प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने महाशिवरात्रि पर्व पर दी नागरिकों को शुभकामनायें शिवालयों के आस-पास चलाया जाए विशेष सफाई अभियान शिवालयों के आस-पास सुरक्षा और यातायात के पुख्ता प्रबंध हो

ग्वालियर / प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जिले के निवासियों को महाशिवरात्रि पर्व पर शुभकामनायें प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा है कि महाशिवरात्रि का पर्व सभी लोग उत्साह और उमंग के साथ मनाएं। सभी शिवालयों पर साफ-सफाई, यातायात के भी पुख्ता प्रबंध हों, इसके भी निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए हैं। 
प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट सोमवार को दोपहर 12.30 बजे वायुयान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पधारे। विमानतल पर ही उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और महाशिवरात्रि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा सहित जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
 प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने नगर निगम आयुक्त श्री कान्याल से कहा है कि शिवरात्रि से पूर्व सभी शिवालयों पर साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाकर सफाई कराई जाए। इसके साथ ही शिवरात्रि के पश्चात भी निगम अभियान चलाकर शिवालयों के आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी से भी कहा है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों के आस-पास सुरक्षा के साथ-साथ यातायात प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। आम नागरिकों को शिवालय पहुँचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। 
स्वच्छता अभियान से जोड़ा जाए जन-जन को 

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने स्वच्छता अभियान की भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा है कि स्वच्छता अभियान से जन-जन को जोड़ा जाए। समाज का हर वर्ग स्वच्छता में अपनी अग्रणी भूमिका निभाए, इसके लिये प्रशासन समाज के सभी वर्गों के साथ बैठकर उन्हें स्वच्छता से जोड़ने का कार्य करें। 
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कलेक्टर श्री सिंह से यह भी कहा कि सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी स्वच्छता अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करें। इसके साथ ही जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, धर्मगुरू, खिलाड़ी, साहित्यकार, संगीतकार, एनसीसी, एनएसएस, भूतपूर्व सैनिकों के साथ-साथ सभी वर्गों को जोड़कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के अभियान को चलाया जाए ताकि ग्वालियर भी स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल स्थान आ सके। 

शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाई जाए 

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत सभी जिलों में शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अति महत्वपूर्ण अभियान को पूरी गंभीरता के साथ क्रियान्वित किया जाए। चिन्हित शतप्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का कार्य किया जाए। उक्त कार्य में भी सामाजिक लोगों को जोड़कर लोगों को प्रेरित करने का कार्य भी किया जाए। 
अभियान के तहत घर-घर जाकर भी चिन्हित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाना है। अभियान में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। 

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी