स्ट्रीट लाइट से जुड़ी समस्याओं का एक सप्ताह में करें निराकरण - स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह


ग्वालियर/  ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना के तहत 52000 एलईडी लाइटों को अत्याधुनिक स्मार्ट एलईडी से रिप्लेस करने का कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना में ग्वालियर स्मार्ट सिटी, नगर निगम तथा विद्युत विभाग द्वारा समन्यवय स्थापित कर एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना के काम को किया जा रहा है। हाल ही में स्ट्रीट लाइट से जुड़ी कुछ समस्याएँ सामने आने पर आज मंगलवार को ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने ग्वालियर नगर निगम, विद्युत विभाग, स्मार्ट सिटी तथा ईईएसएल एजेन्सी के सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ चर्चा कर संधारण के कार्य को तेज गति से करने के लिये दिशा निर्देश दिये। चर्चा के दौरान स्मार्ट सिटी से कार्यपालन यंत्री श्री अंकित शर्मा,  उपयंत्री श्री विशाल गर्ग, नगर निगम के विद्युत विभाग से देवी सिंह राठौर, राम बाबू दिनकर, ईईसल से गौरव छाबरा सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। श्रीमती सिंह द्वारा सभी विभागों को समन्यवय़ के साथ अगले सात दिनों में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त कर सुचारू करने के लिये निर्देशित किया गया।

श्रीमती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्ट्रीट लाइट परियोजना में नगर निगम व विद्युत विभाग के साथ मिलकर ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा स्मार्ट एलईडी लाइट परियोजना का कार्य प्रगतिरत है। कुछ क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट को लेकर जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनके आधार पर ज़ोन क्रमांक 1 से 7 के संधारण कार्य अगले एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिये गए हैं। इसके लिए नगर निगम, विद्युत विभाग तथा ग्वालियर स्मार्ट सिटी की टीम ईईएसएल एजेन्सी के साथ तय कार्ययोजना के तहत युद्धस्तर पर कार्य करेगी।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा