गार्बेज शुल्क को लेकर हिन्दू महासभा ने जन आंदोलन प्रारंभ,केंद्रीय मंत्री सिंधिया,सांसद शेजवलकर को हिंदू महासभा ने चेतावनी पत्र दिया था

 ग्वालियर। अखिल भारत हिंदू महासभा जिला ग्वालियर के जिलाध्यक्ष लोकेश शर्मा एवं  ग्वालियर  जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेले ने मांग की कि करोना काल के कारण आमजन आर्थिक रूप से परेशान हैं। नगर पालिका निगम का 11 संपत्तियों पर 104 करोड़ों का सम्पत्ति कर बाकी है। जिसमें श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला प्राधिकरण ग्वालियर पर सर्वाधिक ₹33 करोड़ बकाया है। 33 करोड़ सहित अन्य भू स्वामियों को संपत्ति कर के 104 करोड़ों का वसूल करके नगर पालिका निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारते हुए ग्वालियर वासियों को गार्बेज शुल्क को वापस कराया जाए। हिंदू महासभा ने श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं श्री विवेक शेजवलकर जी को 20 जनवरी को पत्र लिखा था,कि जबलपुर और भोपाल के अंदर प्रति मकान ₹360 लग रहा है जबकि ग्वालियर में वर्ग फुट के हिसाब से नगर पालिका निगम ग्वालियर ने
गार्बेज शुल्क लेने का व्यवस्था की गई है। जबलपुर और भोपाल से 200% से अधिक शुल्क ग्वालियर में लागू करना विसंगति पूर्ण है जिसे शीघ्र सुधारा जाए । दिनांक  1 फरवरी मंगलवार को दोपहर तीन बजे, मोती महल स्थित श्री आशीष सक्सेना,संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा।
         

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी