मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस ने जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर को सात सूत्रीय ज्ञापन सोंपा

ग्वालियर।ग्वालियर में  मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस ने जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर को सात सूत्रीय ज्ञापन सोंपा।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री विकास जोशी ने ज्ञापन के बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की ।ओर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे कार्यालय/ समस्त संकुल केंद्रों से एवं आहरण सक्षम प्राअधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सारी समस्याओं का निराकरण अतिशीघ्र कराया जा कर आपके संगठन को तत्संबंधी सूचना से अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें।संगठन को आज शिक्षा अधिकारी विकास जोशी ने काफी समय देकर कर्मचारी हितैषी  समस्त समस्याओं जो कि स्थानीय कार्यालयीन  स्तर की थी जैसे कि लंबित क्रमोन्नति वेतन वृद्धि एरियर भुगतान के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई 

 अंत में जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्रिपाठी के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक / अध्यापक कर्मचारियों के अर्जित अवकाश भुगतान ज्वलंत समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।उन्होंने आश्वस्त किया की यह नीति गत मामला है और  संचालनालय स्तर पर एवं कलेक्टर महोदय के स्तर पर से कार्रवाई की जाना प्रतीक्षित है हमारा कार्यालय तत्संबंधी प्रस्ताव अतिशीघ्र बनाकर सक्षम प्राधिकारी यों को समय सीमा प्रेषित कर दिया जाएंगे ताकि इस ज्वलंत समस्या का निराकरण किया जा सके।

 तदोपरांत  संगठन के सभी पदाधिकारियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा दी गई* सभी पदाधिकारियों ने भी उनका धन्यवाद और *नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। ज्ञापन देने वालों में रवींद्र त्रिपाठी ,अंबरीश गुप्ता ,केके अवस्थी ,शिवदत्त भार्गव ,रघुनंदन सिंह तोमर ,डॉक्टर सेवाराम शर्मा रामभरोसी शर्मा लाला ,वीरेंद्र शर्मा रामशंकर हरदेनियां जी,कमलेश शर्मा,आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा