दिलीप सूर्यवंशी के घर, ऑफिस पर सीबीआई का छापा
भोपाल(अभिषेक शर्मा)।मध्य प्रदेश के जाने-माने बिजनेसमैन दिलीप सूर्यवंशी (Dilip Buildcon के मालिक) के घर, ऑफिस पर 31 दिसंबर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने छापा मारा। दक्षिण भारत में भी इनकी कंपनी काम कर रही है। यहां कुछ संदिग्ध गतिविधियों की बात सामने आई थी, इसको लेकर जांच एजेंसी ने छापेमार कार्रवाई की। रात में करीब 2 से 3 बजे की बीच ये कार्रवाई की गई।
दिलीप बिल्डकॉन की अडानी में हिस्सेदारी
इसमें दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (DBL) की हिस्सेदारी देश के दिग्गज उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडानी (Gautam Adani) के साथ होने की बात थी। इस हिस्सेदारी के लिए अडानी ग्रुप की टेक्नीकल और फाइनेंशिएल टीम ने भोपाल में डेरा डाला था। सूत्रों ने जानकारी दी थी कि अडानी ग्रुप, दिलीप बिल्डकॉन के 37 से 45% शेयर खरीदकर हिस्सेदारी की डील फाइनल करेगा।