राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में एकता सप्ताह का आयोजन संग्रहालय ने 31 अक्टूबर से 14 नवंबर, 2021 तक सरदार वल्लभभाई पटेल और भारतीय रेलवे पर प्रदर्शनी लगाई

दिल्ली(मनीष नायक)।राष्ट्रीय रेल संग्रहालय (एनआरएम) 31 अक्टूबर की सुबह10:00 बजे से सरदार वल्लभभाई पटेल और भारतीय रेलवे पर एक प्रदर्शनी लगाकर एकता सप्ताह उत्सव मना रहा है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ND7Q.jpg

सरदार वल्लभभाई पटेल को देश के साथ भारत के राज्यों को एकजुट करने के उनके शानदार प्रयासों के लिए याद किया जाता है। इस "भारत के लौह पुरुष" की प्रेरणादायक जीवन यात्रा देश को एक सूत्र में बांधने वाली भारतीय रेल की लौह पटरियों की निरंतर याद दिलाती है। इसलिए,यह प्रदर्शनी आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में एनआरएम द्वारा लौह पुरूष को एक विनम्र श्रद्धांजलि है। यह प्रदर्शनी 14 नवंबर 2021 तक चलेगी।

इस अवसर के लिए एनआरएम ने जनता को सरदार वल्लभभाई पटेल और भारतीय रेलवे के हमारे राष्ट्र को एक साथ जोड़ने में निरंतर योगदान का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित किया है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा