Posts

Showing posts from September, 2021

रेलवे के खिलाड़ियों के करियर की सुनिश्चित प्रगति के लिए योजना बनाई जा रही है : श्री अश्विनी वैष्णव

Image
 दिल्ली (मनीष नायक )। केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेलवे के खिलाड़ियों के करियर की सुनिश्चित प्रगति के लिए योजना बनाई जा रही है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को  30  अक्टूबर , 2021  तक रेलवे के खिलाड़ियों के करियर की प्रगति का एक प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिया। श्री अश्विनी वैष्णव ने आज जापान के टोक्यो में आयोजित  XXXII  ओलंपिक  2020   खेलों में भाग लेने वाले भारतीय रेल के  25   पदक विजेता  खिलाड़ियों तथा  6  कोचों को सम्मानित करने के लिए रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) द्वारा आयोजित एक समारोह में टोक्यो ओलंपिक के रेलवे के पदक विजेताओं तथा प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान रेल बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ श्री सुनीत शर्मा तथा रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। रेल मंत्री ने रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के नियमित नकद पुरस्कारों के अतिरिक्त भारतीय रेल के एथलीटों तथा कोचों को विशेष नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने खिलाड़ियों (स्वर्ण- 3  करोड़ ,  रजत- 2  करोड़ ,  कांस्य- 1  करोड़ , 8 वें प्रतिभागियों तक- 35  लाख ,  प्रतिभागी- 7.5  लाख) तथा

भारत में कोविड-19 के कुल टीकाकरण कवरेज ने 88 करोड़ का अहम पड़ाव पार किया बीते चौबीस घंटे में 65.34 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं स्वस्थ होने की वर्तमान दर 97.85 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक पिछले 24 घंटों में 23,529 नए रोगी सामने आए

Image
  दिल्ली (मनीष नायक )।  पिछले 24 घंटों में 65,34,306 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 88 करोड़ (88,34,70,578) के अहम पड़ाव के पार पहुंच गया। इस उपलब्धि को 85,92,824 टीकाकरण सत्रों के जरिये हासिल किया गया है। आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:   स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक  1,03,72,470 दूसरी खुराक 88,82,131 अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक  1,83,52,116 दूसरी खुराक 1,49,71,767 18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक  35,78,56,886 दूसरी खुराक 8,10,29,611 45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक  15,88,81,646 दूसरी खुराक 7,62,14,993 60 वर्ष से अधिक पहली खुराक  10,10,10,623 दूसरी खुराक 5,58,98,335 कुल   88,34,70,578   पिछले 24 घंटों में 28,718 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,30,14,898 हो गई है।  नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 97.85% है।स्वस्थ होने की दर मार्च,2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर है।    केंद्र और राज्यों/क

इंडियन नेवी सेलिंग चैंपियनशिप 1 से 5 अक्टूबर 2021 तक मुंबई में आयोजित की जाएगी

Image
दिल्ली (सूरज शर्मा )।  इंडियन नेवी वॉटरमैनशिप ट्रेनिंग सेंटर (आईएनडब्ल्यूटीसी), 01 से 05 अक्टूबर 2021 तक मुंबई में सबसे बड़ी इंट्रा-नेवी नौका दौड़, 'इंडियन नेवी सेलिंग चैंपियनशिप - 2021' आयोजित करने जा रहा है।   प्रतियोगिता में पश्चिमी नौसेना कमान, पूर्वी नौसेना कमान और दक्षिणी नौसेना कमान के पुरुष और महिला नौसैनिक भाग लेंगे और पांच दिन तक मुंबई बंदरगाह में प्रतिस्पर्धा करेंगे और नेविगेट करने में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। सात अलग-अलग श्रेणियों की नौकाओं में प्रतिस्पर्धा करते हुए, 90 से अधिक प्रतिभागी इस आयोजन में भाग लेंगे। नौकाओं की जे-24 श्रेणियों में, टीम रेसिंग इन एंटरप्राइज और मैच रेसिंग की अवधारणा को प्रतिभागियों में नेतृत्व गुणों को बढ़ाने और उनमें नेतृत्व करने के लिए फिर से प्रस्तुत किया जा रहा है। 5 अक्टूबर, 2021 को, जब सभी दौड़ पूरी हो जाएंगी, तो इस आयोजन के लिए समग्र चैंपियन की घोषणा की जाएगी। 1 अक्टूबर 2021 को आईएनडब्ल्यूटीसी (एमबीआई) से 75 प्रतिभागियों द्वारा एक सेल परेड भी आयोजित की जाएगी। यह भारतीय नौसेना द्वारा भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष (आजादी का अमृत

‘ फिनटेक अपनाने की भारत की 87 प्रतिशत की दर 64 प्रतिशत के वैश्विक औसत के मुकाबले दुनिया में सर्वाधिक‘ : श्री पीयूष गोयल भारत दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल बाजारों में से एक बनने के लिए तैयार : वाणिज्य मंत्री

Image
दिल्ली (सूरज शर्मा )। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग ,   उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत दुनिया में सबसे बड़े डिजिटल बाजारों में से एक बनने के लिए तैयार है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये द्वितीय ग्लोबल फिनटेक फेस्ट- 2021  को संबोधित करते हुए ,   उन्होंने कहा , ‘   फिन टेक अपनाने की भारत की  87  प्रतिशत की दर  64  प्रतिशत के वैश्विक औसत के मुकाबले दुनिया में सर्वाधिक है। ‘ श्री गोयल ने कहा कि , ‘  मई  2021  तक ,  भारत के यूनाईटेड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) में  224  बैंकों की भागीदारी हुई है और  68  बिलियन  डॉ लर से अधिक मूल्य के बराबर के  2.6  बिलियन लेनदेन दर्ज किए गए तथा अगस्त , 2021  में अब तक का सर्वाधिक  3.6  बिलियन से अधिक का लेनदेन दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा , ‘ पिछले वर्ष एईपीएस (आधार सक्षम  भुगतान प्रणाली) का उपयोग करने के जरिये  2  ट्रिलियन से अधिक के लेनदेन प्रोसेस किए गए। ‘ मंत्री ने कहा ,  भारत का फिनटेक उद्योग विशेष रूप से ,  लॉ कडाउन तथा कोविड की दूसरी लहर के दौरान ,  महामारी से लोगों के बचाव के लिए आया और उन्हें

प्रधानमंत्री ने सिपेट (सीआईपीईटी): पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर का उद्घाटन किया,प्रधानमंत्री ने राजस्थान में चार नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला भी रखी, "भारत ने महामारी के दौरान अपनी ताकत व आत्मनिर्भरता बढ़ाने का संकल्प लिया है"

Image
दिल्ली (पूजा भट्ट )।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिपेट (सीआईपीईटी): पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर का उद्घाटन किया। उन्होंने राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री ने 4 नए मेडिकल कॉलेज और सिपेट (सीआईपीईटी) संस्थान के लिए राजस्थान के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद केंद्र सरकार ने राजस्थान के लिए 23 मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए हैं और इनमें से 7 मेडिकल कॉलेज पहले ही शुरू हो चुके हैं। सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 100 वर्षों की सबसे बड़ी महामारी ने दुनिया के स्वास्थ्य क्षेत्र को एक सबक सिखाया है। प्रत्येक देश अपने-अपने तरीके से इस संकट से निपटने की कोशिश कर रहा है। भारत ने इस आपदा में अपनी ताकत व आत्मनिर्भरता बढ़ाने का संकल्प लिया है।       प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि राज्य का एक विषय है। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने देश के हेल्‍थ सेक्‍टर की कमियों का अनुभव किया था और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने उनको दूर करने की निर

उपराष्ट्रपति राजस्थान के चार दिनों के दौरे के बाद वापस लौटे , राजस्थान में सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सीमांत स्थानों का दौरा किया

Image
दिल्ली (पूजा भट्ट )।   उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू अपने चार दिवसीय राजस्थान के दौरे के बाद आज नई दिल्ली लौट आए। श्री नायडू ने राजस्थान के विभिन्न सांस्कृतिक ,  ऐतिहासिक और सीमांत स्थानों का दौरा किया। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों के साथ भी बातचीत की और उन्हें शुष्क भूमि पर खेती के लिए विकसित नई किस्मों के बारे में जानकारी दी गई। श्री नायडू ने अपनी यात्रा की शुरुआत जैसलमेर के प्रसिद्ध तनोट माता मंदिर में जाकर की ,  जहां उन्होंने अपनी पत्नी श्रीमती उषा नायडू के साथ पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने तनोट के विजय स्तंभ पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। जैसलमेर में सीमा के पास प्रसिद्ध लौंगेवाला युद्ध स्थल का दौरा करते हुए ,  श्री नायडू ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान एक निर्णायक लड़ाई में भारतीय सैनिकों द्वारा प्रदर्शित अनुकरणीय साहस और दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की। दूसरे दिन ,  उपराष्ट्रपति ने  ' जैसलमेर युद्ध संग्रहालय '  का दौरा किया और भारतीय सेना के बैटल एक्स डिवीजन (12 रैपिड) के सैनिकों के साथ बातचीत की। उन्होंने कठोर जलवायु परिस्थितियों में राष्ट्र की रक्ष

फैटयुक्त दूध के विक्रय से उत्पादकों की आय में होगी वृद्धि - संभागायुक्त श्री संदीप यादव

Image
  उज्जैन/ उज्जैन दुग्ध संघ के प्रशासक एवं संभागीय आयुक्त श्री संदीप यादव ने कहा कि सहकारी समिति के माध्यम से क्रय किये जा रहे दूध के भाव में 20 रूपये प्रति किलो फैट की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा फैटयुक्त दूध खरीदने से दुग्ध उत्पादकों की आय में वृद्धि होगी। श्री यादव उज्जैन दुग्ध संघ के अध्यक्ष के रूप 40वें वार्षिक अधिवेशन को उज्जैन में वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। 5 माह में 2.75 करोड़ का लाभ संभागीय आयुक्त श्री यादव ने कहा कि विगत वर्ष 2020-21 में 1241 सहकारी समितियों के माध्यम से प्रति-दिन औसतन 1.52 लाख लीटर दूध संकलित किया गया। दुग्ध संघ द्वारा अच्छी मात्रा में दूध संकलित करने के साथ वितरण व्यवस्था को योजनाबद्ध तरीके से सुव्यवस्थित किया गया है। जिसके परिणामस्वरूप अप्रैल से अगस्त 2021 तक मात्र पाँच माह में लगभग 2 करोड़ 75 लाख रूपये लाभ अर्जित किया गया। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक संघ अच्छा वित्तीय लाभ अर्जित कर लेगा। संघ की वित्तीय व्यवस्था सुदृढ़ होने से पहली बार दुग्ध उत्पादकों को लाभांश का वितरण किया जा सकेगा। संभागायुक्त श्री यादव ने बताया कि दुग्ध समितियों द्वारा 6979

तुरतुक फेस्टिवल में बिलाल खत्री की बाग प्रिंट बनी जन-आकर्षण का केन्द्र

Image
  तुरतुक ग्राम/संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 22 से 25 सितंबर 2021 तक तुरतुक फेस्टिवल आयोजित किया गया था। तुरतुक गाँव के भारत में विलय की स्वर्ण जयन्ती के रूप में फेस्टिवल आयोजित किया। इसमें प्रदेश के युवा शिल्पकार मोहम्मद बिलाल खत्री ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। वर्ष 1947 की जंग के बाद तुरतुक ग्राम पाकिस्तान के नियंत्रण में चला गया था। लेकिन 1971 की लड़ाई में भारत द्वारा इसे फिर से हासिल कर लिया गया है। तुरतुक पर फ़तह कर भारत का तिरंगा फहरा दिया गया। 50 साल पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा "आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत तुरतुक फेस्टिवल आयोजित किया गया। तुरतुक के भारत में विलय के 50 साल में यह पहला फेस्टिवल आयोजित किया गया है। प्रदेश के युवा शिल्पकार मोहम्मद बिलाल खत्री बाग प्रिंट के पहले मास्टर शिल्पकार हैं, जिन्हें भारत के आखिरी गाँव तुरतुक में अपनी बाग प्रिंट हस्तशिल्प कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिला। तुरतुक के रहवासी एवं पर्यटकों ने बाग प्रिंट को बहुत पसंद किया है। आर्मी के बड़े अधिकारियों एवं स्थानीय लागों ने शिल्पकार बिलाल के बाग प्रिंट को बहुत ही बारीकी से सम

प्रदेश में कक्षा पहली से पांचवी तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम एक अक्टूबर से

Image
 भोपाल। प्रदेश में कक्षा पहली से पांचवी तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए "बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान (Foundation Literacy & Numeracy)" विषय ऑनलाइन कोर्स श्रृंखला एक अक्टूबर से शुरू की गई है। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में एनसीईआरटी ने शिक्षकों के लिए 12  डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स तैयार किए हैं। यह सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार के दीक्षा एप पर उपलब्ध कराए गए हैं। संबंधित कक्षाओं का अध्यापन कराने वाले शिक्षक अपनी सुविधानुसार समय पर अपने मोबाइल के माध्यम से ही इन कोर्स को पूर्ण कर सकेंगे। कोर्स पूर्ण करने पर शिक्षकों को इस प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी प्राप्त होगा। श्री धनराजू ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, कक्षा तीसरी तक के सभी बच्चों में 'बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान' को वर्ष 2026-27 तक सुनिश्चित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। बच्चों के प्रारंभिक वर्ष उनके जीवन में वृद्धि और विकास के सबसे महत्वपूर्ण वर्ष होते हैं। यह वह समय होता है जब उनके समग्र विकास और सीखने की नींव रखी जाती

खेलों के विकास के लिए नहीं रुकेंगे प्रयास, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिया खेल प्रेम का परिचय

Image
  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खेल प्रेम का परिचय देते हुए प्रदेश में खेलों के विकास के प्रयास निरंतर करने का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंगलवार को विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बातचीत में अपने संकल्प की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2005 के बाद खेल बजट में कई गुना वृद्धि की गई है। विभिन्न खेलों के विकास के लिए खेल अकादमियों के गठन, खिलाड़ियों को भोजन और पोषण आहार की सुविधा, अच्छे खेल मैदान उपलब्ध करवाकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं के लिए उन्हें तैयार किया गया। इसका ही यह परिणाम है कि आज टोक्यो ओलिंपिक में मध्य प्रदेश महिला हॉकी अकादमी से प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में प्रतिनिधित्व किया। यह टीम भले कोई पदक अर्जित न कर सकी हो, लेकिन विश्व में चौथे क्रम पर आकर अपनी श्रेष्ठता का प्रमाण प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भारतीय ओलंपिक संघ, मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ और हॉकी इंडिया के पदाधिकारियों के साथ चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश में विश्व स्तरीय खेल स्टेडियम का निर्माण भी शीघ्र किया जाएगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान 20 हजार महिला स्व-सहायता समूहों को 250 करोड़ के क्रेडिट लिंकेज की देंगे सौगात

Image
भोपाल।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक अक्टूबर को शिवपुरी में जन-कल्याण और सुराज अभियान में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में प्रदेश की 20 हजार महिला स्व-सहायता समूहों को लाभान्वित करेंगे। इन समूहों को क्रेडिट लिंकेज के अन्तर्गत ढ़ाई सौ करोड़ रूपये का बैंक ऋण वितरित करेंगे। साथ ही सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति की 2 लाख 27 हजार 687 महिलाओं को 22 करोड़ 77 लाख रुपये का आहार भत्ता और बाढ़ पीड़ितों को 163 करोड़ 28 लाख रूपये राहत राशि के रूप में वितरित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक से राशि का वितरण करेंगे। कार्यक्रम में लगभग 10 हजार महिला स्व-सहायता समूह सदस्य शामिल होंगी और सभी जिलों में बड़ी संख्या में महिला सदस्य वर्चुअल माध्यमों से भी प्रसारण देखेंगी। उल्लेखनीय है कि विशेष पिछडी जनजातियों के लिये आहार अनुदान योजना शुरू की गई है। इन जनजातियों के परिवार 14 जिलों श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, छिंदवाडा, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में निवास करते हैं। इन परिवारों के खाते में एक हजार रूपये प्रतिमाह मिल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि

डेंगू पर नियंत्रण के लिए जलाशयों और पार्कों व चौराहों पर लगे फब्बारों के टैंकों में डालीं लार्वा भक्षी गम्बूसिया मछलियाँ

Image
  ग्वालियर / ग्वालियर शहर में डेंगू एवं मच्छर जनित अन्य बीमारियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जल भराव वाले क्षेत्रों में मच्छर लार्वा भक्षी गम्बूसिया मछलियाँ डाली जा रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को शहर के महाराज बाड़ा, फूलबाग चौराहा व झलकारी बाई पार्क में लगे फब्बारों के टैंक में गम्बूसिया मछलीं डाली गईं।  शहर के चौराहों व पार्कों में लगे फब्बारों के साथ-साथ गम्बूसिया मछलियों को बैजाताल , सागरताल , जनकताल आदि जल भराव वाले स्थानों पर भी डालकर शहर में मच्छर व डेंगू – मलेरिया नियंत्रण की दिशा में मलेरिया विभाग , स्वास्थ्य विभाग व एम्बेड परियोजना की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं । इसके अलावा वार्ड स्तर पर समितियाँ बनाकर लार्वा सर्वे , लार्वा विनिष्टीकरण , स्प्रे व लोगों को समझाईश देने का कार्य भी नगर निगम , स्वास्थ्य विभाग ,  मलेरिया विभाग व एम्बेड टीम के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा हैं |   मलेरिया विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्बूसिया मछली एक विशेष प्रजाति की मछली है,