मुख्यमंत्री श्री चौहान 20 हजार महिला स्व-सहायता समूहों को 250 करोड़ के क्रेडिट लिंकेज की देंगे सौगात


भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक अक्टूबर को शिवपुरी में जन-कल्याण और सुराज अभियान में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में प्रदेश की 20 हजार महिला स्व-सहायता समूहों को लाभान्वित करेंगे। इन समूहों को क्रेडिट लिंकेज के अन्तर्गत ढ़ाई सौ करोड़ रूपये का बैंक ऋण वितरित करेंगे। साथ ही सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति की 2 लाख 27 हजार 687 महिलाओं को 22 करोड़ 77 लाख रुपये का आहार भत्ता और बाढ़ पीड़ितों को 163 करोड़ 28 लाख रूपये राहत राशि के रूप में वितरित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक से राशि का वितरण करेंगे।

कार्यक्रम में लगभग 10 हजार महिला स्व-सहायता समूह सदस्य शामिल होंगी और सभी जिलों में बड़ी संख्या में महिला सदस्य वर्चुअल माध्यमों से भी प्रसारण देखेंगी। उल्लेखनीय है कि विशेष पिछडी जनजातियों के लिये आहार अनुदान योजना शुरू की गई है। इन जनजातियों के परिवार 14 जिलों श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, छिंदवाडा, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में निवास करते हैं। इन परिवारों के खाते में एक हजार रूपये प्रतिमाह मिल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रारंभ से 31 अगस्त 2021 तक की स्थिति में करीब 2 हजार 54 करोड़ रुपये के बैंक ऋण का वितरण कर लगभग 2 लाख 65 हजार स्व-सहायता समूहों को लाभान्वित किया गया है।

कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ सहित अन्य स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

जन-कल्याण और सुराज अभियान में राज्य सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में एक अक्टूबर को महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम शिवपुरी में होगा।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा