यक्रम में सहभागिता के लिये नागरिकों का प्री-रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह 9:45 बजे से शुरू होकर 4 चरणों में सम्पन्न होगा। पहले चरण में 9:45 से 10:15 तक हितग्राही मूलक योजनाओं पर केन्द्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा।

यूपीएससी में अव्वल रही बेटियों को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी बधाई

Image
 भोपाल।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने पर प्रदेश की तीन बेटियों सुश्री श्रुति शर्मा, सुश्री अंकिता अग्रवाल और सुश्री गामिनी सिंगला को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री ने उज्जैन के श्री एश्वर्य वर्मा को भी बधाई दी है, जो चतुर्थ स्थान पर चयनित हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि हमारी बेटियों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सफलता प्राप्त कर अपनी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। बेटियाँ नए भारत की नई युवा शक्ति का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो ज्ञान, उत्साह और सेवा के जज्‍बे से ओतप्रोत हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने  सफल होने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य के लिए भी हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उम्मीद व्यक्त की है कि ये सब युवा राष्ट्र सेवा का व्रत लेकर श्रेष्ठ सेवाएँ देने का कार्य करेंगे।

प्रधानमंत्री ने बच्चों के लिए पीएम केयर्स योजना (स्कीम) के तहत लाभ जारी किए

Image
दिल्ली (पूजा भट्ट )।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना (स्कीम) के तहत लाभ जारी किए। इस कार्यक्रम से जुड़े लोगों में केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ,  मंत्रिमंडल के कई अन्य सदस्य और मुख्यमंत्री शामिल थे। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने उन बच्चों के जीवन में आ रही कठिनाइयों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की जिन्होंने कोरोना के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया।  “ हर दिन का संघर्ष और हर दिन की चुनौतियां। आज जो बच्चे हमारे साथ हैं और  जिनके लिए यह कार्यक्रम हो रहा है ,  उनके दर्द को शब्दों में बयान करना मुश्किल है। ”  उन्होंने बच्चों से कहा कि वह प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं ,  बल्कि परिवार के सदस्य के तौर पर बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन परिस्थितियों में , ' पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन ऐसे कोरोना प्रभावित बच्चों की मुश्किलों को कम करने का एक छोटा सा प्रयास है ,  जिन्होंने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन इस बात का भी प्रतिबिंब है कि हर देशवासी पूरी संवेदनशीलता से आपके स

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी नवीनतम तकनीक के साथ भारत को विश्व के समक्ष खड़े करने की आवश्यकता-राज्य मंत्री श्री परमार

Image
  भोपाल। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी नवीनतम तकनीक के साथ भारत को विश्व के समक्ष खड़े करने की आवश्यकता है। इसके लिए विद्यार्थियों को एआई तकनीक का रचनात्मक प्रयोग और मानव कल्याण की दिशा में उपयोग करना सिखाया जाएगा। यह पाठ्यक्रम अति उपयोगी साबित होगा। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने मंत्रालय में राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के ई.एफ.ए विद्यालयों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पाठ्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। राज्य मंत्री श्री परमार ने बताया कि प्रदेश में इसी सत्र से 53 ई.एफ.ए विद्यालयों में एआई एक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा। कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी इसे एक सब्जेक्ट के रूप में पढ़ सकेंगे और अपने आप को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर सकेंगे।   माइक्रोसॉफ्ट पढ़ाएगा प्रदेश के विद्यार्थियों को राज्य मंत्री श्री परमार ने कहा कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है जहाँ विद्यार्थियों को एआई एक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 240 घंटो के एआई पाठ्यक्रम की कक्षा, 8वीं से 12वीं त