पुलिस के एक अधिकारी पर चालानी कार्यवाही के दौरान अभद्रता करने और अधिक पैसे लेकर कम की रसीद देने की शिकायत


ग्वालियर।हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने पुलिस के एक अधिकारी पर चालानी कार्यवाही के दौरान अभद्रता करने और अधिक पैसे लेकर कम की रसीद देने की शिकायत की है। हिंदू सेना ने एसपी ऑफिस में ज्ञापन देकर पुलिस अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है।

हिंदू सेना के संभागीय मंत्री ने अन्य पदाधिकारियों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर माधौगंज थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह तोमर के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। हिंदू सेना पदाधिकारियों ने कहा कि ASI तोमर ने उनकी महिला पदाधिकारी के बेटे के साथ चालानी कार्यवाही के दौरान मारपीट की, अभद्रता की और कोर्ट का चालान बताकर दो दिन तक गाड़ी थाने में जब्त रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि तीसरे दिन उन्होंने 5000 रुपये लिए लेकिन रसीद 3500  रुपये की काटकर गाड़ी छोड़ दी।शिकायती आवेदन लेने के बाद एडिशनल एसपी ने कहा कि मामले की जांच सीएसपी को दे दी है जांच में ASI दोषी मिलते हैं तो कार्रवाई की जायेगी। 


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी