38 नम्बर कार्यालय पर जरूरत मदों को वितरित किए आर्थिक सहायता के चैक,गरीब व जरूरतमंद की दीपावली भी अच्छी मने - ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर
ग्वालियर । गरीब व जरूरत मंद की भी दीपावली अच्छी मने, वह भी अपनी पसंद के कपडे पहन सकें व जरूरत का सामान ले सकें इसलिए आज दीपावली से पहले जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चैक वितरण किये जा रहे हैं। इस आशय के विचार प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यहाँ रेसकोर्स रोड़ ग्वालियर स्थित अपने स्थानीय कार्यालय पर चैक वितरण करते समय व्यक्त किए। उन्होंने इस अवसर पर स्वेच्छानुदान से 94 जरूरमंदों को आर्थिक सहायता के चैक सौंपे।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब व असहायों की हितैषी सरकार है। वह सभी के हितों का ध्यान रखती है। सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को एक रूपये किलो अनाज दिया जा रहा है। नि:शुल्क इलाज मिले इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। इसके साथ ही पट्टे देने का कार्य भी प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दिलाई जा रही है।
श्री तोमर ने कहा कि आमजन की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। हर पात्र हितग्राही को समय पर शासन की योजनाओं का लाभ मिले हमारा यही प्रयास रहता है।
इसके साथ साथ ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बहोड़ापुर मेंटल हॉस्पिटल की निर्माणाधीन सड़क पर चल रहे डिवाइडर, चेम्बर के कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया और सम्बंधित ठेकेदार और अधिकारियों को कार्य अच्छी गुणवत्ता से पूर्ण हो यह निर्देश दिया ततपश्चात ऊर्जा मंत्री श्री तोमर जनकताल पर मध्यप्रदेश विधुत मण्डल पेंशनर्स एसोसिएशन के स्नेह सम्मेलन में शामिल हुए और उनका फूल माला पहना कर स्वागत किया और सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को विस्वास दिलाता हूं कि जितना मुझसे होगा उतना करूँगा और ऊर्जा मंत्री श्री तोमर विधुत कर्मियो को दण्डवत प्रणाम किया।