Posts

Showing posts from November, 2021

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री नारायण राणे ने बजट में बढ़ोतरी करने और उनके मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं को सहायता जारी रखने के बारे में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मुलाकात की

Image
 दिल्ली(पूजा भट्ट)। केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री श्री नारायण राणे ने आज केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से   संसद भवन स्थित उनके   कार्यालय में मुलाकात की और बजट बढ़ाने तथा एमएसएमई मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं को जारी रखने के बारे में विस्तृत चर्चा की। श्री राणे ने कोविड से प्रभावित एमएसएमई इकाइयों की ऋण जरूरतों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने एमएसएमई की विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने के लिए चीन से बाहर आने वाले विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए विश्वसनीय नीति की जरूरत पर प्रकाश डाला। उन्होंने एमएसएमई को ऋण देने के संबंध में बैंकों की उदासीनता और बेरुखी के बारे में एमएसएमई उद्यमियों की प्रतिक्रिया श्रीमती सीतारमण के साथ साझा की। वित्त मंत्री ने इस क्षेत्र के विकास के लिए एमएसएमई के बजट को बढ़ाने के बारे में अपने समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बैंकों को एमएसएमई की जरूरतों के प्रति संवेदनशील होने के लिए कहा जाएगा और बैंकरों तथा एमएसएमई कर्जदारों के बीच जिला स्तर पर बातचीत होगी। श्री नारायण राणे ने आशा व्यक्त की कि वित्त मंत्री के समर्थन से, एमएस

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का समग्र कवरेज 123.25 करोड़ के पार पिछले 24 घंटों में 78.80 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं मौजूदा रिकवरी दर इस समय 98.35 प्रतिशत है पिछले 24 घंटों में 6,990 दैनिक नये मामले दर्ज

Image
 दिल्ली(मनीष नायक)। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की   78,80,545   खुराकें लगाने के साथआज सात बजे सुबह तक की अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज   123.25 करोड़(1,23,25,02,767)   के पार पहुंच गया। इसे 1,28,09,178 सत्रों के जरिये पूरा किया गया। आज प्रातः सात बजे तक प्राप्त अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्योरा इस प्रकार हैः   स्वास्थ्य कर्मी पहली   खुराक 1,03,83,687 दूसरी खुराक 94,85,995 अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली   खुराक 1,83,78,712 दूसरी खुराक 1,64,79,024 18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली   खुराक 45,75,06,390 दूसरी खुराक 22,16,02,481   45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली   खुराक 18,44,67,641 दूसरी खुराक 11,98,73,688   60 वर्ष से अधिक पहली   खुराक 11,55,24,746 दूसरी खुराक 7,88,00,403 योग 1,23,25,02,767   पिछले 24 घंटों में  10,116  मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय  3,40,18,299  है। परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय  98.35 प्रतिशत  है।   लगातार 156 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामल

नए कोविड 19 वेरिएंट (ओमिक्रॉन) पर डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मद्देनजर केंद्र ने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की

Image
  दिल्ली(मनीष नायक)। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव   श्री राजेश भूषण ने आज यहां नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल   की उपस्थिति में विभिन्न देशों में कोविड- 19  के ओमिक्रॉन वेरिएंट के फैलने की   खबर के बीच कोविड  -19  सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया उपायों और तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में श्री राजीव बंसल ,  सचिव ,  एमओसीए ;  डॉ. बलराम भार्गव ,  सचिव (स्वास्थ्य अनुसंधान) और डीजी आईसीएमआर ;  डॉ. सुजीत के सिंह , निदेशक , एनसीडीसी ;  राज्य स्वास्थ्य सचिव ,  प्रबंध निदेशक  (एनएचएम) ,  विदेश मामलों के  मंत्रालय के प्रतिनिधि, आप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) , राज्य हवाई अड्डे के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी (एपीएचओ) और राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने एक बार फिर कहा कि कोविड  19  के नए वैरिएंट के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संशोधित दिशा-निर्देशों और सलाहों को राज्यों के साथ साझा कर दिया गया है। उन्होंने राज्यों को सलाह दी कि वे अपने सुरक्षा उपायों

वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह ने पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया

Image
 दिल्ली(पूजा भट्ट)। वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह ,  एवीएसएम ,  वीएसएम ने वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार ,  पीवीएसएम ,  एवीएसएम ,  वीएसएम ,  एडीसी से आईएनएस शिकरा में आयोजित शानदार औपचारिक परेड में पश्चिमी नौसेना कमान (डब्ल्यूएनसी) के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एफओसी-इन-सी) ,  के रूप में पदभार ग्रहण किया। पश्चिमी नौसेना कमान   के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभालने से पूर्व ,  वाइस एडमिरल ए.बी. सिंह ने पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया है। वह उन कुछ कमांडर-इन-चीफ में से एक हैं ,  जिन्हें भारतीय नौसेना के दोनों परिचालन कमान का नेतृत्व करने के लिए विशिष्ट सम्मान और अद्वितीय गौरव से सम्मानित किया गया है। वाइस एडमिरल ए.बी. सिंह ने मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में गौरव स्तंभ – विक्ट्री एट सी मेमोरियल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन सभी कर्मियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया है। वाइस एडमिरल ए.बी. सिंह को 01 जुलाई, 1983 में नौसेना में कमीशन प्रदान किया गया था। श्री सिंह   नेविगेशन और डायरेक्शन के

एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा की मौजूदगी में वालमार्ट और फ्लिपकार्ट के बीच एमओयू एमएसएमई सेक्टर को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी

Image
  भोपाल।मध्यप्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने की सुनियोजित नीति के तहत मंगलवार को एमएसएमई विभाग ने मध्यप्रदेश के 14 लाख से अधिक नवउद्यमियों के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता का बनाने और प्रतिस्पर्धा तथा मार्केटिंग चेन बनाने के लिए वालमार्ट एवं फ्लिपकार्ट के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा की उपस्थिति में विभाग के सचिव श्री पी नरहरि और वालमार्ट के डायरेक्टर श्री जोसफ जूलियन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर तथा आदान-प्रदान हुआ। फ्लिपकार्ट के रीजनल हेड श्री डी पी वानकानी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कुशाभाऊ ठाकरे हाल (मिंटो हाल) में सम्पन्न हुए समारोह में मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि चाहे कलस्टर आधारित उद्यम हों, एक जिला-एक उत्पाद हों अथवा नव उद्यमियों के स्वयं के उत्पाद, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मार्केटिंग के साथ प्रतिस्पर्धात्मक लागत और मूल्य एवं तकनीकी के इस्तेमाल से नव उद्यमियों को इस एमओयू से संबल मिलेगा। यह एमओयू रिटेल और होलसेल मार्केटिंग के साथ ही उत्पाद की पैकिंग, प्रतिस्पर्धा, गुणवत्ता और लागत को उपभोक्ता के हिसाब से सुनिश्चित करने के

संक्रमण के कुछ ही मामले सामने आए हैं लेकिन इसे लहर न बनने दें

Image
  भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के 14 प्रकरण सामने आने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने फेस मास्क के उपयोग ,परस्पर दूरी और बार-बार हाथ साफ करने जैसे उपायों पर जोर दिया है। उन्होंने बताया कि आज कोरोना नियंत्रण के लिए आपात बैठक में भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। भोपाल के साथ ही प्रदेश के विभिन्न स्थान पर टेस्ट की संख्या बढ़ाने और पॉजिटिव लोगों को आइसोलेट करने की आवश्यकता है। सावधानी में ही सुरक्षा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नए वेरिएंट से सावधान रहने और इसके लिए जागरूक रहना बहुत आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान केबिनेट की बैठक के पहले मंत्रि-परिषद के सदस्यों संबोधित कर रहे थे। मंत्रीगण जन-जागरूकता प्रयासों में सहयोग करें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी मंत्रीगण से अनुरोध किया कि वे भी जिलों में जन-जागरूकता के प्रयासों से जुड़ें। साथ ही अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्थाओं को भी अपने स्तर पर सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान में होने वाले कोरोना टेस्ट की संख्या भी बढ़ा

1547 करोड़ रूपये से 6 चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण को मंजूरी मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक

Image
  भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई।   मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में 1547 करोड़ 45 लाख रूपये से 6 नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य की मंजूरी दी। इसमें मण्डला, सिंगरौली, श्योपुर, राजगढ़, नीमच तथा मंदसौर में नवीन चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिये क्रमश: राशि रुपये 249.63 करोड़, 258.07 करोड़, 256.83 करोड़, 256.55 करोड़, 255.78 करोड़ तथा 270.59 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। सीमेट स्वतंत्र इकाई के रूप में स्थापित होगा मंत्रि-परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि मध्यप्रदेश राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) को वर्तमान में प्रशासन अकादमी से पृथक कर एक स्वतंत्र इकाई के रूप में स्थापित किया जाएगा। सीमेट की स्थापना का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक योजना एवं शैक्षणिक प्रबंधकीय क्षमता का विकास तथा इसके विकेन्द्रीकरण के संबंध में उचित प्रक्रिया का निर्धारण एवं विकास करना है। इसके लिये व्यावसायिक दक्षता के विकास, शैक्षिक प्रबंधन में पाठ्यक्रमों का संचालन, शिक्षा से जुड़े अधिकारियों की क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण वातावरण

पुलिस के एक अधिकारी पर चालानी कार्यवाही के दौरान अभद्रता करने और अधिक पैसे लेकर कम की रसीद देने की शिकायत

Image
ग्वालियर।हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने पुलिस के एक अधिकारी पर चालानी कार्यवाही के दौरान अभद्रता करने और अधिक पैसे लेकर कम की रसीद देने की शिकायत की है। हिंदू सेना ने एसपी ऑफिस में ज्ञापन देकर पुलिस अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है। हिंदू सेना के संभागीय मंत्री ने अन्य पदाधिकारियों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर माधौगंज थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह तोमर के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। हिंदू सेना पदाधिकारियों ने कहा कि ASI तोमर ने उनकी महिला पदाधिकारी के बेटे के साथ चालानी कार्यवाही के दौरान मारपीट की, अभद्रता की और कोर्ट का चालान बताकर दो दिन तक गाड़ी थाने में जब्त रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि तीसरे दिन उन्होंने 5000 रुपये लिए लेकिन रसीद 3500  रुपये की काटकर गाड़ी छोड़ दी।शिकायती आवेदन लेने के बाद एडिशनल एसपी ने कहा कि मामले की जांच सीएसपी को दे दी है जांच में ASI दोषी मिलते हैं तो कार्रवाई की जायेगी। 

पंजा कुश्ती पहलवानों को अपना हुनर एक बार फिर मुंबई में दिखाने के लिये दस सदस्यो का दल 2 दिसंबर को रवाना होगा

Image
ग्वालियर। पंजा कुश्ती पहलवानों को अपना हुनर एक बार फिर बॉलीवुड नगरी (मुंबई)में दिखाने के लिये दस सदस्यो का दल 2 दिसंबर को रवाना होगा । शेरू क्लासिक आर्यन रेसलिंग टूर्नामेंट एंड प्रो. पंजा लीग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 3 दिसम्बर से  5 दिसम्बर तक मुंबई में आयोजित हो रही है । इस टूर्नामेंट में देश की 25 टीमें भाग लेंगी इस पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में साठ किलो वजन वर्ग ,70 किलो वजन वर्ग ,80 किलो वजन वर्ग और 90 किलो वजन वर्ग (पुरूष) तथा महिला वर्ग में अंडर 60 किलो वजन तथा साठ से अधिक वर्ग की पंजा कुश्ती के साथ दिव्यांग वर्ग के ओपन कुश्ती  प्रतियोगिता भी सम्प्पन होगी । ज्ञातव्य हो कि ग्वालियर के पहलवानों ने पंजा कुश्ती में दिव्यांग वर्ग में मनीष मौर्य ने विश्व पंजा कुश्ती चैम्पियनशिप (टर्की)में आयोजित वर्ष 2018 में स्वर्ण पदक विजेता रहे है। सचिन गोयल द्वारा नेशनल चेम्पियन शिप में स्वर्णपदक अरविंद रजक के द्वारा विश्व पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर देश व प्रदेश एवं ग्वालियर शहर का नाम रौशन किया है। ग्वालियर आर्म्स रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में ग्यारह सदस्यीय पंजा कु

गरीब किसानों के हितों की रक्षा के लिये सरकार उठाये कदम :सांसद शेजवलकर,नियम 377 के तहत संसद में रखी अपनी बात

Image
ग्वालियर। सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने सोमवार को सदन में नियम 377 के माध्यम से गरीब किसानों के हितों की रक्षा के लिये यथाशीघ्र कदम उठाने की मांग की है।   नियम 377 के अधीन सूचना के अंतर्गत सदन के पटल पर सांसद श्री शेजवलकर ने अपने व्यक्तव्य  में उल्लेखित किया है कि भारत सरकार ने किसानों के हितों की सुरक्षा, स्वतंत्रता, व समृद्धि सुनिश्चित करने के लिये तीन कृषि कानून बनाये थे। इन कानूनों के बारे में भ्रम फैलाने का काम आंदोलनकारी किसान नेताओं ने किया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन कानूनों का सच जानने के लिये माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित समिति‍ की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो पाई ।  कृषि कानूनों का सच कुछ किसानों तक नहीं पहुंच पाया, माननीय प्रधानमंत्री जी ने इसीलिये खेद प्रकट कर देशवासियों से क्षमा याचना की व तीनों कानूनों को निरस्त करने की घोषणा की है। माननीय प्रधानमंत्री जी का यह साहसपूर्ण कदम है ।इन कानूनों के निरस्त होने से गरीब किसान पुन: दलालों व बिचौलियों के दुष्चक्र में फंस जायेंगे।सांसद शेजवलकर ने आगे कहा है कि सरकार से अपेक्षा है कि इन गरीब किसानों की सहायता के लिये तत्काल

ओमिक्रॉन से निपटने नागरिक उड्डयन विभाग की पूरी तैयारी–श्री सिंधिया,मध्यप्रदेश में बढ़ाएंगे ड्रोन आधारित परियोजनाएं

Image
ग्वालियर।ग्वालियर आए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आश्वस्त किया कि नागरिक उड्डयन विभाग ने COVID-19 के नए रूप ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारी कर ली है। कार्यकर्ताओं के पारिवारिक आयोजनों में सम्मिलित होने एक दिन के दौरे पर मंगलवार को ग्वालियर आए केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर संवाद माध्यमों से चर्चा करते हुए बताया कि ड्रोन तकनीक को मध्यप्रदेश में आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही काम प्रारंभ किए जाएंगे।  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को ट्रांजिट दौरे पर ग्वालियर पहुंचे।केंद्रीय मंत्री का राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमान तल पर हर बार की तरह भावपूर्ण स्वागत किया गया।विमानतल पर संवाद माध्यमों से चर्चा करते हुए सिंधिया ने ग्वालियर औऱ मध्यप्रदेश की प्रगति के लिए सदा सक्रिय रहने का संकल्प जताया।  जल्द ही प्रदेश में ड्रोन संबंधी परिजनाओं को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने प्रदेश व ग्वालियर में उड़ानों की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा

सिमरोल के सेंडल पंचायत का मामला-आंगनवाड़ी का छज्जा गिरा, खाना खा रहे तीन बच्चे घायल,संचालक, महिला एवं बाल विकास तथा कलेक्टर इंदौर एक माह में दें जवाब

Image
इंदौर। जिले के डाॅ. अम्बेडकर नगर (महू) सिमरोल स्थित सेंडल पंचायत की आंगनवाड़ी में सोमवार को खाना खा रहे मासूम बच्चों पर छत का छज्जा गिर गया। इसमें रोशनी (6 वर्ष), संतोष (4 वर्ष) और कार्तिक (2 वर्ष) घायल हो गये। इनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सिमरोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल आफिसर डाॅ. शादाब खान ने बताया एक वर्ष पहले ही आंगनवाड़ी का पंचनामा बनाया और जर्जर भवन से अन्य जगह शिफ्ट करने को कहा था। इसके बाद भी आंगनवाड़ी संचालित हो रही थी। कार्यकर्ता शारदा परमार ने बताया 94 बच्चे रजिस्टर्ड हैं। सोमवार को 25 बच्चे आये थे। इस मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने संचालक, महिला व बाल विकास विभाग, भोपाल सहित कलेक्टर एवं जिला महिला व बाल विकास अधिकारी, इंदौर से एक माह में जवाब मांगा है। आयोग अध्यक्ष ने इन अधिकारियों से प्रतिवेदन के साथ बच्चों को आई चोटों का विवरण मय इन्ज्युरी रिपोर्ट या इलाज की पर्ची, भवन की स्थिति की लोक निर्माण विभाग से जांच कराकर रिपोर्ट संलग्न कर भेजने के निर्देश देने के अलावा यह भी पूछा है कि इन बच्चों को कोई मुआवजा दि

प्रधानमंत्री तीन दिसंबर को ‘इनफिनिटी-फोरम’ का उद्घाटन करेंगे फोरम ‘बियॉन्ड’ विषय पर ध्यान केंद्रित करेगा; ‘फिन-टेक बियॉन्ड बाऊंड्रीज’, ‘फिन-टेक बियॉन्ड फाइनेन्स’ और ‘फिन-टेक बियॉन्ड नेक्सट’ जैसे उप-विषय शामिल होंगे

Image
       प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तीन दिसंबर, 2021 को सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इनफिनिटी फोरम का उद्घाटन करेंगे। इनफिनिटी फोरम, फिन-टेक पर एक विचारशील नेतृत्वकारी मंच है। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) द्वारा किया जा रहा है। आयोजन में गिफ्ट-सिटी (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी) और ब्लूमबर्ग सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम तीन और चार दिसंबर, 2021 को होगा। फोरम के पहले आयोजन में इंडोनीशिया, दक्षिण अफ्रीका और यूके साझीदार देश हैं। इनफिनिटी-फोरम के जरिये नीति, व्यापार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व की जानी-मानी प्रतिभायें एक साथ आयेंगी तथा इस बात पर गहन विमर्श करेंगी कि कैसे प्रौद्योगिकी और नवाचार को फिन-टेक उद्योग में इस्तेमाल किया जा सकता है, ताकि समावेशी विकास हो तथा बड़े पैमाने पर सबकी सेवा हो। फोरम का एजेंडा  ‘ बियॉन्ड ’  (सर्वोच्च) विषय पर केंद्रित है। इसमें विभिन्न उप-विषय शामिल हैं, जैसे  ‘ फिन-टेक बियॉन्ड बाऊंड्रीज, ’ (वित्त-प्रौद्योगिकी सर्वोच्च सीमा तक), जिसके तहत सरकारें और