Posts

Showing posts from January, 2022

वेटलैंड संरक्षण में आम लोग भी दें योगदान

Image
भोपाल। पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने विश्व  वेटलैंड  दिवस पर प्रदेशवासियों से नमभूमि संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान देने की अपील की है। श्री डंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पर्यावरणीय चिंता से देश और प्रदेश की नमभूमियों की देखभाल के तरीके में सुधार हुआ है। वेटलैंड यानी नदी, तालाब, पोखर और ऐसे जलक्षेत्र जहाँ हमेशा या साल के कई महीने जल भरा रहता है, के संरक्षण में आम लोगों के सहयोग की भी दरकार है। वेटलैंड मानव जीवन जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने, कार्बन पृथक्करण, दुर्लभ प्राणियों के आश्रय, मत्स्य पालन, धान खेती आदि आजीविका गतिविधियों में काफी महत्वपूर्ण है। श्री डंग के मुख्य आतिथ्य में वेटलैंड संरक्षण पर संगोष्ठी आज मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग के मुख्य आतिथ्य में विश्व वेटलैंड दिवस एक फरवरी 2022 को राज्य वेटलैंड प्राधिकरण (एप्को) द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। 'वेटलैंड संरक्षण की चुनौतियाँ एवं संभावनाएँ' पर केन्द्रित संगोष्ठी एप्को ऑडिटोरियम में प्रात: 11:30 बजे आरंभ होगी। मध्य

परियोजना आकृति एक्वासिटी (पी-बीपीएल-17-732) का पंजीयन रद्द

Image
भोपाल। मध्यप्रदेश भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण द्वारा ए.जी.-8 वेंचर लिमिटेड, आकृति हाउस, आकृति ईको सिटी, ई-8 एक्सटेंशन, भोपाल के संचालक श्री राजीव सोनी एवं श्री हेमंत कुमार सोनी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही का आदेश दिया गया है। इस संबंध में 28 जनवरी, 2022 को आदेश पारित किया गया और ए.जी.-8 वेंचर लिमिटेड, भोपाल के विरुद्ध 3 करोड़ 50 लाख रुपये का अर्थ-दण्ड लगाया गया है। साथ ही परियोजना आकृति एक्वासिटी (पी-बीपीएल-17-732) का पंजीयन रद्द (प्रतिसंहरित) किया गया है। उल्लेखनीय है कि परियोजना आकृति एक्वासिटी के लगभग 275 आवंटितियों ने प्राधिकरण को शिकायत कर सम्प्रवर्तक से अग्रिम जमा की गई राशि वापस दिलाने एवं क्षतिपूर्ति की माँग की गई। प्राधिकरण ने समस्त तथ्यों का परीक्षण करते हुए पाया कि प्रमोटर आकृति एक्वासिटी परियोजना के लिये आवंटितियों द्वारा जमा कराई गई राशि की वापसी तथा प्रतिकर भुगतान संबंधी 37 आदेशों का पालन नहीं किया है और 13 आदेशों का पालन आंशिक रूप से किया है। सम्प्रवर्तक को भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकास) अधिनियम, 2016 की धारा-4 परियोजना आकृति एक्वासिटी के डेजिगनेटेड खाते में निय

गार्बेज शुल्क को लेकर हिन्दू महासभा ने जन आंदोलन प्रारंभ,केंद्रीय मंत्री सिंधिया,सांसद शेजवलकर को हिंदू महासभा ने चेतावनी पत्र दिया था

Image
 ग्वालियर।  अखिल भारत हिंदू महासभा जिला ग्वालियर के जिलाध्यक्ष लोकेश शर्मा एवं  ग्वालियर  जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेले ने मांग की कि करोना काल के कारण आमजन आर्थिक रूप से परेशान हैं। नगर पालिका निगम का 11 संपत्तियों पर 104 करोड़ों का सम्पत्ति कर बाकी है। जिसमें श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला प्राधिकरण ग्वालियर पर सर्वाधिक ₹33 करोड़ बकाया है। 33 करोड़ सहित अन्य भू स्वामियों को संपत्ति कर के 104 करोड़ों का वसूल करके नगर पालिका निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारते हुए ग्वालियर वासियों को गार्बेज शुल्क को वापस कराया जाए।  हिंदू महासभा ने   श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं श्री विवेक शेजवलकर जी को 20 जनवरी को पत्र लिखा था,कि जबलपुर और भोपाल के अंदर प्रति मकान ₹360 लग रहा है जबकि ग्वालियर में वर्ग फुट के हिसाब से नगर पालिका निगम ग्वालियर ने गार्बेज शुल्क लेने का व्यवस्था की गई है। जबलपुर और भोपाल से 200% से अधिक शुल्क ग्वालियर में लागू करना विसंगति पूर्ण है जिसे शीघ्र सुधारा जाए । दिनांक  1 फरवरी मंगलवार को दोपहर तीन बजे, मोती महल स्थित श्री आशीष सक्सेना,संभागीय आयुक्त को ज्

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने सनसनीखेज़ अपराध में लिप्त दो अपराधियों को किया रासुका में निरूद्ध

Image
इंदौर।  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने महिला उत्पीड़न के आरोपी दो अपराधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून में निरुद्ध करने के आदेश जारी किए हैं। नागदा जिला उज्जैन हाल मुकाम मांगलिया निवासी आरोपी राजेश विश्वकर्मा के विरूद्ध स्वयं की पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार कराने की घटना कारित करने सहित अन्य आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। इसके एक अन्य साथी विपिन भदौरिया के विरूद्ध भी विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज होने से कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में निरूद्ध किया गया है। उल्लेखनीय है कि अपराधी राजेश विश्वकर्मा के विरूद्ध नागदा, जूनी इंदौर, क्षिप्रा और बेमेतरा छत्तीसगढ थाने में विभिन्न धाराओं के तहत 6 मामले दर्ज हैं। इसी तरह अपराधी विपिन भदौरिया के विरूद्ध नागदा, क्षिप्रा और बेमेतरा छत्तीसगढ थाने में 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा लोक व्यवस्था बनाये रखने के प्रतिकूल किसी भी रीति से कार्य करने से रोकने के अभिप्राय से उक्त दोनों अपराधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा

पब्लिक स्कूल की जांच

Image
इंदौर।कलेक्टर इंदौर द्वारा 15 से 17 वर्ष के बच्चों के कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में समीक्षा बैठक में पाया गया कि कुछ विद्यालयों में अभी भी छात्र-छात्राओं की वैक्सीनेशन का काम लंबित है।   इसी के तारतम्य में दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा द्वारा टैगोर पब्लिक स्कूल की जांच की गई।जिसमें 310 छात्र छात्राओं में से 208 छात्र-छात्राओं की वैक्सीनेशन का रिपोर्ट पेश की जा सकी। 102 बच्चों के वैक्सीनेशन की कार्रवाई पेंडिंग है ।आगामी आदेश तक प्राचार्य का कार्यालय सील किया गया एवं विद्यालय से अपेक्षा की गई कि शीघ्र अति शीघ्र वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण कर रिकॉर्ड उपलब्ध कराएं।

स्मार्ट फोन से की जा रही पोषण अभियान की वास्तविक समयबद्ध निगरानी

Image
भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 फरवरी को प्रातः 11 बजे  पोषण अभियान के तहत सीहोर जिले की 200 आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन का वर्चुअली वितरण करेंगे। जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित रहेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान का संचालन प्रदेश के सभी 52 जिलों की 453 एकीकृत बाल विकास परियोजना में स्वीकृत 97 हजार 135 आँगनबाड़ी और मिनी आँगनबाड़ी केंद्रों से किया जा रहा है। सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आधारित वास्तविक समयबद्ध निगरानी मोबाइल आधारित पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन से की जाती है। पूर्व में 16 जिलों की 27 हजार 817 आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन एवं 972 पर्यवेक्षकों को टेबलेट वितरित किये जा चुके हैं। शेष 36 जिलों की 69 हजार 316 आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा 2,429  पर्यवेक्षकों को स्मार्ट फोन क्रय कर जिला स्तरों से वितरित किए जा रहे हैं। स्मार्ट फोन से पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन का उपयोग कर आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आँगनबाड़ी केंद्रों में दी जाने वाली सेवाओं की दैनिक जानकारी प्रविष्ट की जाती है। जानकारी का अनुश्र

राष्ट्रगीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्रगान 1 फरवरी को मंत्रालय स्थित पटेल पार्क में होगा

भोपाल। मंत्रालय स्थित वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्रगीत "वंदे-मातरम" एवं राष्ट्रगान "जन गण मन" का गायन 1 फरवरी को प्रात: 11 बजे कोविड निर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्रगीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्रगान जन गण मन का आयोजन पटेल पार्क में किया जाता है।  

रविवार की शाम मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरियों के जाल में पैर फंसने से घायल हुए

Image
सीहोर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाहगंज क्षेत्र में  उस वक्त घायल हो गये जब महेश पटेल के पुत्र के निधन पर ग्राम नारायणपुर पुष्पांजली अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे, जहां प्रथम तल पर जहां दिवंगत के तस्वीर रखी हुई थी, जैसे ही वह पुस्पांजलि अर्पित करने पहुंचे, तो बगल में ही छत पर एक जाली हवा व रोशनी के लिए खुली हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री का बायां पैर जांल में फंस गया, जिससे उनके पैर में सरिया लग गया। घटना के तत्काल बाद ही साथ चल रही एंबुलेंस के डॉक्टर ने उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगाया और पैर में मलम पट्टी की गई। हालांकि उसके बाद मुख्यमंत्री ग्राम हिंग्नासर सहित अन्य जगह भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे।ये घटना रविवार के शाम की है।

प्रदेशों को 164.59 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किये, प्रदेशों के पास अभी भी 12.38 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें मौजूद हैं

Image
दिल्ली(पूजा भट्ट)। केंद्र सरकार देशभर में कोविड- 19  टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड- 19  के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण   21  जून   2021  से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है ,  ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में ,  केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से   75  प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी। टीके  की खुराकें (31   जनवरी , 202 2   तक) अब तक हुई आपूर्ति 1,64,59,69,525 शेष  टीके 12,38,35,511   केंद्र सरकार द्वारा अब तक न

दिल्ली जा रहे व्यापारी की कमर लाखों रुपए,पुलिस ने पकड़ा,उत्तरप्रदेश चुनाव से सम्बंध की आशंका

Image
जबलपुर।कमर में लाखों रुपए बांधकर दिल्ली जा रहे दो व्यापारी को पुलिस ने जबलपुर स्टेशन पर पकड़़ा।  पकड़ाए व्यापारियों से 72 लाख मिले।ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन पैसों का यूपी चुनाव कनेक्शन हो सकता है।जिसकी जांच की जा रही है।    जबलपुर में दो व्यापारियों को रेलवे स्टेशन पर 72 लाख रुपए नकद ले जाते हुए रेलवे पुलिस ने पकड़ा है। इनमें से एक व्यापारी कमर में लाखों रुपए बांधकर छिपाये था तो दूसरा सूटकेस में लाखों रुपए रखा था। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव होने से इतनी बड़ी राशि दिल्ली ले जाए से उसके चुनाव कनेक्शन को तलाशा जा रहा है। जबलपुर जीआरपी पुलिस ने मुख्य रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 72 लाख रु नगद बरामद किए है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि संभवता उत्तरप्रदेश चुनाव में इन रुपए का इस्तेमाल हो सकता था। जीआरपी  पुलिस ने दोनो युवको को गिरफ्तार कर आयकर विभाग को इसकी सूचना देकर जाँच शुरू कर दी है। जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से जिन दो युवक रुपए लेकर दिल्ली जाते पकड़़ा, उनमें से एक युवक कमर

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण- अब तक 166.03 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं ,बीते चौबीस घंटों में 28 लाख से अधिक टीके लगाए गए, पिछले 24 घंटों में 2,09,918 नए मामले सामने आए , भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 18,31,268 है

Image
दिल्ली(मनीष नायक)।पिछले  24  घंटों   में  28  लाख से अधिक  ( 28,90 ,986 )   वैक्सीन   की   खुराक   देने   के   साथ   ही   भारत   का   कोविड -19  टीकाकरण   कवरेज   आज   सुबह  7  बजे   तक   अंतिम   रिपोर्ट   के   अनुसार   16 6.03   करोड़   ( 1, 66 ,03,96, 227 )  से अधिक हो गया।   इस   उपलब्धि   को   1 ,81,83,260   टीकाकरण   सत्रों   के   जरिये   प्राप्त   किया   गया   है। आज   सुबह 7 बजे   तक   की   अस्थायी   रिपोर्ट   के   अनुसार   कुल   टीकाकरण   का   विवरण   इस   प्रकार   से   है: स्वास्थ्य   कर्मी पहली   खुराक 1,03,95,314 दूसरी   खुराक 98,64,386   प्रीकॉशन खुराक 33,10,296     अग्रिम   पंक्ति   के   कर्मी पहली   खुराक 1,83,95,796 दूसरी   खुराक 1,72,31,856   प्रीकॉशन खुराक 37,62,672    15-18  वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 4,59,99,539     18-44 वर्ष   आयु   वर्ग पहली   खुराक 54,03,78,710 दूसरी   खुराक 40,37,34,228   45-59 वर्ष   आयु   वर्ग पहली   खुराक 20,01,78,297 दूसरी   खुराक 17,09,81,480       60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग पहली   खुराक 12,48,06,178 दूसरी   खुराक 10,65,72,253 प्रीक