रविवार की शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरियों के जाल में पैर फंसने से घायल हुए
सीहोर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाहगंज क्षेत्र में उस वक्त घायल हो गये जब महेश पटेल के पुत्र के निधन पर ग्राम नारायणपुर पुष्पांजली अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे, जहां प्रथम तल पर जहां दिवंगत के तस्वीर रखी हुई थी, जैसे ही वह पुस्पांजलि अर्पित करने पहुंचे, तो बगल में ही छत पर एक जाली हवा व रोशनी के लिए खुली हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री का बायां पैर जांल में फंस गया, जिससे उनके पैर में सरिया लग गया। घटना के तत्काल बाद ही साथ चल रही एंबुलेंस के डॉक्टर ने उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगाया और पैर में मलम पट्टी की गई। हालांकि उसके बाद मुख्यमंत्री ग्राम हिंग्नासर सहित अन्य जगह भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे।ये घटना रविवार के शाम की है।