क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कराकर महिला के खाते से पौने दो लाख रुपये उड़ाये
ग्वालियर।ग्वालियर में आन लाइन ठगों ने शनिवार को स्मृति जैन के खाते से पौने दो लाख रुपये क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कराकर उड़ा दिए। फरियादिया ने शिकायत करने के लिए आइसीआइसीआइ बैंक का कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च कर निकाला था। स्मृति जैन की रिपोर्ट पर क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने अज्ञात आनलाइन ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
शहर के ललितपुर कालोनी शंकर चौक निवासी स्मति पत्नी मनीष जैन ने क्राइम ब्रांच थाने में लिखित शिकायत कर बताया कि उसने शिकायत करने के लिए बैंक का टोल फ्री नंबर गूगल प्लेटफार्म पर सर्च कर पता किया था। इस नंबर पर काल करने के बाद कुछ समय बाद ही उनके मोबाइल नंबर पर एक काल आया। कालर ने स्वयं को बैंक अधिकारी बताकर शिकायत का निराकरण करने के लिए एप डाउनलोड कराया। यह एप डाउनलोड करते ही उनके खाते से पौने दो लाख रुपये निकल गए। पुलिस ठगों को तलाश करने के साथ पैसा वापसी का प्रयास कर रही है।