50 लाख लोगों को गांधी ने बेघर किया था - हिंदू महासभा, हिंदू महासभा भवन में चित्र लगाकर डॉ. दत्तात्रेय परचुरे को दी श्रद्धांजलि
ग्वालियर।श्री मोहनदास करमचंद गांधी हत्याकांड के आजीवन कारावासी,ग्वालियर में अखिल भारत हिंदू महासभा एवं हिंदू राष्ट सेना की स्थापना करने वाले, ग्वालियर केसरी , महान देशभक्त डॉक्टर दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे जी की 37 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हिंदू महासभा भवन दौलतगंज में डॉक्टर दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे जी के चित्र का अनावरण एवं सुप्रसिद्ध श्री मदनलाल धरती पकड़ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा की अध्यक्षता मेंआयोजित की गई। डॉ दत्तात्रेय परचुरे की आरती उतारी।
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने आज डॉक्टर दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे के चित्र के अनावरण एवं श्रद्धांजलि के अवसर पर कहां की श्री मोहनदास करमचंद गांधी जी ने देश का विभाजन स्वीकार किया और उस विभाजन के कारण पाकिस्तान का निर्माण हुआ और भारत के 50 लाख से अधिक लोगों को श्री मोहनदास करमचंद गांधी भारत के विभाजन के कारण बेघर होना पड़ा दस लाखों लोगों की जान गई, कत्लेआम हुआ बलात्कार हुए कड़कड़ाती सर्दी में वीरान मस्जिदो में रह रहे हिंदुओं को निकाला गया जिसका प्रतिकार करने वाले हुतात्मा नाथूराम गोडसे हुतात्मा नारायण आप्टे को फांसी दी गई । तथा हुतात्मा नाथूराम गोडसे के भाई गोपाल गोडसे एवं ग्वालियर में हिंदू महासभा की स्थापना करने वाले हिंदू राष्ट्र सेना के संस्थापक ग्वालियर केसरी डॉक्टर दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे जी को आजीवन कारावास हुआ 8 साल जेल में रहने के बाद डॉक्टर दत्तात्रेय परचुरे जी को रिहा किया गया। श्री मोहनदास करमचंद गांधी पर पूर्व में भी हमला हुआ था लेकिन कांग्रेस ने गंभीरता से नहीं लिया ।
डॉ दत्तात्रेय परचुरे एवं सुप्रसिद्ध श्री मदनलाल धरती पकड़ समाजसेवी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालोें में
डॉ जयवीर भारद्वाज, रामबाबू सैन, विनोद जोशी, पवन गुप्ता, लोकेश शर्मा, मोहन सिंह बघेले, भरोसीलाल झा, रामबाबू शर्मा, संयम नाईक, आदित्य शर्मा, राकेश रज्जक, युवक हिंदू महासभा के जिला सह संयोजक आनंद माहौर, महिला हिंदू महासभा की जिला संयोजिका आरती सूर्यवंशी, अर्चना चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।