समर्पण निधि संग्रह अभियान धन संग्रह नहीं, हमारे संगठन और विचार के लिए समर्पण है : विष्णुदत्त शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारी मंत्री भोपाल नगर और ग्रामीण जिले की बैठक में हुए शामिल

 भोपाल। भारतीय जनता पार्टी का समर्पण निधि संग्रह अभियान कोई धन संग्रह का अभियान नहीं है। पार्टी में काम करने वाले हर जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और पार्टी के हितचिंतकों का यह भाव रहता है कि उनके योगदान से पार्टी का संचालन हो। इस मनोभाव के साथ अपना समर्पण करते है। समर्पण निधि संग्रह अभियान हमारे संगठन और विचार के लिए समर्पण है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में समर्पण निधि संग्रह अभियान को लेकर भोपाल नगर एवं ग्रामीण जिले की बैठक में कही। बैठक को भोपाल के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह एवं मंत्री श्री विश्वास सारंग ने भी संबोधित किया। 
ठाकरे जी की पद्धति को पूरे देश की भाजपा ने स्वीकारा
 श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी ने अपने जीवन का हर पल और हर क्षण भारतीय जनता पार्टी को खड़ा करने के लिए दिया है। आज देश में भारतीय जनता पार्टी के कारण कार्यकर्ताओं को जो मान सम्मान मिला है वह ठाकरे जी के परिश्रम के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष में हम संगठन कार्य विस्तार और सुदृढ़ीकरण के अभियान में जुटे हुए है। टीम स्पिरिट की भावना से हमने बूथ विस्तारक योजना में सफलता हासिल की और देश के सामने एक मॉडल प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि संगठन आत्मनिर्भर हो इसके लिए शुचिता के पक्षधर ठाकरे जी ने आजीवन सहयोग निधि की पद्धति संगठन को दी। भारतीय जनता पार्टी ने इस पद्धति को स्वीकारोक्ति दी। 
सामूहिकता के साथ अभियान को यशस्वी बनाएं
 प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि समर्पण निधि संग्रह अभियान में समाज के हर वर्ग को जोडने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है। उन्होंने कहा कि हम कैडर बेस पार्टी के रूप में जाने जाते है। मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं की अलग पहचान है। यहां के कार्यकर्ता संगठन जो ठान लेता है उसे साकार करते है। बूथ विस्तारक योजना में हमने इसे साकार किया है। उन्होंने कहा कि समर्पण निधि संग्रह अभियान में भोपाल नगर एवं ग्रामीण को जो लक्ष्य मिला है निश्चित तौर पर वे उसे पूरा करते हुए इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता मिलकर इस अभियान को यशस्वी बनाएं। 
भाजपा कार्यकर्ता जो संकल्प लेता है उसे पूरा करता है : सिंह
 मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री एवं भोपाल के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जो संकल्प लेता है उसे पूरा करता है। हमारी पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का संकल्प लिया था वह आज साकार हुआ है। हमारे पार्टी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प लिया था उसे पूरा किया है। काशी के विकास का जो संकल्प लिया था उसे भी साकार किया है। यह इस बात का प्रमाण है कि भाजपा कार्यकर्ता के सामने कोई भी लक्ष्य बडा नहीं है। अगर वह ठान ले तो संकल्प पूरा ही करता है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूंजीपतियों की नहीं कार्यकर्ताओं की पार्टी है।
ठाकरे जी ने शुचिता की राजनीति को आगे बढाया : सारंग
 प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि ठाकरे जी ने जनसंघ के विस्तार के लिए एक एक गांव तक पैदल यात्राएं की। उन्होंने प्रचारक रहते हुए सारी उम्र संगठन के विस्तार के लिए समर्पित कर दी। आज मध्यप्रदेश में लगातार हमारी सरकार है और केन्द्र में सरकार है तो इसका श्रेय ठाकरे जी को जाता है। उन्होंने कहा कि ठाकरे जी ने शुचिता की राजनीति को आगे बढाया। उन्होंने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि पूरे देश में अगर आजीवन सहयोग निधि की शुरूआत हुई है तो वह मध्यप्रदेश से ठाकरे जी ने की है। उन्होंने कहा कि समर्पण निधि के माध्यम से हम अपने कार्यकर्ता पार्टी प्रशंसकों एवं हितचितंकों से निधि एकत्रित करेंगे। ठाकरे जी की जन्मशताब्दी के पहले कार्यक्रम बूथ विस्तारक योजना में हमने रिकार्ड बनाया था अब जन्मशताब्दी के दूसरे कार्यक्रम समर्पण निधि संग्रह अभियान में भी रिकार्ड बनायेंगे। 
ये थे मौजूद
 बैठक में स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने दिया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री रघुनंदन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा, श्रीमती सीमा सिंह जादौन, प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेडा, विधायक श्री विष्णु खत्री, भोपाल जिला प्रभारी श्री महेन्द्र यादव, ग्रामीण प्रभारी श्रीमती अमिता चपरा मंचासीन थे। बैठक का संचालन श्री सतीश विश्वकर्मा एवं आभार ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री केदार मंडलोई ने माना। 

 

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी