पंजा कुश्ती पहलवानों को अपना हुनर एक बार फिर मुंबई में दिखाने के लिये दस सदस्यो का दल 2 दिसंबर को रवाना होगा
ग्वालियर। पंजा कुश्ती पहलवानों को अपना हुनर एक बार फिर बॉलीवुड नगरी (मुंबई)में दिखाने के लिये दस सदस्यो का दल 2 दिसंबर को रवाना होगा । शेरू क्लासिक आर्यन रेसलिंग टूर्नामेंट एंड प्रो. पंजा लीग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 3 दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक मुंबई में आयोजित हो रही है । इस टूर्नामेंट में देश की 25 टीमें भाग लेंगी इस पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में साठ किलो वजन वर्ग ,70 किलो वजन वर्ग ,80 किलो वजन वर्ग और 90 किलो वजन वर्ग (पुरूष) तथा महिला वर्ग में अंडर 60 किलो वजन तथा साठ से अधिक वर्ग की पंजा कुश्ती के साथ दिव्यांग वर्ग के ओपन कुश्ती प्रतियोगिता भी सम्प्पन होगी । ज्ञातव्य हो कि ग्वालियर के पहलवानों ने पंजा कुश्ती में दिव्यांग वर्ग में मनीष मौर्य ने विश्व पंजा कुश्ती चैम्पियनशिप (टर्की)में आयोजित वर्ष 2018 में स्वर्ण पदक विजेता रहे है। सचिन गोयल द्वारा नेशनल चेम्पियन शिप में स्वर्णपदक अरविंद रजक के द्वारा विश्व पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर देश व प्रदेश एवं ग्वालियर शहर का नाम रौशन किया है। ग्वालियर आर्म्स रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में ग्यारह सदस्यीय पंजा कुश्ती दल 2 दिसम्बर को रवाना होगा स्वर्ण पदक विजेता मनीष मौर्य के नेतृत्व में सर्व श्री सचिन गोयल ,सोनू चौरसिया ,सुनील अन्थोनी ,राजेश सोनी ,सचिन तोमर ,देवेन्द्र माहौर ,शिवम गुर्जर ,उमेश पाल ,जोगेन्द्र यादव ,सुजीत माहौर सभी पहलवान रवाना होंगे।