दिल्ली जा रहे व्यापारी की कमर लाखों रुपए,पुलिस ने पकड़ा,उत्तरप्रदेश चुनाव से सम्बंध की आशंका

जबलपुर।कमर में लाखों रुपए बांधकर दिल्ली जा रहे दो व्यापारी को पुलिस ने जबलपुर स्टेशन पर पकड़़ा। पकड़ाए व्यापारियों से 72 लाख मिले।ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन पैसों का यूपी चुनाव कनेक्शन हो सकता है।जिसकी जांच की जा रही है।
   जबलपुर में दो व्यापारियों को रेलवे स्टेशन पर 72 लाख रुपए नकद ले जाते हुए रेलवे पुलिस ने पकड़ा है। इनमें से एक व्यापारी कमर में लाखों रुपए बांधकर छिपाये था तो दूसरा सूटकेस में लाखों रुपए रखा था। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव होने से इतनी बड़ी राशि दिल्ली ले जाए से उसके चुनाव कनेक्शन को तलाशा जा रहा है।जबलपुर जीआरपी पुलिस ने मुख्य रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 72 लाख रु नगद बरामद किए है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि संभवता उत्तरप्रदेश चुनाव में इन रुपए का इस्तेमाल हो सकता था। जीआरपी  पुलिस ने दोनो युवको को गिरफ्तार कर आयकर विभाग को इसकी सूचना देकर जाँच शुरू कर दी है।जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से जिन दो युवक रुपए लेकर दिल्ली जाते पकड़़ा, उनमें से एक युवक कमर में 20 लाख रुपर बांधे था। जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर 6 पर घूम रहे दो संदिग्ध युवकों को अभिरक्षा में लेकर जब चैकिंग की तो उक्त युवक की कमर से राशि मिली। उसके दूसरे साथी से भी लाखों रुपए मिले। दोनों युवकों के पास से करीब 7200000 रुपए नगद बरामद किए हैं।जबलपुर जीआरपी पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों युवक सिविल लाइन और महानंदा के रहने वाले हैं पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम अजय गोगिया और मनीष राजपाल बताया है। अजय गोगिया इलेक्ट्रिकल तो मनीष राजपाल प्लाईवुड का व्यापारी है। दोनों ही युवक संपर्क क्रांति ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे। अंदेशा जताया जा रहा है कि संभवत यह दोनों युवक उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में इस रकम को उपयोग करने वाले थे।इस मामले की जानकारी जीआरपी ने आयकर विभाग की अन्वेषण ब्यूरो की टीम को इसकी सूचना दी है।  आयकर विभाग की टीम भी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल एक बार पुनः रेलवे स्टेशन के पास से दो युवकों के पास इतनी बड़ी रकम मिलने से ना सिर्फ हड़कंप मचा हुआ है।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी