प्रतिष्ठित हास्य पुरुस्कार टेपा सम्मान इस वर्ष राऊ के हास्य कवि अतुल ज्वाला को

इन्दौर। देश का सबसे प्रतिष्ठित हास्य सम्मान इस वर्ष देश के चर्चित हास्य कवि और राऊ निवासी अतुल ज्वाला को दिया जाएगा । यह पुरस्कार प्रतिवर्ष उज्जैन में 01 अप्रैल को प्रदान किया जाता है।
 इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को एक अप्रैल को उज्जैन में राऊ इंदौर के राष्ट्रीय हास्य कवि अतुल ज्वाला को प्रदान किया जाना है । विशेष यह भी है कि एक अप्रैल को ही अतुल ज्वाला का जन्मदिवस भी है । यह पुरस्कार पहले हास्य डॉ सुरेंद्र शर्मा, डॉ.अशोक चक्रधर , प्रदीप चौबे, शैलेश लोढ़ा , गोविंदा , राजपाल यादव , सुनील ग्रोवर जैसे कवि बड़े हास्य कवियों और कलाकारों को दिया जा चुका है । इस बार इस कार्यक्रम में ज्वाला के साथ सुनील पाल भी होंगे । कार्यक्रम के सूत्रधार दिनेश दिग्गज होंगे।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा